Posts

Showing posts with the label विभूतिपुर

एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 किया गया वितरण

Image
  एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 किया गया वितरण जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      अनुसूचित जाति के किसानों के बीच किया गया बीज वितरण  विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन, 2021)। विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर, महिषी, चांदसुरारी एवं सलखन्नी गांव में नाबार्ड संपोषित आकांक्षा शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा अन्य एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 05 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 वितरण किया गया। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र पूसा की ओर से विकसित उन्नत किस्म की धान बीज उपलब्ध कराया गया है। जिले में नाबार्ड द्वारा संपोषित चार किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों के उत्थान एवं उनकी आय दोगुना करने हेतु उन्नत धान की उत्पादकता बढ़ाने हेतु बीज वितरण की गई है। डीएसपीके के सचिव महेश कुमार ने एफपीओ के शेयर धारक बढ़ाने पर बल देते हुए सभी एफपीओ को अपने-अपने उत्पादक वस्तु का ट्रेडमार्क एवं एफएसएसएआई पंजीयन लेने

पारिवारिक विवाद एवं आपसी कलह के कारण पति ने पत्नी को गला दबाकर की हत्या

Image
पारिवारिक विवाद एवं आपसी कलह के कारण पति ने पत्नी को गला दबाकर की हत्या जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                  पति ने किया आपसी विवाद में पत्नी की हत्या  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुन,2021 )।  समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत बाजितपुर बम्बईया मे  वर्षो से चले आ रहे परिवारिक कलह से प्रताड़ित पत्नी को पति ने गुरुवार की देर रात पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दिया। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार साहनी की पत्नी मीरा देवी के रूप में किया गया। इस घटना की जानकारी गाँव मे आग की तरह कानों कान हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद एवं आपसी कलह तथा वर्षों से पति के प्रताड़ना से पीड़ित महिला अपने रिश्तेदार, मायके में ही अधिकांश रहती थी। इसी क्रम में महिला ने दो लड़की को भी जन्म दिया। लेकिन विबाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा था। विवाद काफी गहरा हो गया था। जब  बृहस्पतिवार की देर रात इतना चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया की आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दिया। एवं लाश छुपाने का प्रयास

विभूतिपुर बलात्कार कांड के तमाम आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित सजा दिलाये पुलिस :- ऐपवा

Image
  विभूतिपुर बलात्कार कांड के तमाम आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित सजा दिलाये पुलिस :- ऐपवा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  लॉकडाउन ब्लात्कार- यौन अत्याचार को छुपाने के लिए नहीं लगा है- बंदना सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई 2021 )।  विभूतिपुर कथित गैंगरेप कांड में पुलिस की भूमिका से नाराज महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला स्थित अपने आवास पर व्यान लेने पहुंचे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड में महिला के शरीर के सभी कपड़े का अलग मिलना, पूर्णरूपेण नग्न पोल में बांधा हुआ मिलना फिर महिला के अंदरुनी अंग पर नोंचने एवं चोट के निशान, पीड़िता, परिजन एवं ग्रामीणों के व्यान आदि में गैंगरेप किये जाने की मीडिया रिपोर्ट के बाद किस दबाव में पीड़िता से व्यान बदलवाने की कोशिश की जा रही है, इसकी जांच स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढ़िल्लो से करने, तत्काल घटना का उद्भेदन करने, आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की मांग ऐपवा नेत्री ने

विभूतिपुर मे पियक्कड़ पति ने पत्नी को मारी गोली, पत्नी की इलाज के दरमियान हुई मौत

Image
  विभूतिपुर मे पियक्कड़ पति ने पत्नी को मारी गोली, पत्नी की इलाज के दरमियान  हुई  मौत   जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 06 निवासी घूरन महतो के पुत्र शंकर महतो ने अपनी पत्नी ममता देवी को सोमवार की रात्रि करीब 10:00 बजे गोली मार दी। जिसका इलाज के दौरान मंगलवार के शाम करीब 7:00 बजे मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार,हत्यारा पति शंकर महतो सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के पीछे सब्जी मंडी में आढ़त खोले हुए है। जो नशा भी खूब करता था। जिसको लेकर पति- पत्नी के बीच अंदरूनी मामले में बराबर झड़प होती थी। थोड़ा भी झड़प होने पर गोली मारने की धमकी देता था। जो अंदरूनी मामले में सोमवार के रात करीब 10:00 बजे पत्नी को ही गोली मार दी। उसके बाद आनन-फानन में उसे कई निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक देख कर नजदीकी कोई चिकित्सक ने उसे भर्ती नहीं लिया।  तो आनन-फानन में चुपके से दरभंगा निजी अस्पताल में ले जाया गया

पति ने पत्नी को कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर पहुंचा थाना हत्यारे को पुलिस ने लिया हिरासत में

Image
  पति ने पत्नी को कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर पहुंचा थाना हत्यारे को पुलिस ने लिया हिरासत में  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद  हत्या कर देने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अप्रैल, 2021 ) ।समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर बंबइया पंचायत के वार्ड 16 में पति ने पत्नी को कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी स्वंय पहुंचा थाने में।  हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल महतो व उसकी पत्नी उषा देवी  में आपसी विवाद को लेकर पति अनिल महतो ने आवेश में आकर पत्नी पर कुदाल से हमला कर दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति सीधे विभूतिपुर थाना पहुंच गया। लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। मृत महिला के 10 वर्षीय पुत्र ने बताया कि पापा मम्मी को कुदाल से काटकर भाग गए। बता दें कि आरोपी अनिल महतो पैर से विकलांग भी हैं। वही परिवार का

पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को किया गया शिकायत

Image
  पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को किया गया शिकायत जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमंडलीय चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मार्च, 2021 ) । पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को किया गया शिकायत । बताते हैं कि वेद प्रकाश झा पिता स्वर्गीय अरुणी झा ग्राम जगन्नाथपुर वार्ड नंबर 07 पोस्ट महमदपुर सकरा थाना अंचल विभूतिपुर जिला समस्तीपुर के स्थाई निवासी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूतिपुर को पंचायत रोजगार सेवक के अन्याय से त्रस्त होकर आवेदन देते हुए गुहार लगाते हुए कहा है कि मैं बेहद गरीब परिवार से हूं मैं किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं मेरे पास इतनी जमीन भी नहीं है । जिससे खेती करके मेरा परिवार चल सके । मैं बाहर काम करता हूं, मेरे पास एक 14 धुर जमीन की एक टुकड़ी है, जो वार्ड नंबर आठ में पड़ता है । जिसमें पेड़ लगाए हुए हैं । जिस जमीन में लगभग आधा हिस्सा में से मनरेगा के तहत मिट्टी काट लिया गया है, जिससे कि 5 फीट गड्ढा हो गया है और 05 फीट चौड़ा