पति ने पत्नी को कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर पहुंचा थाना हत्यारे को पुलिस ने लिया हिरासत में

 पति ने पत्नी को कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर पहुंचा थाना हत्यारे को पुलिस ने लिया हिरासत में 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद 

हत्या कर देने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अप्रैल, 2021 ) ।समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर बंबइया पंचायत के वार्ड 16 में पति ने पत्नी को कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी स्वंय पहुंचा थाने में।  हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल महतो व उसकी पत्नी उषा देवी  में आपसी विवाद को लेकर पति अनिल महतो ने आवेश में आकर पत्नी पर कुदाल से हमला कर दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति सीधे विभूतिपुर थाना पहुंच गया। लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी।

मृत महिला के 10 वर्षीय पुत्र ने बताया कि पापा मम्मी को कुदाल से काटकर भाग गए। बता दें कि आरोपी अनिल महतो पैर से विकलांग भी हैं। वही परिवार का भरण पोषण महिला मजदूरी कर चला रही थी। परिवार में पति पत्नी के अलावा चार छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाना हत्यारा अनिल महतो को गिरफ्त में ले लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments