Posts

Showing posts with the label पुरी

अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने पुरी बीच पर रेत कला की मूर्ति बनाकर दीपावली के अवसर पर सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं

Image
  अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने पुरी बीच पर रेत कला की मूर्ति बनाकर दीपावली के अवसर पर सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट पुरी बीच पर बनाई गई रेत की कलाकृति से मॉं काली की प्रतिमा पुरी,उड़ीसा (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय से संतोष कुमार मिश्रा समाचार ०४ नवंबर, २०२१) । अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने पुरी बीच पर रेत कला की मूर्ति बनाकर दीपावली के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।  बताया जाता हैं कि अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार   श्री मानस साहू ने पुरी लाइट हाउस के पास पुरी समुद्र तट पर देवी काली की एक मूर्ति रेत की मूर्ति बनाई है। और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं और अपील की है कि इस वर्ष कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए जागरूकता का संदेश फैलाएं। उन्होंने सभी से मोमबत्तियां जलाकर दीवाली मनाने का अनुरोध किया। श्रीमानस साहू को 15 फीट चौड़ी रेत की मूर्ति बनाने में लगभग 07 घंटे का समय लगा। मूर्तिकला में एक महत्वपूर्ण संदेश उकेरा ग

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की कलाकृति

Image
  राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की कलाकृति  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिश्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर इस मूर्तिकला के लिए 20 किलो लोहे का उपयोग करते हुए रेत कला की स्थापना की।   पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय से संतोष कुमार मिश्रा संवाददाता समाचार ३१ अक्टूबर,२०२१)। राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि। अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार और पद्म श्री पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर इस मूर्तिकला के लिए 20 किलो लोहे का उपयोग करते हुए रेत कला की स्थापना की। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

पुरी बीच पर "गुड लक" संदेश के साथ भारत बनाम पाक आईसीसी टी 20 विश्व कप मैच पर सुदर्शन पटनायक की रेत कला

Image
  पुरी बीच पर "गुड लक" संदेश के साथ भारत बनाम पाक आईसीसी टी 20 विश्व कप मैच पर सुदर्शन पटनायक की रेत कला जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा विश्व कप मैच पर सुदर्शन पटनायक की रेत कला पुरी बीच पर "गुड लक" संदेश पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय से संतोष कुमार मिश्रा रिपोर्टर समाचार २५ अक्टूबर, २०२१)। अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार और पद्मश्री पुरस्कार विजेता श्रीमान भारत के ओड़िशा में पुरी बीच पर "गुड लक" संदेश के साथ भारत बनाम पाक आईसीसी टी 20 विश्व कप मैच पर सुदर्शन पटनायक रेत की कला। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । Sudarshan Patnaik Sand art on Ind vs Pak ICC T20 World Cup match with message "Good luck" at Puri Beach in Odisha ,india. Jankranti office Report by Buero chief Bishwaranjan Mishra Sand Art World Cup match with message "Good luck" at Puri Beach in Odisha ,india. Puri,Odisha ( Jankranti

कोविद टीकाकरण के निशान को 100 करोड़ पार करने का जश्न पुरी के कोणार्क सूर्य मंदिर प्रकाश में नहाया

Image
  कोविद टीकाकरण के निशान को 100 करोड़ पार करने का जश्न पुरी के कोणार्क सूर्य मंदिर प्रकाश में नहाया जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा          तिरंगे में चमकता पुरी कोणार्क सूर्य मंदिर पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय से  बिस्वरंजन मिश्रा समाचार २२ अक्टूबर, २०२१) । पुरी के प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर तिरंगे में चमकता है। भारत को एक अरब (100 करोड़) कोविद टीकाकरण के निशान को पार करने का जश्न मनाने के लिए, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अपने 100 विरासत स्मारकों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में जलाया। यह है टीकाकरण मिशन में योगदान देने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

भारत ने सैंड आर्ट बनाकर कोविड का 100 करोड़ रुपये का टीकाकरण पूरा करने पर प्रधानमंत्री को दी बधाई दी

Image
  भारत ने सैंड आर्ट बनाकर कोविड का 100 करोड़ रुपये का टीकाकरण पूरा करने पर प्रधानमंत्री को दी बधाई दी जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट बालू कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण के पूरा होने पर प्रधानमंत्री और संपूर्ण भारतीय जनता को दी बधाई पुरी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय संतोष कुमार मिश्रा समाचार २१ अक्टूबर, २०२१) । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बालू कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण के पूरा होने पर प्रधानमंत्री और संपूर्ण भारतीय जनता को बधाई दी है।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

दादा बाटी में कल देर रात एक जैन महिला की गोली मारकर अपराधियों ने कर दी हत्या

Image
  दादा बाटी में कल देर रात एक जैन महिला की गोली मारकर अपराधियों ने कर दी हत्या जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट कटक एसीबी में अपराधियों की गोली लगने से मृत महिला का शव पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय संतोष कुमार मिश्रा समाचार 20 अक्टूबर, 2021) । दादा बाटी में कल देर रात एक जैन महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । घटना रिपोर्ट के अनुसार बीती देर रात कुम्बरपाड़ा थाना क्षेत्र के आईटीआई चौक स्थित जितेंद्र साहू के घर बीजू बेहरा नाम का एक जैन असामाजिक युवक आया और उसके घर का दरवाजा खटखटाया और गोलीबारी शुरू कर दी । जिससे जितेंद्र के शरीर में लगी गोली से वह घायल हो गया वहीं बचाने को पहुंची जितेंद्र की पत्नी सुषमा साहू को कुल्हे के पास गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की खबर सुनते ही कुंवरपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सुषमा को कटक एससीबी में शिफ्ट कर दिया। जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्

कोविड महामारी को देखते हुए मंदिर प्रशासन को हर रविवार को जगन्नाथ मंदिर को पूरी तरीक़े से किया जा रहा सैनिटाइज

Image
  कोविड महामारी को देखते हुए मंदिर प्रशासन को हर रविवार को जगन्नाथ मंदिर को पूरी तरीक़े से किया जा रहा सैनिटाइज जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट मंदिर प्रशासन के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक रविवार और विशेष छुट्टियों पर मंदिर को बंद करने का लिया गया निर्णय पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिश्वरंजन मिश्रा समाचार 18 अक्टूबर, 2021) । आज मंदिर में भक्तों के दर्शन बंद हैं। श्री मंदिर प्रशासन द्वारा कोविड महामारी के मद्देनज़र प्रत्येक रविवार को श्री मंदिर को नियमित रूप से पूर्ण करने और सैनिटाइज करने के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक रविवार और विशेष छुट्टियों पर मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है। कल के पुन: दर्शन से पहले मंदिर के भीतरी और बाहरी इलाकों को आज सेनेटाइज कर दिया गया है। पुरी अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मी मंदिर के बैसीपहाच सहित जूता स्टैंड और बैरिकेड्स से शुरू करके इलाके की सफाई कर रहे हैं। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा

श्री मंदिरा सुंदर राधा दामोदर बेशा और बाला धूप आरामभा

Image
  श्री मंदिरा सुंदर राधा दामोदर बेशा और बाला धूप आरामभा जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट                                          "राधा दामोदर बेशा" पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय संतोष कुमार मिश्रा समाचार 17 अक्टूबर,2021) । आज "अश्विना शुक्ल एकादशी" के पावन अवसर पर या "अश्विना" मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन, सुंदर और पवित्र "राधा दामोदर बेशा" श्री मंदिर में "बाला धूप" की रस्मों के साथ शुरू होता है। यह "बेशा" हर साल "अश्विना शुक्ल एकादशी" से "कार्तिका शुक्ल दशमी" तक एक महीने तक मनाया जाता है। जैसा कि "पद्म पुराण" द्वारा परिभाषित किया गया है, भगवान विष्णु को "कार्तिका" के महीने में "दामोदर" के रूप में पूजा जाता है और "स्कंद पुराण" के अनुसार यह इस महीने को पवित्र महीना दर्शाता है। "राधा और दामोदर" की एक साथ पूजा को विशेष रूप से "पुरुषोत्तम क्षेत्र" में प्रमुखता से मान्यता प्राप्त है। इस दिन

मुख्यमंत्री के सचिव वी के पांडियन ने पुरी स्टेडियम परियोजना स्थल का दौरा किया

Image
  मुख्यमंत्री के सचिव वी के पांडियन ने पुरी स्टेडियम परियोजना स्थल का दौरा किया जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट परियोजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के दिऐ निर्देश पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा न्यूज़ १३ अक्टूबर, 2021 ) । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के सचिव वीके पांडियन ने आज पुरी स्टेडियम परियोजना स्थल का दौरा किया और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि पुरी को सभी उपयुक्त सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय विरासत शहर बनाया जाए। उन्होंने पुरी जिले में खेलों के विकास पर चर्चा की। पुरी शहर में अखाड़ों की एक मजबूत संस्कृति है और कुश्ती, भारोत्तोलन, शरीर सौष्ठव, योग, जिमनास्टिक, मुक्केबाजी इत्यादि जैसे खेलों के विकास के लिए बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से खेल विकास के लिए अखाड़ों का समर्थन करने का पता लगा

ओडिशा में सीशेल के साथ मां दुर्गा की स्थापना पर सुदर्शन पटनायक की रेत कला

Image
  ओडिशा में सीशेल के साथ मां दुर्गा की स्थापना पर सुदर्शन पटनायक की रेत कला जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट    मां दुर्गा की स्थापना सुर्दशन पटनायक की रेत कला  पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय।संतोष कुमार मिश्रा संवाददाता समाचार १३ अक्टूबर,२०२१)। दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं 🙏  महाअष्टमी के पावन अवसर पर पुरी समुद्र तट ओडिशा में सीशेल के साथ मां दुर्गा की स्थापना पर सुदर्शन पटनायक रेत कला। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य ब्यूरो बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। Sudarshan Patnaik Sand Art on Maa Durga installation with Seashells at Puri beach Odisha. Jankranti office Report State Beuro chief Bishwaranjan mishra. Sudarshan Patnaik Sand Art on Maa Durga installation with Seashells at Puri beach Odisha. Puri,Odisha ( Jankranti hindi news bulletin Office Reporter by Santosh kumar Mishra news 13 October, 2021)!. Happy Durga Puja 🙏   On the auspicious occasion