Posts

Showing posts with the label आरटीपीएस काउंटर धांधली

अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में

Image
  अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में  जाति,आय, आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर 100/- की किया जा रहा खुलेआम अवैध वसूली जनक्रान्ति कार्यालय ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में चलाया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए खुलेआम धांधली बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । ग्रामीणों का कहना है कि दलालों के सरंक्षण में काउंटर चलाया जा रहा है । दूर दराज से आऐ हुऐ महिलाऐं या पुरुष दिन भर लाइन  में लगे रहते हैं । लेकिन लाइन में लगे रहने के बावजूद यहां पर काम नहीं हो रहा है । यहां कार्यरत दलाल लोगों से खूलेआम ₹100 एक आवासीय, जाति या आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए मांग करते है । अवैधानिक राशि दिऐ जाने के बाद तुरंत ही आवेदक का प्रमाणपत्र के लिए आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है । अन्यथा दौड़ लगाने पर मजबूर क

आरटीपीएस केंद्र पर हो रहा खूलेआम धांधली दलालों के चंगुल में चलाया जा रहा आरटीपीएस काउंटर

Image
  आरटीपीएस केंद्र पर हो रहा खूलेआम धांधली दलालों के चंगुल में चलाया जा रहा आरटीपीएस काउंटर  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट         आरटीपीएस काउंटर पर लाईन में घंटों से खड़े लोग  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड स्थित आरटीपीएस केंद्र पर हो रहा खूलेआम धांधली, दलालों के चंगुल में चलाया जा रहा आरटीपीएस काउंटर । बताया जाता हैं कि अलौली प्रखंड में स्थित आरटीपीएस केंद्र में खुलेआम धांधली हो रहा है । क्योंकि सुबह से गरीब लोग जाति, आवासीय,आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए लाइन में लगते हैं । लेकिन उन लोगों को समय पर काम नहीं हो पाता है । क्योंकि वहां पर दलाल बैठे हुए रहते हैं । काउंटर कर्मी पहले दलाल का काम करते हैं,उसके बाद गरीब आम पब्लिक का जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए नंबर में लगाया जाता है लेकिन जबतक लोगों का नम्बर आता है तब तक समयावधि पुरा हो जाता है । सुबह से लेकर शाम तक लोग लाईन में लगे रहते है लेकिन नहीं बन पाता है इनलोगों का प्रमाणपत्र । जिससे दूर दराज के क्षेत्रों से आऐ ग