आरटीपीएस केंद्र पर हो रहा खूलेआम धांधली दलालों के चंगुल में चलाया जा रहा आरटीपीएस काउंटर
आरटीपीएस केंद्र पर हो रहा खूलेआम धांधली दलालों के चंगुल में चलाया जा रहा आरटीपीएस काउंटर
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
आरटीपीएस काउंटर पर लाईन में घंटों से खड़े लोग
खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड स्थित आरटीपीएस केंद्र पर हो रहा खूलेआम धांधली, दलालों के चंगुल में चलाया जा रहा आरटीपीएस काउंटर । बताया जाता हैं कि अलौली प्रखंड में स्थित आरटीपीएस केंद्र में खुलेआम धांधली हो रहा है । क्योंकि सुबह से गरीब लोग जाति, आवासीय,आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए लाइन में लगते हैं । लेकिन उन लोगों को समय पर काम नहीं हो पाता है ।
क्योंकि वहां पर दलाल बैठे हुए रहते हैं । काउंटर कर्मी पहले दलाल का काम करते हैं,उसके बाद गरीब आम पब्लिक का जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए नंबर में लगाया जाता है लेकिन जबतक लोगों का नम्बर आता है तब तक समयावधि पुरा हो जाता है । सुबह से लेकर शाम तक लोग लाईन में लगे रहते है लेकिन नहीं बन पाता है इनलोगों का प्रमाणपत्र । जिससे दूर दराज के क्षेत्रों से आऐ ग्रामीण महिलाएं व पुरुषों को अत्यधिक कठिनाइयां उत्पन्न हो जाता हैं ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक /सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments