Posts

Showing posts with the label #गुमशुदा की तलाश

बेलसण्डी गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब परिजन हो रहे परेशान

Image
  बेलसण्डी गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब परिजन हो रहे परेशान जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट मेला देखने गए 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब (फाईल फोटो) समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर,2022) । मेला देखने गए नवयुवक हुआ गायब। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड के बेलसण्डी निवासी 16 वर्षीय नवयुवक जिसका नाम विकास कुमार उर्फ़ भुल्ला पिता भुजंगी यादव बताया जा रहा हैं । जो विगत 04 अक्टूबर 22 को अपने गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला । लेकिन आज तक अपने घर वापस नहीं आया हैं।  उनके घर वाले दो दिनों से खोजबीन कर थक हार कर प्रेस से गुहार लगाते हुऐ  कहा है की भुल्ला जो मंदबुद्धि का लड़का है मेला देखने गया था लेकिन उसी दिन से लापता हैं । जिन बंधु को मिले मोबाइल नम्बर 9065441939 पर सूचना दे सकते हैं उस व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रस

आवश्यक सूचना.. 55 वर्षीय वृद्धा हुई लापता, परिवार जनों ने दिया गुमशुदगी का थाने में आवेदन

Image
  आवश्यक सूचना..                                                        55 वर्षीय वृद्धा हुई लापता, परिवार जनों ने दिया गुमशुदगी का थाने में आवेदन   जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                 लापता वृद्धा विमल देवी की फाईल फोटो मंसूरचक/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई, 2021)। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की सियाराम पोद्दार ग्राम साहा वार्ड-10 पोस्ट रसीदपुर, थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय निवासी ने मंसूर चक थाने को आवेदन देते हुऐ गुम हुई विमल देवी उम्र 55 वर्ष की तलाश कर बरामद करने की गुहार लगाते हुऐ गुम हुई महिला की पहचान बताते हुए गुहार लगाते हुऐ कहा है की महिला का रंग गोरा, लम्बाई करीब 5" फीट हैं और वो गायब हुऐ दिन को लाल साड़ी,पीला साया बदन में ब्लाउज नहीं एक पैर फाइलेरिया से ग्रसित है । जो ग्राम साहा वार्ड 10 से नंगे पैर करीब 15 दिन पहले करीब तीन बजे से लापता हैं। जिसकी काफी तलाश की गई। लेकिन आजतक नहीं मिली है । परिवार जनों द्वारा तलाश की जा रही हैं । सियाराम पोद्दार ने मोबाइल नं० 8757407057, 9801

घर से खेलने निकले बच्ची का चार दिनों से कोई अतापता नहीं परिजन हो रहे परेशान

Image
  घर से खेलने निकले बच्ची का चार दिनों से कोई अतापता नहीं परिजन हो रहे परेशान चार दिन से खेलने के दरम्यान गायब हुई पांच वर्षीय बच्ची जनक्रान्ति कार्यालय से राकेश यादव की रिपोर्ट बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 ) । बड़े हीं चुलबुली एवं चंचल स्वभाव की बच्ची थी श्रृष्टि। अभी तो उसने दुनियां में कदम हीं रखा था। भला उसकी किसी से क्या दुश्मनी हो। फिर उसे जमीन खा गया या आसमान निगल गया। आखिर क्या हुआ, कहां लापता हो गई नन्ही सी परी श्रृष्टि? कोई उसे खोज कर ला दो.... यह सवाल उस रोते-बिलखते परिजनों का है। जिसके जिगर के टुकड़े नन्ही सी बिटिया श्रृष्टि कुमारी अचानक लापता हो गई। बताते चलें कि चमथा गांव में घर से खेलने निकले लगभग पांच वर्षीय बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल सका है। बच्ची के अचानक लापता होने की लिखित शिकायत परिजनों नें बछवाड़ा थाने में दर्ज कराया है। परिजनों नें बताया कि विगत दिनों उक्त बच्ची अपने ननिहाल चमथा गोप टोल निवासी पृथ्वी राय के यहां आयी थी। जबकि उक्त बच्ची श्रृष्टि कुमारी बुधवार की शाम को अपने ननिहाल से खेलने हेतु घर से निकल

निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

Image
  निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट      नदी में नाव पलटने की खबर पर एकत्रित ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया  बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया । उक्त नाव में 12 से 14 लोग सवार थे । नाव के पलटने पर अधिकांश सवार ने तैरकर बचाई अपनी जान वहीं  03 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।  एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।  बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टी

महानंदा की धारा में डूब कर 15 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को किया बरामद

Image
महानंदा की धारा में डूब कर 15 वर्षीय बच्चे की मौत कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद गंगा से शव को किया बरामद  आजमनगर/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुुुलाई, 2020 ) । आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरनागर पंचायत के बेलबाड़ी चहटपुर गांव के 15 वर्षीय मो संजार आलम महानंदा नदी में नहाने के क्रम में डूब गया।प्रशाशन को मिली सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश के लिए आयी । घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे को मृत अवस्था मेंं  से गंंगा नदी से बरामद किया गया। जिसके बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी। ज्ञात हो कि मृतक मोंं संजार, पिता-मो बुद्धू घर के पास महानंदा की धारा में स्नान कर रहा था।इसी दौरान वह गहरे पानी मे चला गया। मिली जानकारी अनुसार मृत बालक के माता पिता परदेश है और वह नानी के साथ रहता था।घटना की सूचना पर  सालमारी ओपी प्रभारी उमेश कुमार दलबल सहित पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया।उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर

एक अद्धविक्षिप्त पुरुष अपने घर से भटक कर पहुंचा रोषड़ा के गोविन्दपुर चौक हनुमान मंदिर पर लिये हुऐ है आश्रय

Image
एक अद्धविक्षिप्त पुरुष अपने घर से भटक कर पहुंचा रोषड़ा के गोविन्दपुर चौक हनुमान मंदिर पर लिये हुऐ है आश्रय रोषड़ा संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट                अपने घर से भटककर पहुंचे रोषड़ा गोविन्दपुर रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल प्रखंड के गोविन्दपुर चौक के हनुमान मंदिर पर एक व्यक्ति लॉकडाउन के दरम्यान भोजपुर निवासी अद्धविक्षिप्त अपने घर जाने के समय शायद रास्ते से भटक जाने के कारण अपने घर पहुंचने के बजाय अन्यत्र भटकते हुए पहुंच गए हैं  । विगत पांच दिनों से उक्त पुरुष की देखभाल स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है । वताया जाता है की  मानवतावादी लोगों के द्वारा पुछताछ किया गया तो वो सिर्फ अपना नाम पता बता रहा है । कमलेश दूबे पिता रामाशंकर दूबे, गांव दासिया, थाना नावानगर जिला भोजपुर जो अपने घर का पता तो बताया है लेकिन घर कहाँ है पुछें जाने पर बताया जाता है कि मालूम नहीं । स्थानीय लोगों ने प्रेस के माध्यम से भटके हुए पुरुष को घर पहुंचाने की बात की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा छोटू कुमार की रिपोर

"जबरन लड़की उठाने का सिलसिला बदस्तूर जारी": मिथिलेश कुमार

Image
"जबरन लड़की उठाने का सिलसिला बदस्तूर जारी": मिथिलेश कुमार अपहृता नीलम कुमारी (काल्पनिक नाम)(उम्र14) की तस्वीर... समस्तीपुर कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 ) । समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखण्ड के मालती बेदौलिया गाँव स्थित राम सेवक पासवान की चौदह वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी (काल्पनिक नाम) का अपहरण अज्ञात व्यक्तियो ने दिनांक-24 जून 2020 के तकरीबन रात्री के एक बजे कर लिया है। उसके अपहरण में तकरीवन चौदह पन्द्रह मोटर साईकिल अपहर्ता सन्लग्न है जैसा कि लड़की का बड़ा भाई ने बताया है।     अपहर्ता सर्व प्रथम आया और फाटक तोड़कर घर के अन्दर घुस गया .उसके बाद लड़की की माँ को बाहर उठाकर पटक दिया और अपहृता नीलम कुमारी (काल्पनिक नाम) उम्र-14 वर्ष को उठाकर ले गया. लड़की का पिता गाड़ी ड्राइवर है जो अपने मालिक की गाड़ी ले कर राँची गये हुये थे। घर में लड़की की माँ, खुद लड़की के अलावा उसके दो भाई, एक बहन बेटा तथा एक भौजाई थी। लड़की इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की है। विदित हो कि विगत माह सातनपुर पंचायत के वाजितपुर गाँव में

अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष से चेरियाबरियारपुर पंचायत के वार्ड नं० 01 के सदस्या रीता कुमारी ने की

Image
अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष से चेरियाबरियारपुर पंचायत के वार्ड नं० 01 के सदस्या रीता कुमारी ने की समस्तीपुर कार्यालय          अपने गुमशुदा पति की तलाश में भटक रही महिला  बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष से चेरियाबरियारपुर पंचायत के वार्ड नं० 01 के सदस्या रीता कुमारी ने की । मिली जानकारी के अनुसार रीता कुमारी, पति-ललित पासवान, ग्राम-चेरिया बरियारपुर, थाना-चेरिया बरियारपुर, जिला-बेगूसराय निवासी ने अपने गुमशुदा पति की तलाश करने की बात करते हुऐ स्थानीय थाने को लिखित देते हुए कहीं है की मेरे पति-ललित पासवान, पिता-छोटन पासवान गाजियाबाद में मजदुरी करते थे। लाॅकडाउन होने के कारण दिनांक 15 अप्रैल 2020 को सात साथी जो निम्न हैं:-1-रमेश पासवान-पिता-स्व.गांगो पासवान,चेरिया,बेगूसराय, 2-रामजीत पासवान- पिता-स्व.गांगो पासवान,चेरिया,बेगुसराय, 3-रामकुमार साह-बंव्दार, बेगूसराय, 4-दिलखुश कुमार-पिता-रामकुमार साह,बंव्दार,बेगूसराय, 5-गौरव कुमार-पिता-रामचन्द्र पा