एक अद्धविक्षिप्त पुरुष अपने घर से भटक कर पहुंचा रोषड़ा के गोविन्दपुर चौक हनुमान मंदिर पर लिये हुऐ है आश्रय

एक अद्धविक्षिप्त पुरुष अपने घर से भटक कर पहुंचा रोषड़ा के गोविन्दपुर चौक हनुमान मंदिर पर लिये हुऐ है आश्रय

रोषड़ा संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट 

             अपने घर से भटककर पहुंचे रोषड़ा गोविन्दपुर

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल प्रखंड के गोविन्दपुर चौक के हनुमान मंदिर पर एक व्यक्ति लॉकडाउन के दरम्यान भोजपुर निवासी अद्धविक्षिप्त अपने घर जाने के समय शायद रास्ते से भटक जाने के कारण अपने घर पहुंचने के बजाय अन्यत्र भटकते हुए पहुंच गए हैं  । विगत पांच दिनों से उक्त पुरुष की देखभाल स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है । वताया जाता है की  मानवतावादी लोगों के द्वारा पुछताछ किया गया तो वो सिर्फ अपना नाम पता बता रहा है । कमलेश दूबे पिता रामाशंकर दूबे, गांव दासिया, थाना नावानगर जिला भोजपुर जो अपने घर का पता तो बताया है लेकिन घर कहाँ है पुछें जाने पर बताया जाता है कि मालूम नहीं । स्थानीय लोगों ने प्रेस के माध्यम से भटके हुए पुरुष को घर पहुंचाने की बात की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा छोटू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments