Posts

Showing posts with the label जीमूतवाहन(जीतिया)व्रत-2021

अध्यात्म विचार : जीमूतवाहन(जितिया) व्रत विशेष- जीमूतवाहन(जितिया) व्रत

Image
  अध्यात्म विचार :  जीमूतवाहन(जितिया) व्रत विशेष-                       जीमूतवाहन(जितिया) व्रत जितिया व्रत हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है : पंकज झा शास्त्री जनक्रांति कार्यालय से ज्योतिष पं० पंकज झा शास्त्री जनक्रांति अध्यात्म डेस्क /भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2021) । संतान प्राप्ति, उनके दीर्घायु होने तथा सुखमय जीवन के लिए माताओं द्वारा रखे जाने वाले व्रतों में से एक प्रमुख व्रत जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत भी है । हिंदी पंचांग के अनुसार, जितिया व्रत हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है । इस दिन महिलाएं अपनी संतान के दीर्घायु, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए निर्जला व्रत रखकर भगवान की पूजा और प्रार्थना करती है । जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण अगले दिन यानी नवमी तिथि को किया जाता है. यह व्रत प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह व्रत महाभारत काल से ही होता चला आ रहा है। खासकर यह मिथिलांचल में बहुत ही प्रसिद्ध है जिसे महिला