Posts

Showing posts with the label तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आदर्श बाल विद्यालय के द्वारा ग्रामीण इलाकों में निकाला गया तिरंगा यात्रा की झांकी

Image
  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आदर्श बाल विद्यालय के द्वारा ग्रामीण इलाकों में निकाला गया तिरंगा यात्रा की झांकी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट तिरंगा यात्रा में शामिल आदर्श बाल विधालय की छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी के माध्यम से की जन-जन से तिरंगा फहराने की अपील समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अगस्त, 2022) ।  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आदर्श बाल विद्यालय के द्वारा आसपास के ग्रामीण इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाला गया। बच्चों और शिक्षकों ने देश भक्ति नारों एवं गानों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया। यह यात्रा गांव के आदर्श बाल विद्यालय कोरबद्धा से शुरू होकर, महादेव चौक मंदिर होते हुए, संत कबीर कॉलेज पर खत्म हुई। इसमें स्कूल के निदेशक दिनेश प्रसाद साह, वरिष्ठ शिक्षक मनीष दीक्षित, छोटे कुमार,मनीष   कुमार   कृष्णा कुमार योगेन्द्र  चौरसिया, पप्पू कुमार, दीपक कुमार, अभिजीत कुमार, शिक्षिका उषा देवी, पूनम झा, पूजा कुमारी, दिव्या कुमारी, हिमानी कुमारी, कंचन

हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" की ओर से 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुक बैंक से नरहन स्टेट तक भव्य तिरंगा का यात्रा निकाला गया

Image
  हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" की ओर से 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुक बैंक से नरहन स्टेट तक भव्य तिरंगा का यात्रा निकाला गया जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की  रिपोर्ट  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकाला गया तिरंगा यात्रा विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त,2021 ) । हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" ( नरहन ) के ओर से 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुक बैंक से नरहन स्टेट तक भव्य तिरंगा का यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सभी देशभक्त झूमते गाते तिरंगा यात्रा को सफल बनाते देखे गए । बुक बैंक पर झंडा तोलन का कार्यक्रम टीम अध्यक्ष पांडव कुमार राय के पिता श्री राम सकल राय ने किया उस समय टीम के कोर सदस्य राजीव,  गिरीश, पवन , नितिश ,  राजू , सोनू तथा एच.एन. सर , रितेश कुमार राय ,  चिंटू , रॉकी , अमन, हेमंत , उमेश सर के साथ बहुत सारे युवा उपस्थित रहे ।  टीम के अध्यक्ष पांडव कुमार राय ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का सफलता का श्रेय टीम के कोर सदस्य  ( टीम के स्तंभ )  के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को जाता