Posts

Showing posts with the label पंचायत चुनाव सिम्बल जारी

चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के छह पदों के लिए किया सिंबल जारी

Image
  चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के छह पदों के लिए किया सिंबल जारी जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो अनील कुमार पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जुलाई,2021)। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के छह पदों के लिए सिंबल जारी कर दिया है । जिसमें पंचायत के चुनाव के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। उनमें प्रमुख चुनाव चिन्ह हैं:  मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिह्न तय ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल,बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चुड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता चुनाव चिह्न के रुप में निर्धारित किया गया है। जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिह्न किया गया निर्धारित पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए 20 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए है। इनमें पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्र