Posts

Showing posts with the label श्रम नियोजन विभाग

श्रमिकों की मजदूरी में 01 अप्रैल से होगी 05 प्रतिशत की वृद्धि

Image
  श्रमिकों की मजदूरी में 01 अप्रैल से होगी 05 प्रतिशत की वृद्धि  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट       मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में की गई बढ़ोत्तरी पटना, बिहार( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च 2021 )। राज्य स्तरीय न्यूनतम मजदूरी परामर्श दात्री परिषद के हुई बैठक में श्रमिकों की मजदूरी में 5% की वृद्धि करने की मिली स्वीकृति। मालूम है कि 01 अप्रैल से श्रमिकों की मजदूरी में लगभग 5% की वृद्धि होगी । अकुशल मजदूरों की मजदूरी में ₹11 से ₹12 की बढ़ोतरी की जाएगी । जबकि अर्ध कुशल कुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में ₹11 से ₹19 तक की वृद्धि की जा रही है । उक्त निर्णय के बाद अकुशल मजदूरों की मजदूरी प्रतिदिन ₹292 रुपए से ₹304 और ₹267 से बढ़कर ₹278 हो जाएंगे । वहीं कुशल मजदूर की मजदूरी ₹370 से ₹15 प्रतिदिन बढ़ कर ₹385 और ₹342 से ₹14 बढ़कर ₹356 मिलेगा। इसके साथ ही अति कुशल मजदूर हो ₹451 से 19 रुपए प्रतिदिन बढ़कर ₹470 और ₹417 रुपया से ₹17  प्रतिदिन बढ़ कर₹434 हो जाएंगे मजदूरों का नियोजन और विक्रय प्रोत्साहन नियोजन में रखा गया है इसके साथ ही सुपरवाइजर और वित्तीय वर्ष के कर्मी को प्रतिमा