श्रमिकों की मजदूरी में 01 अप्रैल से होगी 05 प्रतिशत की वृद्धि

 श्रमिकों की मजदूरी में 01 अप्रैल से होगी 05 प्रतिशत की वृद्धि 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

      मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में की गई बढ़ोत्तरी

पटना, बिहार( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च 2021 )। राज्य स्तरीय न्यूनतम मजदूरी परामर्श दात्री परिषद के हुई बैठक में श्रमिकों की मजदूरी में 5% की वृद्धि करने की मिली स्वीकृति। मालूम है कि 01 अप्रैल से श्रमिकों की मजदूरी में लगभग 5% की वृद्धि होगी । अकुशल मजदूरों की मजदूरी में ₹11 से ₹12 की बढ़ोतरी की जाएगी । जबकि अर्ध कुशल कुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में ₹11 से ₹19 तक की वृद्धि की जा रही है । उक्त निर्णय के बाद अकुशल मजदूरों की मजदूरी प्रतिदिन ₹292 रुपए से ₹304 और ₹267 से बढ़कर ₹278 हो जाएंगे । वहीं कुशल मजदूर की मजदूरी ₹370 से ₹15 प्रतिदिन बढ़ कर ₹385 और ₹342 से ₹14 बढ़कर ₹356 मिलेगा। इसके साथ ही अति कुशल मजदूर हो ₹451 से 19 रुपए प्रतिदिन बढ़कर ₹470 और ₹417 रुपया से ₹17  प्रतिदिन बढ़ कर₹434 हो जाएंगे मजदूरों का नियोजन और विक्रय प्रोत्साहन नियोजन में रखा गया है इसके साथ ही सुपरवाइजर और वित्तीय वर्ष के कर्मी को प्रतिमाह ₹314 से ₹340 की बढ़ोतरी के बाद न्यूनतम ₹8035 और ₹8703 रुपए मिलेंगे। शर्म संसाधन विभाग के प्रधान सचिव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय न्यूनतम मजदूरी परामर्श दात्री परिषद की बैठक में मजदूरी वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई महंगाई भत्ता के आधार पर मजदूरी में बढ़ोतरी की जाती है मजदूरी बढ़ने से राज्य के लगभग एक करोड़ से अधिक मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता के आधार पर न्यूनतम मजदूरी में प्रतिवर्ष 02 बार बढ़ोतरी की जाती है इसके साथ ही प्रतिवर्ष 01 अप्रैल और 01 अक्टूबर से न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की जाती है। नियोजित मजदूरों को अकुशल मजदूर, अर्ध कुशल मजदूर, कुशल मजदूर, सुपरवाइजर सहित पांच श्रेणियों में बांटा गया है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार जनक्रांति कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित