Posts

Showing posts with the label उजियारपुर

स्वाती कुमारी सामूहिक ब्लात्कार/ हत्याकांड के विरोध में उजियारपुर थानाध्यक्ष का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा का किया गया आयोजन

Image
  स्वाती कुमारी सामूहिक ब्लात्कार/ हत्याकांड के विरोध में उजियारपुर थानाध्यक्ष का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा का किया गया आयोजन जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट उजियारपुर थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी एवं दोषियों को गिरफ्तारी को लेकर 9 अक्टूबर,22 को किया जाएगा थाना का घेराव : भाकपा माले भाजपा नेताओं के दबाव में सातनपुर ब्लात्कार एवं हत्या काण्ड को पुलिस दबाना बन्द करें : फूलबाबू सिंह घटना के 15 दिनों के बाद भी बलात्कारी और हत्यारे को पकड़ने में पुलिस विफल : महावीर पोद्दार पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष : दिलीप कुमार राय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर, 2022 ) । उजियारपुर थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी एवं दोषियों को गिरफ्तारी को लेकर 9 अक्टूबर,22 को  भाकपा माले द्वारा किया जाएगा उजियारपुर थाना का घेराव । उपरोक्त जानकारी महावीर पोद्दार भाकपा माले नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा की भाकपा माले द्वारा सातनपुर स्वाती कुमारी सामूहिक ब्लात्कार कांड के साथ ही हत्याकांड के विरोध एवं उजियारपुर थानाध्यक्ष को बर्

गैस रिसाव के कारण घर में लगी आग से हुई हजारों की क्षति ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू

Image
  गैस रिसाव के कारण घर में लगी आग से हुई हजारों की क्षति ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अग्निकान्ड में लाखों की सम्पत्ति जली, गॄह स्वामी का जला हाथ, पूर्ण मुआवजा देने की मांग : महावीर पोद्दार उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2022 )। उजियारपुर प्रखंड के विरनामा तुला पंचायत के वार्ड नंबर 16 में कल संध्या में प्रियंका देवी पति राजू राय के घर में उस समय भीषण आग लग गई । जब उनकी पत्नी प्रियंका देवी खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाई। प्रियंका देवी ज्योंही गैस चूल्हा जलाई उसी समय रेगुलेटर से गैस रिसाव के कारण तेजी से आग लग गया और देखते-देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गयी। जिससे कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, नगदी सहित लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने जुटकर आग पर काबू पाया। गॄह स्वामी राजू राय का आग बुझाने के क्रम में हाथ भी जल गया। गॄह स्वामिनी प्रियंका देवी ने थानाध्यक्ष अंगार घाट एवं अंचलाधिकारी उजियारपुर को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग

एक उप स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से लटका ताला , ग्रामीण ने लगाया आरोप उप स्वास्थ केंद्र का हो रहा है निजी उपयोग

Image
    एक उप स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से लटका ताला , ग्रामीण ने लगाया आरोप उप स्वास्थ केंद्र का हो रहा है निजी उपयोग  जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट                    10 वर्षों से बंद पड़ा है स्वास्थ्य उपकेन्द्र पतैली  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2021) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड 01 में ये उपस्वास्थ केंद्र करीब 10 वर्ष पूर्व में बनाया गया ।  जिसका विभाग के द्वारा अभी तक तक ताला नही खोला गया और ना ही कभी कोई डॉक्टर नजर आया ।  दो बेड का ये हॉस्पिटल अभी किसी के निजी उपयोग में है ।  बार बार प्रभारी को भी बोला गया लेकिन अनसुना कर दिया गया । उक्त निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र किस योजना से बना है । इसके लिऐ योजना और राशि कितना आवंटन हुआ इसका शीलापट्ट कही दर्षाया हुआ नही है।  इससे स्पष्ट होता है कि पेपर पर अस्पताल चल रहा है और जनता को इससे कोई लाभ नही है ।  इसमे जो रकम सरकार के द्वारा डाक्टर, कंपाउंडर मद्द  में आवंटन किया जाता हैंं । उसकी जांच की जाए की आखिर वर्षो से इस अस्तपताल से लो

चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन

Image
  चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन बच्चे के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट    समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) ।  चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन । बच्चे के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल । बताते है की मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा के अंतर्गत लोहागीर पंचायत का बताया जा रहा है। जहाँ एक बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लोहागिर के रूपम किराना स्टोर से 200 रुपये चुरा लिया। बस क्या था रूपम किराना स्टोर के मालिक ने उक्त बालक की बर्बरता से पिटाई की जिस से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आइए आपको मिलवाते है उस बेरहम किराना दुकान के मालिक से जो बच्चे को रस्सी से बांध कर बुरी तरह पिटाई कर रहा है। क्या ये मानवता को सर्मशार नही कर रहा है। क्या इस दुकान के मालिक को प्रशासन का कोई भय या खौफ नही है। किसने इस

भाकपा-माले नेताओं द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च

Image
  भाकपा-माले नेताओं द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च  किसानों का शोषण, दमन बन्द करो-महावीर पोद्दार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जनवरी, 2021)। भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत में तीनों काला कॄषि कानून वापस लेने, एम एस पी के आधार पर किसानों की फसलों की खरीदारी सुनिश्चित करने, स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, कम्पनीराज थोपना बन्द करने, सरकारी दर पर किसानों से पैक्स में धान की खरीदारी सुनिश्चित करने, प्रस्तावित 2020 बिजली बिल वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी करने एवं उसकी सीमा समाप्त करने, फिर से मंडी व्यवस्था बहाल करने, आदि मांगों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।   उक्त मौके पर शाखा सचिव दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश में कम्पनी राज स्थापित करना चाहती है। इस नये काला कॄषि कानून से किसान एवं मजदूर बदहाल और कंगाल हो जायेंगे। देश को गुलाम

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर बनजारा परिवार ने भाकपा-माले के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुंच वीडिओ को दिया आवेदन लगाया गुहार

Image
  मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर बनजारा परिवार ने भाकपा-माले के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुंच  वीडिओ को दिया आवेदन लगाया गुहार  मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर बनजारा परिवार के महिला व पुरूषों ने भाकपा-माले के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर वीडिओ प्रतिनिधि को आवेदन सौंपते हुऐ  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार के दिन सुपौल ग्राम के वार्ड नं 01 में करीब बीस साल से बसे वनजारा परिवार के दर्जनों लोगों ने अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुँचा। जहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर के आदेश पर जी पी एस सुरेश पासवान ने सभी वनजारा परिवार से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन लिया । उक्त मौके पर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया कि करीब एक सौ से अधिक वनजारा परिवार करीब 20 वर्ष

दखल कब्जा दिलाने के लिए भाकपा-माले करेगा आमरण अनशन-महावीर पोद्दार

Image
  दखल कब्जा दिलाने के लिए भाकपा-माले करेगा आमरण अनशन-महावीर पोद्दार  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट          भाकपा -माले की बैठक में शामिल कार्यकर्ता उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 दिसम्बर, 2020 ) । भाकपा माले सुपौल शाखा की बैठक राम चन्द्र राय की अध्यक्षता में एवं प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में रामचन्द्र राय के आवास पर सम्पन्न हुई।  बैठक में तय किया गया कि दिनांंक 04 जनवरी 2021 से विरनामा राजस्व कर्मचारी भवन पर अनिश्चित कालिन आमरण अनशन किया जायेगा।  विदित हो कि 28 जनवरी 1989 को तत्कालीन उजियार पुर अन्चलाधिकारी ने खखन राय के नाम से 09 डीसमिल वासगीत पर्चा निर्गत किया था। जिस जमीन पर उनके पुत्र ब्रह्मदेव राय का शान्ति पूर्ण दखल कब्जा चला आ रहाथा। विगत दो वर्ष पूर्व गरीबी और मजबूरी के कारण दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने चले जाने के कारण उक्त भूमि पर दबन्ग एवं समाज विरोधी उनके परोसी ने कब्जा कर लिया।  जब ब्रह्मदेव राय प्रदेश से लौटने के बाद अपने पिता की जमीन पर गये तो उनलोगों ने मार पीट कर जख्मी ही नहीं कर दिया बल्कि जान से मा

शराब बनाने वाले व बेचने वाले की सूचना नहीं देने पर नपेंगे चौकीदार मद्य निषेध लागू करने हेतु सख्त हुआ पुलिस प्रशासन, चौकीदारों को मिला कड़ा निर्देश

Image
  शराब बनाने वाले व बेचने वाले की सूचना नहीं देने पर  नपेंगे चौकीदार  मद्य निषेध लागू करने हेतु सख्त हुआ पुलिस प्रशासन, चौकीदारों को मिला कड़ा निर्देश जिस गांव में मिला शराब तो नपेंगे वहां के चौकीदार : एसडीपीओ -भूमि विवाद पर भी गंभीरता से लेने का मिला टास्क जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट   दलसिंहसराय/उजियारपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसम्बर, 2020 ) । मद्य निषेध कानून पूर्णतः लागू करने तथा भूमि विवाद को कम करने के प्रति राज्य सरकार की सख्ती अब धरातल पर लागू होने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसको लेकर थाना, अनुमंडल तथा जिला स्तर तक के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गुरुवार को दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने क्षेत्र के चौकीदारों का पैरेड क्लास लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौकीदार गांव में वैसे लोगों को जो शराब बनाने या बेचने का धंधा चला रहे हैं । इसकी गुप्त सूचना अविलंब थानाध्यक्ष को दें।  साथ ही वैसे लोग जो शराब के धंधा में लिप्त हैं और पकड़ में नहीं आता है, उन्हें एलर्ट कर दें कि वे संभल जाए। अन्यथा प

##उजियारपुर प्रशासन मौन,... मिट्टी खनन माफियाओं का पौ बारह बड़की पोखर से उड़ाही किया गया मिट्टी अवैधानिक रुप से किया जा रहा खरीद बिक्री

Image
  ##उजियारपुर प्रशासन मौन,... मिट्टी खनन माफियाओं का पौ बारह बड़की पोखर से उड़ाही किया गया मिट्टी अवैधानिक रुप से किया जा रहा खरीद बिक्री  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा पोखर उड़ाही की मिट्टी उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसंबर,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड अन्तर्गत लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में स्थित बड़की पोखर से उड़ाही किया गया मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैधानिक तरीकें से खरीद -बिक्री किया जा रहा है। स्थानीय संजीव कुमार ने बताया की प्रखंड प्रशासन मौन बना हुआ है ।वहीं मिट्टी लोड करने की पुलिस प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद वे कान में जैसे तेल डाल कर सो रहे हैं । ऐसा ही लगता है । जिसके कारण खनन माफियाओं का पौ बारह हैं । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

मालती के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया आयोजित

Image
  मालती के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया आयोजित तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम की प्रथम पुण्यतिथि पर भाकपा माले नेताओं ने माल्यार्पण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसंबर 2020 ) । उजियारपुुुर प्रखंड अन्तर्गत मालती पंचायत के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । बताते हैं कि भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केन्द्र मालती के प्रांगण में तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष सह भाकपा-माले प्रखंड कमेटी सदस्य मो० अजीम को याद करते हुए प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया । प्रखंड कमेटी के सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति दिवस पर तैल्यचित्र के ऊपर माल्यार्पण करने के बाद दो मिनट मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । मौके पर जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र राय,स्थायी कमेटी सदस्य जीवछ पासवान, फूलबाबू सिंह ने उनके द्वार

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय किया नामांकन

Image
  उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय किया नामांकन उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में एनडीए गठबंधन से शील कुमार राय ने किया नामांकन दाखिल तुफैल अहमद (ब्यूरो चीफ) जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) दलसिंहसराय, समस्तीपुर, बिहार - (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 13 अक्टूबर 2020 ई0)। दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत  उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय ने आज दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी दलसिंहसराय श्री ज्ञानेन्द्र कुमार के समक्ष पार्टी की ओर से अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।  इनके नामांकन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय शामिल हुए। इस मौके पर काफी संख्या में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। एनडीए गठबंधन के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।  केंद्रीय गृह राज्यमंत्