चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन
चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन
बच्चे के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल
जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) । चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन । बच्चे के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल । बताते है की मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा के अंतर्गत लोहागीर पंचायत का बताया जा रहा है। जहाँ एक बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लोहागिर के रूपम किराना स्टोर से 200 रुपये चुरा लिया।
बस क्या था रूपम किराना स्टोर के मालिक ने उक्त बालक की बर्बरता से पिटाई की जिस से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आइए आपको मिलवाते है उस बेरहम किराना दुकान के मालिक से जो बच्चे को रस्सी से बांध कर बुरी तरह पिटाई कर रहा है। क्या ये मानवता को सर्मशार नही कर रहा है। क्या इस दुकान के मालिक को प्रशासन का कोई भय या खौफ नही है। किसने इस दुकान के मालिक को बच्चे को पीटने का अधिकार दिया है।
जरा सोचिए कितनी दर्दनाक वीडियो है, क्या उक्त दुकानदार के खिलाफ प्रशासन कारवाई करेगी।ऐ चर्चा का विषय बना हुआ है ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments