Posts

Showing posts with the label उपेक्षा

जिप सदस्य रूमी की मौत पर उबाल,जाले के जिला पार्षद मालती देवी ने सदस्यता से दिया इस्तीफा, जिला परिषद सदस्य जमाल अहतर रूमी की मौत मामला पकडऩे लगा है अब तूल

Image
  जिप सदस्य रूमी की मौत पर उबाल,जाले के जिला पार्षद मालती देवी ने सदस्यता से दिया इस्तीफा जिला परिषद सदस्य जमाल अहतर रूमी की मौत मामला पकडऩे लगा है अब तूल  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट प्रशासनिक उदासिनता के खिलाफ गुरुवार को जाले के जिला परिषद सदस्य मालती देवी सिंह ने अध्यक्ष गीता देवी को सौंपी अपनी सदस्यता से इस्तीफा   दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अगस्त,2020 ) । जिला परिषद सदस्य जमाल अहतर रूमी की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। घटना में प्रशासनिक उदासिनता के खिलाफ गुरुवार को जाले के जिला परिषद सदस्य मालती देवी सिंह ने अध्यक्ष गीता देवी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद जिला परिषद में हड़कंप मच गया। मामले को देखते हुए डीडीसी ने एक सप्ताह के अंदर विशेष बैठक बुलाने की बात कही है। मालती को कई लोगों ने मनाने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब सदन के सदस्यों की इज्जत ही नहीं बचेगी तो पद लेकर क्या करेंगे। जनता की बदौलत जनप्रतिनिधि बनकर सदन में पहुंचे हैं। जहां अधिकारी उनके सुनते ही नहीं है। सिंहवाड़ा के सदस्य जमाल अतहर रूमी को कोरोना नहीं था।

प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा

Image
  प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा   सीवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंची अपने टीम के साथ। गोपालगंज/सीवान, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । बिहार के सभी जिलों के भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंचती है अपने टीम के साथ। जहां उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले का यह वर्ष 1903 में बनाया गया । एयरपोर्ट हथुआ राज और ब्रिटिश राज का ड्रीम प्रोजेक्ट है।जहां आज आज़ादी के बाद भी क्यो मरणासन्न स्थिति में है यह एयरपोर्ट। जबकि सिवान छपरा गोपालगंज देवरिया आसपास के जिलों से लाखों लोग विदेशों से गल्फ आते-जाते हैं।अगर यह एयरपोर्ट आज चालु होती तो लाखों लोगों को फायदा के साथ साथ रोजगार के अवसर पर यहा प्रदान होता।वहीं बग़ल में मां थावे भवानी शक्तिपीठ है और यहां आसपास में प्राचीन उद्योगों का केंद्र भी है।आपकों बता दें कि गोपालगंज जिला पश्चिमी बिहार का ग्रोथ सेंटर है। लेकिन आज इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया और

अज्ञात दो वर्षीय बालक स्कूल पर मिला रोता ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील

Image
अज्ञात दो वर्षीय बालक स्कूल पर मिला रोता ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील                                                        अज्ञात बालक रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । अज्ञात दो वर्षीय बच्चा स्कूल पर मिला । ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील  ।बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के दूधपुरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खराज  स्कूल पर एक अज्ञात बालक मिला । जिसका उम्र लगभग 2 वर्ष करीब है । उक्त बच्चे को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है । बच्चा अपने गांव का नाम नहीं बता पा रहा हैं । स्थानीय स्तर पर बच्चे की परिजन की खोजबीन किया जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा बोला गया है कि जिन व्यक्ति को इन बच्चे के बारे में कोई सूचना अगर मिलता है तो खराज प्राथमिक विद्यालय के आसपास से संपर्क कर सकते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

पंजाबी बिरादरी की 26 जुलाई को होनेवाली वर्चुअल बैठक को रद्द करने की अध्यक्ष से किया मांग

Image
पंजाबी बिरादरी की 26 जुलाई को होनेवाली वर्चुअल बैठक को रद्द करने की अध्यक्ष से  किया मांग समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  आपके आने के पहले तक आप जैसा गैर जिम्मेदार, बिरादरी की इज्जत को नजरअंदाज करने वाला, सविंधान का उल्लंघन करने वाला और राष्ट्रीय गान का अपमान करने वाला कोई अध्यक्ष इस बरादरी की सम्मानित कुर्सी पर नहीं आया है : गुरभेज सिंह  नैतिकता के आधार पर वर्चुअल बैठक को रद्द किया जाए  पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई,2020 ) । पंजाबी बिरादरी की 26 जुलाई को होनेवाली वर्चुअल बैठक को रद्द करने की अध्यक्ष से  किया मांग । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पंजाबी बिरादरी के सदस्य गुुरभेज सिंह ने पंजाबी बरादरी  के अध्यक्ष ,पंजाबी बरादरी ( रजि•) लाला लाजपत राय स्मारक भवन  टी•एन•बनर्जी रोड, पटना-- 800 001 को शिकायत पत्र देेेते हुऐ 26 जुलाई को आयोजित पंजाब बिरादरी की बैठक को रद्द करने की मांग करते हुऐ कहा कि आज आपको बड़े दुख एवंं भारी मन से आपको यह पत्र लिख रहा हूं कि शायद आपको याद होगा ।एक बार आप मासिक बैठक कर रहे थे । जिसमें उस दिन बिरादरी के कई सम्मानि

अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर विशेष .... " गरीबों पर कानून राज करती है ,और कानून पर अमीर राज करता है" : Kavi Vikram Krantikari

Image
अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर विशेष .... " गरीबों पर कानून राज करती है ,और कानून पर अमीर राज करता है" : Kavi Vikram Krantikari हमें लोगो को न्याय के समर्थन के लिए  जागरूक और एकजुट करने की आवश्यकता है : कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक/पत्रकार) दिल्ली विश्वविद्यालय अध्येता/आईएएस अध्येता /मेंटर @Samastipur Office Reporte New Delhi,India ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2020 ) ।  हमें लोगो को न्याय के समर्थन के लिए  जागरूक और एकजुट करने की आवश्यकता है ।दोस्तों आज हम सब अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए  विश्व  दिवस को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 17 जुलाई को आज  ही अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के रूप में मनाते हैं। पूरे विश्व में आज ही के दिन हम सब अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाते हैं ।  इसका मुख्य उद्देश्य पीड़ितों के अधिकारों को लेकर जागरूकता लाने के लिए मनाते हैं।     कानून व्यवस्था में  न्यायिक प्रणाली का योगदान बहुत ही ज्यादा होता है , जो अपराधो को कम करने का प्रयास करता है। पर न्याय मिले या नहीं मिले यह बात अ

नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से धरमपुर निवासी ने किया सड़क- नाली का निर्माण करने के साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने की मांग दिया त्राहिमाम संदेश

Image
नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से धरमपुर निवासी ने किया सड़क- नाली का निर्माण करने के साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने की मांग दिया त्राहिमाम संदेश  समस्तीपुर कार्यालय की रिपोर्ट मुख्यमंत्री द्वारा संचालित हर घर नल- जल - गली-सड़क योजना का लाभ शहरवासियों को नहीं नगर परिषद् के कार्य अकर्मण्यता से शहरवासियो को नारकीय जिन्दगी जीने की पड़ गई आदत बरसात के पानी की जल जमाव की निकासी नहीं होने के कारण घुटने भर पानी में चलकर लोग अपने काम-काज को करने पर है मजबूर  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) । नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से धरमपुर निवासी ने किया सड़क- नाली का निर्माण करने के साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने की मांग दिया त्राहिमाम संदेश । कार्यपालक पदाधिकारीनगर परिषद, (कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय ) समस्तीपुर नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड संख्या 01,पंजाबी काँलोनी, गली नं-01,बाँध साईड से पक्की सड़क एंव नाली का निमार्ण कराये जाने के की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने वार्ड आयुक्त से लेकर जिला प्रशासन के साथ ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित शि

चचरी पुल की जर्जरता से दर्जनों गांव में आने जाने लोगों को हो रही भारी कठिनाई

Image
चचरी पुल की जर्जरता से दर्जनों गांव में आने जाने लोगों को हो रही भारी कठिनाई जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद की लापरवाही से जनमानस  मौत को गले लगाते हुऐ आवाजाही करने पर मजबूर       टूटे हुऐ चचरी पुल पर चलने को मजबूर हैं ग्रामीण कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट    बलरामपुर /कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई, 2020 ) । प्रखंड के महिशाल  पंचायत वार्ड संख्या छ: और सात के बीच विगत वर्ष 2017 के स्विच पुल टूट गया था । लेकिन अब तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है ।  जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया की जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को अनेक  बार आवेदन दे चुके हैं, फिर भी इस पुल कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पुल से दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना होता है ।अगर किसी भी गर्भवती महिला या कोई रोगी को अस्पताल ले जाना हो तो हो तो 4 से 5 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है । ग्रामीणों ने बताया विगत 03 वर्षों से चंदा कर चचरी पुल का निर्माण किया गया है , जो इस बार बाढ़ के कारण चचरी पुल भी टूट गया है । जिससे आने जाने में काफ

बारिश के पानी के सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति पनपा आक्रोश

Image
बारिश के पानी के सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति पनपा आक्रोश संवाद सूत्र रंजीत कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर कार्यालय से पानी के जमाव से सड़क मार्ग में बने गढ़्ढे का पता ही नहीं चलता है जिसके कारण दैनिक यात्री भी हो रहे गिरकर जख्मी समस्तीपुर/ बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । बारिश के पानी के सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति पनपा आक्रोश । बताया जाता है कि  समस्तीपुर शहर से सटे मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 हसनपुर टोले में  बारिश के पानी से सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश है। बारिश का पानी इतना जमा हो गया है कि गढढा और सड़क दोनों बराबर हो गए हैं।   सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए। वही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित ने कहा की पूरे नगर परिषद का पानी वार्ड नंबर 03 में जमा हो जाता है। पहले रेलवे पुलिया के माध्यम से जल का निकासी हो जाता था। पुलिया को बंद कर

रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत गोविन्दपुर पंचायत के वार्ड न०-06 सागी जाने वाली सड़क मार्ग पुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त पैदल चलना भी है मुश्किल

Image
रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत गोविन्दपुर पंचायत के वार्ड न०-06 सागी जाने वाली सड़क मार्ग पुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त पैदल चलना भी है मुश्किल       बारिश की पानी से सड़क मार्ग बना कीचड़ मार्ग  रोषड़ा संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत गोविन्दपुर पंचायत के  वार्ड न०-06 सागी जाने वाली सड़क मार्ग पुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त पैदल चलना भी है मुश्किल । बारिश की पानी से सड़क मार्ग बना कीचड़ मार्ग । बताया जाता है कि गली मुहल्ले सहित मुख्य सड़क मार्ग जो सागी की ओर जाती है अंत्यंत ही जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं । बरसात के मौसम में तो ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। थोड़ी सी बरसात में ही सड़क मार्ग में बने गड्ढे में पानी जमा हो जाता है और कच्ची सड़क मार्ग तो कीचड़ युक्त मार्ग में तब्दील होकर रह जाता है । जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार को लेकर पंचायत के प्रतिनिधि के साथ ही विधायक, सांसद को मतलव

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ फरियादियों की लगी लंबी लाइन नहीं

Image
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ फरियादियों की लगी लंबी लाइन नहीं घंटों इंतजार के बावजूद नहीं मिल पाते फरियादी मायूस होकर लौट जाते अपने घर               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी समस्तीपुर कार्यालय  कानपुर शहर,  उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जून,2020 ) । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार पी के यहाँ विभिन्न कांडों को लेकर गुहार लगाने हेतु सैकरों फरियादी रोजाना मिलने हेतु अपने फरियाद लेकर इनके कार्यालय तक दूर देहात से लेकर शहरी इलाकों के सैकड़ो पीड़ित पहुँचते हैं और घंटों लाइन लगाकर खड़े रहने के बावजूद भी अपनी फरियाद नहीं सुना पाते हैं, इसका मुख्य कारण है कि श्रीमान के कार्यालय में कार्यरत पी आर ओ के साथ ही संत्री इत्यादि मुख्य गेट पर ही रोककर अनेकों सवालात करते हुये अगले दिन मिलने के समय देते हुये कार्यालय के गेट से रूख्सत कर देते हैं।  मालूम हो कि आज शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे से लेकर 3 बजे तक ककवन थाना क्षेत्र के एस एच ओ के विरुद्ध  बातें लेकर पीड़ित आदेश कुमार घंटों इंतजार करते रहे। उपरान्त थक हार कर अपने घर की ओर जाने को बा

बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच की जिला इकाई समस्तीपुर की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

Image
बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच की जिला इकाई समस्तीपुर की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा उजियारपुर सूत्र रिपोर्ट                            बैठक में शामिल माध्यमिक शिक्षक उजियारपुर/ समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के आर एस के उच्च विद्यालय विरनामा तुला के प्रांगण में बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच पटना, जिला इकाई समस्तीपुर के बैठक में कई निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचेतक ऋषि कुमार पांडे ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच पटना के प्रांतीय नेता सह प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित थे। वही आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोरी शरण शुक्ल ने किया। बैठक में जिला एवं अनुमंडल स्तर पर तदर्थ समिति का गठन किया गया। साथ ही छ: वर्षों से लंबित अनुदान का एकमुश्त भुगतान पर विचार किया गया। वही संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता सह प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि वित्त रहित शिक्षक भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि जल्द

तनिक बारिस में हीं मुख्य सड़क का हाल बदहाल हो जाता वरिसनगर के मुख्य सड़क मार्ग का

Image
तनिक बारिस में हीं मुख्य सड़क का हाल बदहाल हो जाता वरिसनगर के मुख्य सड़क मार्ग का ये तस्वीर कोई दियर का नही ,बल्कि रहुआ पश्चिम मुख्य सड़क मार्ग का है वारिसनगर संंवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जून,2020 ) । ये तस्वीर कोई दियर का नही ,बल्कि रहुआ पश्चिम मुख्य सड़क मार्ग का है । वारिसगर के मुख्य सड़क जो वारिसगर से डरसुर जाती है । वही सड़क रहुआ हनुमान मंदिर के पास थोड़ा हुई कि 05,से 06 रोज तक पानी लगी रहती है पर प्रशासन को तनिक भी ध्यान नहीं जाता। तनिक बारिश में हीं मुख्य सड़क का हाल बदहाल हो जाता है । बताया जाता है कि वारिसनगर के मुख्य सड़क जो समस्तीपुर से बांसडीह जाती है वही सड़क रहुआ पश्चिम में हनुमान मंदिर के पास थोड़ी सी बारिश में हीं 05से 06 रोज तक सड़क पर पानी जमा हो जाता है और गढ़्ढे में जमाव बना रहता है । जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। जिसपर सरकारी महकमों को थोड़ा भी नजर न जाती।इसीलिए सरकार को इस ओर नजर दिलाना सोचा इससे पहले भी रा सहारा के माध्यम से जानकारी दे चुका हूं परन्तु प्रसासन कान में तेल

अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला सांख्यिकी स्वयं सेवक (ASV) ने बैठक आयोजित किया

Image
अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला सांख्यिकी स्वयं सेवक (ASV) ने बैठक आयोजित किया  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट         बैठक में शामिल जिला सांख्यिकी स्वंयसेवक (ASV) समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2020 ) । जिला सांख्यिकी स्वयं सेवक (ASV) की बैठक आयोजित की गई । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि आज दिनांक 13.06.20 को समस्तीपुर जिला में सांख्यिकी स्वयं सेवक (ASV) की बैठक की गई। जिसकी अघ्यक्षता राजेश कुमार ने की। इस बैठक में सभी प्रखंडों से मान्यता प्राप्त AVS ने भाग लिया साथ ही समस्तीपुर से सेट हुए जिला बेगूसराय के कुछ AVS सदस्य भी बैठक में भाग लिऐ।             अपनी अपनी विचारों को रखते बैठक में एएसभी जिला सांख्यिकी स्वयं सेवक (ASV) की आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य :- 1. वर्ष 2012, 2013 मे सांख्यिकी  स्वयंसेवक  का चयन  प्रतियोगिता परीक्षा  लेकर किया गया ।  2 . मान्यता प्राप्त सांख्यिकी का चयन मुख्य रूप से शिक्षकों को (गैर शैक्षणिक कार्य) से आलग रखने के लिए किया गया है / 3. मान्यता   प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक को अंक के आधार पर कुछ चुनिंद