नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से धरमपुर निवासी ने किया सड़क- नाली का निर्माण करने के साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने की मांग दिया त्राहिमाम संदेश

नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से धरमपुर निवासी ने किया सड़क- नाली का निर्माण करने के साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने की मांग दिया त्राहिमाम संदेश 

समस्तीपुर कार्यालय की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री द्वारा संचालित हर घर नल- जल - गली-सड़क योजना का लाभ शहरवासियों को नहीं

नगर परिषद् के कार्य अकर्मण्यता से शहरवासियो को नारकीय जिन्दगी जीने की पड़ गई आदत

बरसात के पानी की जल जमाव की निकासी नहीं होने के कारण घुटने भर पानी में चलकर लोग अपने काम-काज को करने पर है मजबूर 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) । नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से धरमपुर निवासी ने किया सड़क- नाली का निर्माण करने के साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने की मांग दिया त्राहिमाम संदेश । कार्यपालक पदाधिकारीनगर परिषद, (कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय ) समस्तीपुर नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड संख्या 01,पंजाबी काँलोनी, गली नं-01,बाँध साईड से पक्की सड़क एंव नाली का निमार्ण कराये जाने के की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने वार्ड आयुक्त से लेकर जिला प्रशासन के साथ ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित शिकायत करते हुऐ कहा है कि समस्तीपुर नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड संख्या 01, पंजाबी काँलोनी, गली नं- 01,बाँध साईड से हनुमान मंदिर के निकट ध़रमपुर, समस्तीपुर में पड़ता है। जहाँ पर हमारा घर है, वहाँ एक रिहायशी बस्ती है,दिक्कत यह है कि हमलोगों का आवास बांध से सटा हुआ है, विगत् 15-20 वर्षों से लाेग इस मोहल्ले में मकान बना कर रह रहे है। लोग अपने स्तर से मिटठ्ठी का रास्ता बनाये हुए है, जो हल्की बारिश में गिली हाे कर अत्याधिक फीसलन हो जाती है जिस कारण लोगो का आवागमंन प्रवाभित होता है खास कर बच्चे, बुजुर्गो, महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में पुरे इलाके की हालत नारकीय हो जाती है।जल-जमाव से जमा हुआ गंदा पानी काफी दुर्गन्द करता है, पानी का जमाव होने से जहाँ विषैले जीव-जन्तु से आक्रन्त है, वहीं दूसरी तरफ बीमारी के दहशत ने भी लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है एवं इसमे कोई दो राय नही कि अगर इसका निराकरण नाला निर्माण करा नही किया गया तो ये मुहल्लेवासियों के लिए बीमारी एवं महामारी का कारण बन सकता हैं। इस संबंध में दिनांक 10-07-2017 को लिखित रुप से आवेदन दे कर समस्या से अवगत करा चुंका हुं। परन्तु अब तक आपके द्वारा इसको लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। जबकी माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्रारा सात निश्चय के तहत घर-घर तक पक्की गली-नालियां का निर्माण अनिवार्यता कर दिया गया है, इसके बाबजूद इस मोहल्लें में अब तक सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य सम्पूर्ण रूप से नही हो सका है तथा इस योजना से इस मोहल्ले वासियों को वांछित रखा गया है। महोदय सबसे महत्वपुर्ण बात यह हैं कि कुछ वर्ष पुर्व नगर परिषद द्रारा एकटे ंडर प्रकिया के तहत सुधीर बाबु के घर से लेकर जगदीश राम के घर तक नाला सह सड़क का निमार्ण कराया भी गयाथा। परंतु इस योजना के अन्तर्गत बहुत से घरों को योजना से वंचित रखा गया। कनीय अभियंत्रा द्वारा स्थल जाँच कराया गया जाँचोपरांत उन्होंने पाया कि वाकई में समस्या गंभीर हैं। उन्होनें मुहल्लेवासियो को भरोसा दिलाया की मोहल्ले में नाला सह सड़क निर्माण करा कर हम सभी मुहल्लावासियो को इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा। पंरन्तु उनकी बात भी ढाक के तीन पात साबित हुई, अबतक इस समस्या से हमलोगो को निजात नही दिलाया गया है । इस समस्या के बारे में अवगत कराते हुए वार्ड पार्षद नंदिनी कुमारी एवं रंजु कुमारी ने भी आपको आवेदन/प्रस्ताव भी दिया एवं हो रहीसमस्या से अवगत भी कराया था। पर उनके आवेदन/प्रस्ताव को भी लगता है कोई महत्व नही दिया हैं, और न ही इसओर अबतक इस पर कोई ठोस कार्यवाही किया गया हैं। महोदय एक तरफ तो कोरोना जैसी वैशविक महामारी ने इसमोहल्ले के तरफ अपना रूख कर लिया है । अगर यही स्थिति रही तो अन्य महामारी भी अपना विकराल रूप जल्दही धारण कर लेगी। गुहार लगाते हुए कहा है कि हमारी व्यथा को ताक पर रखते हुए जल्द से जल्द हमलोगों के मोहल्लेमें नाला सह सड़क निर्माण करा कर हम सभी मुहल्लावासियों को इस समस्या से निजात दिलाये। इस कार्य के लिए हम सभी मुहल्लेवासी आपका सदैव अभारी रहेगें। वहीं पुर्व में वार्ड पार्षद नंदिनी कुमारी एवं रंजू कुमारी वार्ड आयुक्त के साथ ही जिलाधिकारी समस्तीपुर के साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग पटना सहित मुख्यमंत्री/उप-मुख्यमंत्री बिहार सरकार को सड़क सह नाला निर्माण करने के साथ ही मुहल्लेवासियों को बरसात के पानी के जल जमाव से मुक्ति दिलाने के साथ ही पानी की जमाव के कारण उठने वाली सड़ांध के साथ महामारी फैलने से रोकने का कार्य करने की कृपा दृष्टि दिखाने की बात कही है। उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से राहुल कुमार द्वारा प्रेस को दिया गया।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित