Posts

Showing posts with the label दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा के भद्देनजर हसनपुर बाजार में डीएसपी के नेतृत्व निकाला गया फ्लैग मार्च

Image
  दुर्गा पूजा के भद्देनजर हसनपुर बाजार में डीएसपी के नेतृत्व निकाला गया फ्लैग मार्च जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट फ्लैग मार्च के दरम्यान उपस्थित पुलिस अधिकारी के साथ जवान समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार में दुर्गा पूजा को लेकर रोसड़ा DSP शिवम कुमार के उपस्थिति में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च इसलिए निकाला गया ताकी दुर्गा पूजा  शांति पूर्ण तरीके से हो सके। मौके पर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती, अंचलाधिकारी आनंद चंद्र झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन, सहित थाना के सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

नवरात्र के अवसर देवका माँ भगवती स्थान वरुणय में बारह घरों से भक्त गण अपना कलश स्थापित कर वर्षों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते आ रहे ग्रामीण

Image
  नवरात्र के अवसर देवका माँ भगवती स्थान वरुणय में बारह घरों से भक्त गण अपना कलश स्थापित कर वर्षों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते आ रहे ग्रामीण जनक्रांति कार्यालय से राजीव कुमार झा संवाद सूत्र की रिपोर्ट मॉं भगवती मंदिर वरुणय में कलश स्थापित कर पूजन करती देवका , वरूणय गांव की महिलाएं खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2022 )। खगड़िया जिला के चौथम प्रखंडान्तर्गत देवका माता मंदिर में नवरात्र के अवसर पर पूजा - अर्चना की मची धूम । बताते है की देवका निवासी ग्रामीणों में लगभग बारह घरों से भक्त गण अपना कलश माँ भगवती स्थान देवका वरुणय में स्थापित कर पूजा अर्चना वर्षों से करते चले आ रहे हैं। कहते हैं की यहाँ से बडी मिन्नते और डेग-डेग पाठा की बलि देते हुये माता रानी को वरूणय स्थान ले जाया गया । पर माता रानी अंदर गाँव में प्रवेश नहीं की । नदी पार होकर घाट पर ही जब रह गयीं तो वरूणय के गणमान्य लोगों द्वारा घाट पर ही मंदिर का निर्माण कर दिया गया। क्यूँ कि माँ शर्त करवा ली थी कि मैं वरूणय गाँव के अंदर नहीं जाउँगी । हमें देवका गाँव को भी देखते रहना है ।

माता का पट खूला

Image
  माता का पट खूला  करें दर्शन धरमपुर महात्मा गली में स्थापित माता की भव्य  प्रतिमा का दर्शन प्रेम से बोलिए जय माता दी.... जनक्रांति

दुर्गा पूजा 2021 के अवसर पर जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में की गई आहूत

Image
  दुर्गा पूजा 2021 के अवसर पर जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में की गई आहूत जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट शांति समिति की बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुऐ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अक्टूबर,2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०: 01 के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बताया जाता है कि दिनांक 30 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय  सभा कक्ष में दुर्गा पूजा 2021 के अवसर पर जिला शांति समिति* की बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर आयुक्त समस्तीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी व विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री विजय कुमार, प्रोफेसर तकी अख्तर जदयू महासचिव समस्तीपुर, मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति सदस्य विद्यापति नगर श्री कौशलेंद्र कुमार, श्री राम उचित राय हाउसिंग बोर्ड जितवारपुर दुर्गा पूजा समिति,श्री शशिकांत चौधरी रोसरा दुर्गा पूजा

माता दुर्गा की नेत्र पट खुलते हीं दर्शन को निकल पड़े श्रद्दालु / भक्तिमय और उत्सव का माहौल चढ़ा परवान पर

Image
  माता दुर्गा की नेत्र पट खुलते हीं दर्शन को निकल पड़े श्रद्दालु / भक्तिमय और उत्सव का माहौल चढ़ा परवान पर    जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट   माता का खुला पट आज से खोईंंचा भरने का कार्य की हुई शुरुआत  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अक्टूबर, 2020) ।  साधना और  उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र की उपासना के साथ हीं समस्तीपुर जिला अनुमंडल सहित प्रखंड पंचायत के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की पूजा - आराधना एवं मां की एक झलक पाने  को  लेकर  पूजा मंडपों एवं  देवी स्थलों पर श्रद्दालु निकल पड़े थे । इन स्थलो पर देवी मंदिर एवं मंडपों की भव्यता की चकाचौध प्रकाश की इन्द्रधनुषी छंटा  के बीच भक्ति और उत्सव का माहौल परवान पर है ।   मां की एक झलक पाने को लेकर दर्शनार्थियों में हर उम्र के लोग शामिल देखे गए । शुक्रवार को शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की जैसे हीं नेत्र पट खुला श्रद्दालु भक्तजनों लोक उपासना साधना के बाद पूर्णतः पूजा - आराधना में लीन है । जगह - जगह दुर्गा सप्तशती व मां की स्तुति से चाहुओर भक्ति का माहौल कायम है । नवरात्र

दुर्गा पूजा को लेकर सीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Image
  दुर्गा पूजा को लेकर सीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित  थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मनाये जाने की अपील की   जनक्रान्ति कार्यालय से रोषड़ा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के रोषड़ा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार की संध्या शांति समिति की बैठक सीओ आम्बपाली यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अनुरंजन कुमार ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा पंडालों में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक व भाईचारा के साथ मनाये जाने पर बल दिया। उन्होने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्यामबाबू सिंह, उप प्रमुख राजन सिंह, मुखिया प्रवीण कुमार, जिला पार्षद मुकेश कुमार, कुमार रजनीश, कृष्णदेव महतो, रामबाबू यादव, लोकेश कुमार, अरविंद सिंह, छोटू कुमार के अलावे बड़ी दुर्गा पूजा समिति एवं शहर

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया आयोजित

Image
    दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया आयोजित          शांति समिति की बैठक में शामिल पदाधिकारी व                                गणमान्य अतिथिगण जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2020 ) ।  दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया आयोजित । बताया जाता है कि दुर्गा पूजा (दशहरा) को लेकर दिन आदर्श थाना ताजपुर परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी, मोरवा अंचलाधिकारी प्रीति लता, एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, पूजा समिति के सदस्य गण सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि आदर्श अचार संहिता एवं कोरोना के बीच इस वर्ष दुर्गा पूजा या चहल्लुम पर्व को लेकर सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी की गई है, उसको हर हाल में पूर्ण करना है। उलंघन करने वालों पर दण्डनात्मिक कार्यवाई की जाएगी। गाईडलाईन में यह बताया गया है कि इस वर्ष दशहरा

दुर्गा पूजा के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

Image
           दुर्गा पूजा के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक  जनक्रान्ति कार्यालय से वारिसनगर ब्यूरों शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट                           शांति समिति की बैठक में शामिल लोग  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर, 2020 ) । जिला के वारिसनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी पर सुंजय कुमार की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों के साथ बैठक किया जिसमें सरकारके की ओर से पूजा की गाईड लाइन पढ़ कर सुनाया गया।और और हर हाल में इसका पालन करने की अपील की। वहीं मौके पर राजेश्वर ठाकुर, उपेंद्र महतो, गुड्डू अंसारी, बलबिहारी झा, मुखिया चन्द्र भूषण ठाकुर, प्रमुख रामा साह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो, सीओ कमलकिशोर, बीडीओ अजमल परवेज, तथा थाना के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..