Posts

Showing posts with the label #कॉलेज छात्र संघ

महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI ने जल जमाव की समस्या को लेकर प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन

Image
  महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI ने जल जमाव की समस्या को लेकर प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  प्रधानाचार्य को एन.एस.यू.आई कॉलेज छात्र संघ के सदस्यों द्वारा कॉलेज समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा गया  दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अगस्त,2021 ) । महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI ने कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी के नेतृत्व में कॉलेज में जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु प्रधानाचार्य से मिले । वहीं अध्यक्ष मुकुंद चौधरी ने कहा की कॉलेज में जल जमाव के कारण कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है , साथ ही जल जमाव से उत्पन होने वाली बीमारियों से संक्रमित होने का भी खतरा है । इसलिए हमलोगों ने प्रधानाचार्य  से शीघ्र इसके समाधान की मांग की है । महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI प्रभारी जीशान खान ने कहा कि कॉलेज में जल जमाव होना एक गंभीर समस्या है । जिसके समाधान हेतु प्रधानाचार्य  को सीघ्र पहल करना चाहिए और पूर्ण उम्मीद है की प्रधानाचार्य  इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेंगे ताकि कॉलेज आने वाले छात्र छात्राओं क

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एस० एफ० आई० छात्र संगठन के बैनर तले डी०बी० एन० कॉलेज नरहन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी अभियान का पहला दिन

Image
  कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एस० एफ० आई० छात्र संगठन के बैनर तले डी०बी० एन० कॉलेज नरहन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी अभियान का पहला दिन          जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  कॉलेज गेट में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन पर लगाया विभिन्न आरोप  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  23 फरवरी 2021)। भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई अंचल कमिटी के बैनर तले डीबीकेएन कॉलेज नरहन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी के पहले दिन कॉलेज प्रशासन से छात्र नेताओं ने अपनी विभिन्न मांग रखी । उनकी मुख्य मांगों में एससी एसटी के छात्र एवं सभी छात्राओं से लिया जाने वाला नामांकन शुल्क पर रोक लगाने,साथ ही अन्य मांगे जैसे इसी महाविद्यालय से इंटरमीडिएट पास कर स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्रों को बिना सीएलसी की नामांकन लेने, नियमित साफ सफाई आदि तत्काल पूरा करने की भी बात मान ली। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल नामांकन पर रोक लगा दी है।कुछ मांगे दो से तीन महीने पूरा करने आश्वासन दिया। कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रोफेसर रंजीत झा एवं प्राचार्य रजनीकांत झा ने कहा कि छात्र किसी भी शैक्षणिक परिसर का नायक होता है और इसके नायक पत

पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से गुस्साए छात्रों, आइसा नेताओं ने पुलिस केखिलाफ सड़क जाम कर बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य का किया विरोध

Image
  पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से गुस्साए छात्रों, आइसा नेताओं ने पुलिस केखिलाफ सड़क जाम कर बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य का किया विरोध  पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से गुस्साए छात्रों एवं आइसा नेताओं ने इसके खिलाफ सड़क जाम कर बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त  छात्र नेताओं को रिहा करने की किया मांग बीआरबी कॉलेज कैंपस अराजकता के खिलाफ आइसा करेगी मजबूत आंदोलन- सुनील कुमार कॉलेज कैंपस में पुलिस द्वारा छात्रों को गाली देना बर्दाश्त नहीं करेगी - आइसा समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जनवरी, 2020 ) । पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से गुस्साए छात्रों एवं आइसा नेताओं ने इसके खिलाफ सड़क जाम कर बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त  छात्र नेताओं को रिहा करने की किया मांग। बताया जाता है कि कॉलेज में आए छात्र अपना काम  करवाने कार्यालय में जा रहे थे तभी उपस्थित छात्रों को रोका गया । इसे लेकर छात्रों और पुलिस में झड़प हुई । इसमें हस्तक्षेप आइसा नेताओं ने किया ।  इस दौ

04 जनवरी को एसएफआई करेगी छात्र हित में प्रदर्शन

Image
  04 जनवरी को एसएफआई करेगी छात्र हित में प्रदर्शन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 दिसम्बर,2020 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई का एक प्रतिनिधिमंडल समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत एससी एसटी के छात्रों एवं सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा को धरातल पर लागू नहीं करके महाविद्यालय द्वारा ऐसे छात्र-छात्राओं नामांकन एवं विभिन्न शुल्क लिया जा रहा है। साथ ही छात्रहित की विभिन्न मांगे शामिल थी। उक्त ज्ञापन के आलोक में दिनांक 04 जनवरी 2021 को महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में एसएफआई के जिला मंत्री आनंद कुमार, समस्तीपुर कॉलेज इकाई के अध्यक्ष गुंजन कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार महात्मा एवं संतोष कुमार शामिल थे। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर निकाला न्याय मार्च 

Image
  भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर निकाला न्याय मार्च       भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल        कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर न्याय मार्च        निकाला। मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अक्टूबर, 2020 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर न्याय मार्च निकाला।यह मार्च चकलालशाही से चलकर हलई बाजार तक पहुंचा।  वहां पहुंचने के बाद कैंडल जलाकर बहन मनीषा बाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके बाद वह न्याय मार्च एक सभा में तब्दील हो गया।सभा की अध्यक्षता हिमांशु कुमार ने किया।इस मौके पर एसएफआई जिला संयुक्त सचिव आनंद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि को जिस तरीके से दरिंदो ने रेप कर हत्या को अंजाम दिया और वहां की पुलिस ने इसे लीपा पोती करने  की कोशिश किया। वहां के डीएम परिवार वालों धमकाया और योगी सरकार के इशारे उसकी लाश को जलाकर सबूत मिटाया गया। इससे योगी सरकार  घिर चुकी है। यदि बहन मनीषा को न्याय नहीं मिलता है तो एसएफआई एवं आर

साजिद बने एनएसयूआई बिहार के सोशल मिडिया प्रदेश संयोजक, हर्ष का माहौल

Image
  साजिद बने एनएसयूआई बिहार के सोशल मिडिया प्रदेश संयोजक, हर्ष का माहौल जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र बरबट्टा पंचायत निवासी साजिद कलीम को बिहार का सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक किया नियुक्त  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2020 ) ।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) बिहार ने समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना के बरबट्टा पंचायत निवासी साजिद कलीम को बिहार का सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया, जिससे जिले में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है । बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता विनोद झा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु, उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, भविष्य कुमार, आरिफ इस्माइल, नाज़िम, आसिफ, कासिफ रज़ा आदि लोग सामिल है ।  बता दें साजिद कलीम एनएसयूआई में  करीब चार वर्षों से जुड़े हुए है। साजिद कलीम ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। समस्तीपुर कार्यालय संवाद सूत्र साहिल शफीक की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.... 

• छात्र-युवा विरोधी सरकार के तख्ता पलट करने का समय आ चुका है : हिमांशु

Image
  • छात्र-युवा विरोधी सरकार के तख्ता पलट करने का समय आ चुका है : हिमांशु बेरोजगारी के मुद्दे पर 'आप' युवा नेता हिमांशु के नेतृत्व में सड़क पर उतरे छात्र व युवा कार्यकर्ता 'आप' राज्य कार्यालय किदवईपुरी से इनकमटैक्स गोलंबर तक छात्र युवाओं ने किया "जवाब दो - हिसाब दो मार्च। जनक्रान्ति कार्यालय पटना से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 ) । देश और बिहार में बढती बेरोजगारी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन और युवा विंग ने एक बार फिर से केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। 'आप' छात्र संगठन सीवाईएसएस तथा युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने 'आप'  युवा नेता व सीवाईएसएस संरक्षक हिमांशु कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी राज्य मुख्यालय किदवई पुरी, आईएएस कॉलोनी से इनकम टैक्स गोलंबर तक बेरोजगारी के खिलाफ़ 'जवाब दो - हिसाब दो मार्च' किया। मार्च में शामिल कार्यकर्ता "सबको शिक्षा सबको काम वरना होगी निंद हराम", NDA सरकार मुर्दाबाद, युवाओं को रोज़गार देना होगा, नीजिकर

समस्त्तीपुुर मेें बेरोजगारी के खिलाफ आइसा का मोबाईल फ्लैश प्रदर्शन

Image
  समस्त्तीपुुर मेें बेरोजगारी के खिलाफ आइसा का मोबाईल फ्लैश प्रदर्शन   छात्रों ने बेरोजगारी के विरोध में जलाया टॉर्च, मोमबत्ती समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर, 2020)। बेरोजगारी के खिलाफ आइसा से जुड़े बड़ी संख्या में छात्रों ने बुधवार की रात्री 09 बजे शहर के बीआरबी  कालेज गेट के बाहर मोबाईल फ्लैश जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता नारे लिखे तख्तियां,झंडे, बैनर लेकर बेरोजगारी बढ़ाने के जिम्मेवार मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे । इसका नेतृत्व आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, अध्यक्ष लोकेश राज,राजा यादव, आशिष देव, रौशन यादव, सोनू कुमार, रवि कुमार, राहूल यादव, संतोष कुमार, राजा, साहील, फैज अहमद, अधिवक्ता अकबर रजा, भाकपा माले के सुरेन्द्र सिंह, मो० नौशाद आलम आदि ने किया ।  इस दरम्यान कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर निजीकरण एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मोबाईल टार्च उपर की ओर जला रहे थे. यह आकर्षक नजारा देखते ही बनता था. उत्साही युवा उछल-उछल कर बहुत देर तक नारे लगाते रहे. यह नजारा देखते ही

बेरोजगारी के विरोध में भारत का छात्र फेडरेशन के छात्र-छात्राओं ने मोबाईल फ्लैश टॉर्च जलाकर किया विरोध

Image
    बेरोजगारी के विरोध में भारत का छात्र फेडरेशन के छात्र-छात्राओं ने मोबाईल फ्लैश टॉर्च जलाकर किया विरोध जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट               बेरोजगारी के विरुद्ध छात्रों का विरोध प्रदर्शन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितम्बर,2020 ) ।  बेरोजगारी के विरोध में भारत का छात्र फेडरेशन के छात्र-छात्राओं ने मोबाईल फ्लैश टॉर्च जलाकर किया विरोध। रात्रि के 9:00 बजे से लेकर 9:09 तक भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के द्वारा पतैलिया के श्रीकृष्ण विनोद पुस्तकालय पर जिला कमिटी सदस्य वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं के द्वारा मोबाइल फ्लैश टॉर्च ,दीया, मोमबत्ती आदि जलाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो,छात्र विरोधी मोदी सरकार हाय हाय,रोजगार मांगने पर बेरोजगार युवाओं को पकोड़े तलने की नसीहत देने वाली सरकार मुर्दाबाद,रेलवे का निजीकरण करना बंद करो, सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथ में देकर सरकारी संपत्तियों को निजी करण करना बंद करो,इंकलाब जिन्दाबाद,छात्र-युवा एकता जिन्दाबाद,आदि नारों के साथ बेरोजगार युवाओं के साथ नारा लगाकर सरकार के गलत नीतियों

संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
  संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट छात्र संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंंपा  ज्ञापन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2020 ) ।  संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने धरना  प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । आक्रोशित छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन करते हुऐ जिलाधिकारी को अपनी 09 सूत्री मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए आवेदन पत्र के माध्यम से छात्रों ने गुहार लगाते हुए कहा कि निवेदन पूर्वक कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा व शिक्षा विभाग बिहार के पत्रांक 15/एम  1- 197/2014-843 दिनांक 11-05-2016 के आलोक में इंटर से स्नातकोत्तर के सामान्य पाठ्यक्रमों में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है । जिससे हुए आर्थिक क्षति की पूर्ति अगले शैक्षणिक  सत्र में राज्य सरकार के द्वारा

ताजपुर हाई स्कूल में छात्रों की आंदोलन को दिया आइसा सीवाईएसएस ने समर्थन

Image
  ताजपुर हाई स्कूल में छात्रों की आंदोलन को दिया आइसा  सीवाईएसएस ने समर्थन जनक्रान्ति रिपोर्ट  परीक्षा फीस में अवैध उगाही को लेकर छात्रों ने किया आंदोलन ताजपुर/समस्तीपुर,( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020) । एक बार फिर अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ छात्रों ने उच्च विद्यालय में जमकर हो हंगामा किया।  छात्रों तय से अधिक राशि लिये जाने के खिलाफ आइसा, सीवाईएसएस के बैनर तले जुलूस निकाला. छात्र-छात्राओं से अधिक शुल्क लेने पर छात्र संगठन आइसा तथा सीवाईएसएस के आन्दोलन के दौरान छात्रों ने बताया कि बिहार बोर्ड का शुल्क-1220 रुपये है तथा स्कूल की फीस 770 रुपये है ।  ताजपुर हाई स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा 2100 रुपिया लिया जाता था. 110 रुपये हेडमास्टर के आदेश पर अधिक लिया जा रहा था ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार हंगामा पर उतारू छात्रों के सामने प्रधानाध्यापक ने क्लर्क द्वारा की गई गलती स्वीकार करते हुए इंटर के छात्रों का 110 रुपये एवं मैट्रीक के छात्रों को  50 रू०:वापस करने का आदेश देकर 110  निर्णय लिया गया मैट्रिक के छात्रों का 50 रुपैया वापस करने का आदेश देकर मा

एन० एस० यू० आई० द्वारा एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुब्बैया द्वारा महिला का उत्पीड़न और अभद्रता और प्रताड़ित करने के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

Image
एन० एस० यू० आई०  द्वारा एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुब्बैया द्वारा महिला का उत्पीड़न और अभद्रता और प्रताड़ित करने के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरुद्ध एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन  दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । एन० एस० यू० आई०  द्वारा एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुब्बैया द्वारा महिला का उत्पीड़न और अभद्रता और प्रताड़ित करने के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन ।  आज मधुबनी एनएसयूआई के  कार्यकारी अध्यक्ष फैज़ी आर्यन के  द्वारा मधुबनी प्रभारी पंकज कुमार के संरक्षण में एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुब्बैया द्वारा महिला का उत्पीड़न और अभद्रता और प्रताड़ित करने के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुब्बैया द्वारा महिला का उत्पीड़न और अभद्रता करने के खिलाफ सख्त से स