महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI ने जल जमाव की समस्या को लेकर प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन
महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI ने जल जमाव की समस्या को लेकर प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
प्रधानाचार्य को एन.एस.यू.आई कॉलेज छात्र संघ के सदस्यों द्वारा कॉलेज समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा गया
दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अगस्त,2021 ) । महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI ने कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी के नेतृत्व में कॉलेज में जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु प्रधानाचार्य से मिले । वहीं अध्यक्ष मुकुंद चौधरी ने कहा की कॉलेज में जल जमाव के कारण कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है , साथ ही जल जमाव से उत्पन होने वाली बीमारियों से संक्रमित होने का भी खतरा है ।
इसलिए हमलोगों ने प्रधानाचार्य से शीघ्र इसके समाधान की मांग की है । महारानी कल्याणी कॉलेज NSUI प्रभारी जीशान खान ने कहा कि कॉलेज में जल जमाव होना एक गंभीर समस्या है । जिसके समाधान हेतु प्रधानाचार्य को सीघ्र पहल करना चाहिए और पूर्ण उम्मीद है की प्रधानाचार्य इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेंगे ताकि कॉलेज आने वाले छात्र छात्राओं को किसी कठिनाई का सामना नही करना पड़े।
NSUI के जिला उपाध्यक्ष निशिराज सौरव ने कहा की अगर शीघ्र ही कॉलेज प्रशासन के तरफ से हमारी मांगों पर विचार नही किया गया तो हमलोगों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा । मौके पर युवा राजद के जिला महासचिव समीर अल्फ़ाज़ भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा की NSUI की ये माँग पूर्ण रूप से छात्र हित में है और छात्र-राजद भी इसमें NSUI के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० एल०पी० जायसवाल ने भी आश्वाशन दिया है की शीघ्र जल जमाव की समस्या से कॉलेज मुक्त होगा । मौके पर अमन कशयप, परिषद सदस्य रोहित कुमार पासवान, रविश मिश्रा, कोशाध्यक्ष मो• जकीउल्लाह,कॉलेज के पूर्व छत्रसंघ उपाध्यक्ष शिबू कुमार,अमित कुमार झा, सौमेन्द्र साहिल,अंकित,अमरजीत आदि लोग उपस्थित थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments