Posts

Showing posts with the label गढ़पुरा

जनसमस्याओं के निदान व अंचलाधिकारी के मनमानी के खिलाफ प्रखंड प्रमुख अमोल कुमारी ने किया प्रखंड कार्यालय पर धरना - प्रदर्शन

Image
  जनसमस्याओं के निदान व अंचलाधिकारी के मनमानी के खिलाफ प्रखंड प्रमुख अमोल कुमारी ने किया प्रखंड कार्यालय पर धरना - प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन बाद धरनार्थियों ने किया धरना स्थगित बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2022)। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दाखिल खारिज, फोन नहीं रिसीव करने, कार्यों में मनमानी जैसे विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर प्रखंड प्रमुख अमोल देवी के नेतृत्व में गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर गढ़पुरा में अंचलाधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।  इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी सुष्मिता कुमारी की ट्रांसफर की मांग कर रहे थे । इस मौके पर पूर्व विधायक रामानंद राम, जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, कुमाहरसो पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार, पंचायत समिति सदस्य निरंजन झा समेत गढ़पुरा प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । वहीं प्रदर्शन कारियों ने बखरी एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना को स्थगित कर दिया ।

आंधी-तुफान से हुई सलमान पॉल्ट्री फार्म के मालिक जलील मियां को हजारों रुपए की नुकसान

Image
  आंधी-तुफान से हुई सलमान पॉल्ट्री फार्म के मालिक जलील मियां को हजारों रुपए की नुकसान जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट    आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुऐ पॉल्ट्री फॉर्म की छप्पर बेगूसराय, बिहार से समाचार विस्तार से बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड में बृहस्पतिवार को आई भयंकर आंधी तूफान से कुमाहरसो पंचायत के सलमान पोल्ट्री फॉर्म के चदरे हवा में उड़ जाने के कारण हजारों रुपये की नुकसान हो गया। पॉल्ट्री फॉर्म मालिक जलील मिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मैं ब्लड कैंसर पेशेंट हूं । पॉल्ट्री फॉर्म से ही गुजारा किया करते थे लेकिन भयंकर आंधी तूफान ने हमें बर्बाद करके रख दिया । उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही ब्लड कैंसर की बात सुनकर सदमे में हूं और दूसरी तरफ आंधी तूफान ने रोजी रोटी छीन लिया । आमजन से गुहार लगाते हुऐ मदद करने की बात कही है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

फूस के घर में लगी आग से घर के अन्दर रखे हजारों रुपये की सम्पत्ति जलकर हुई खाक

Image
  फूस के घर में लगी आग से घर के अन्दर रखे हजारों रुपये की सम्पत्ति जलकर हुई खाक जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट जेवर जेवरात अनाज लकड़ी और स्टील की वस्तु सहित 50 हजार नगदी रुपये जलकर हो गए राख बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 मई, 2022)। बेगूसराय जिलान्तर्गत गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा वार्ड नंबर 17 में नंदन दास पिता स्वर्गीय राम किशुन दास का  फूस का घर था जिसमें सपरिवार रहते थे । बीती रात घर के सभी पुरुष नंदन दास के लड़की के ही छेका में गए हुए थे इसी बीच अचानक घर में आग लग गई और घर में रखें नए पुराने कपड़े जेवर जेवरात अनाज लकड़ी और स्टील की वस्तु सहित 50 हजार नगदी रुपये जलकर राख हो गए । जिसको लेकर राम किशन दास ने थाना अध्यक्ष गढ़पुरा और अंचल अधिकारी गढ़पुरा को आवेदन देकर इस घटना की जांच कर सरकारी प्रावधानों के अनुसार क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

गढ़पुरा थाना में नहीं मिलता न्याय, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार

Image
  गढ़पुरा थाना में नहीं मिलता न्याय, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट न्याय के लिए भटकते पीड़ित दिनेश राय अपने पत्नी हेमलता के साथ मुझे न्याय चाहिए और अपने न्याय के लिए आगे भी अपनी लड़ाई को जारी रखूंगा/रखूंगी। बेगूसराय, बिहार से समाचार विस्तार से बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत कुम्हारसो पंचायत का मामला है । पीड़ित हेमलता कुमारी पति दिनेश राय ने बताया कि मेरे द्वारा पिछले 15 दिन के दौरान गढ़पुरा थाना पर जाकर अपने साथ हुए मारपीट और लूटपाट की घटना से संबंधित आवेदन थाना अध्यक्ष गढ़पुरा को दो बार दिया। जिसके बावजूद भी आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई । बताते है कि पीड़ित दंपत्ति का साफ आरोप है की बार बार आवेदन देने के वाबजूद भी कोई  कार्रवाई नहीं करना बिहार सरकार के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाया जा रहा है । जब न्याय की आस में गढ़पुरा थाना तक पहुंचते हैं पीड़ित तो उन्हें निराशा ही हाथ लगती है और बार बार आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । आवेदक हेमलता कुमारी

ईद की हार्दिक शुभकामनाएं....

Image
  ईद-उल-फितर मुबारकबाद  गढ़पुरा प्रखंड के कुमाहरसो पंचायत के उप सरपंच सह कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष गायत्री देवी की तरफ से ईद की क्षेत्रवासियों सहित प्रदेशवासियों एंव देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं....                      गायत्री देवी  उप सरपंच सह महिला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कुम्हारसों पंचायत  गढ़पुरा, बेगूसराय-बिहार सम्पर्क सं०: +91 99552 40079

बहुजनों के महानायक बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गया

Image
  बहुजनों के महानायक बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गया जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट एक रोटी कम खाए लेकिन अपने अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए क्योंकि "शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा": पूर्व विधायक रामानंद राम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पर लोगों ने फुल -माला अर्पित कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अप्रैल,2022)। गढ़पुरा प्रखंड के रजौर ग्राम में विश्व रत्न,बोधिसत्व, सिंबल ऑफ नॉलेज, संविधान के महान शिल्पकार, महान अर्थशास्त्री व बहुभाषिक विद्वान, महा महामानव, बहुजनों के महानायक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती समारोह काफी हर्षोल्लास के साथ सभी प्रखंड वासियों ने मिलकर मनाया । जिसमें बखरी विधानसभा के पूर्व विधायक रामानंद राम ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समस्त क्षेत्रवासियों से यह अपील किया की एक रोटी कम खाए लेकिन अपने अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए क्योंकि "शिक्षा वह शेरनी का दूध है,

ज्वेलर्स सह बर्तन की दुकान में शटर काटकर हुई लाखों रूपये की भीषण चोरी

Image
  ज्वेलर्स सह बर्तन की दुकान में शटर काटकर हुई लाखों रूपये की भीषण चोरी जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट गढ़पुरा पुलिस के गश्ती के बावजूद इस तरह की घटना का होना पूरी तरह प्रशासनिक विफलता है को दर्शाता है। 150 ग्राम सोना,04 किलोग्राम चांदी तथा लगभग 50000 रु० की नकद राशि चोरों ने चुराया है। जिससे गढ़पुरा के सभी व्यापारियों में गुस्सा व डर बना हुआ है। बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अप्रैल, 2022) । गढ़पुरा थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है । चोरों को ना किसी प्रशासन का भय है और ना ही पकड़ाने का ग़म जिसका नतीजा यह है कि गढ़पुरा शहर के अति संवेदनशील इलाके भारतीय स्टेट बैंक तथा  यूकों बैंक के संयुक्त परिसर के अन्तर्गत ज्वेलर्स सह बर्तन के दुकान के शटर काटकर भीषण चोरी काण्ड को अंजाम दिया है। यह क्षेत्र व्यवसाय के दृष्टि से व्यवसायिक हब कहे जाने वाले शिवांगी कंपलेक्स की है जहां भारतीय स्टेट व यूकों बैंक का एटीएम सहित दर्जनों दुकान हैं इस कंपलेक्स के परिसर में दो बैंक और दो एटीएम होने से अति संवेदनशील जगह मान

रजौड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर बना सार्वजनिक सड़क व पशुओं का बथान

Image
  रजौड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर बना सार्वजनिक सड़क व पशुओं का बथान  जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट बंद पड़ा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्वास्थ्य उपकेंद्र गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 1अप्रैल 2022 )। गढ़पुरा प्रखंड के रजौड़ पंचायत अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्वास्थ्य उपकेंद्र आम-आवामों के समुचित ईलाज हेतु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से खोला गया था। लेकिन इस पर कुछ असमाजिक तत्वों का ग्रहण सा लगता प्रतीत होता है। बताते चलें कि जब स्थानीय कुछ ग्रामीण लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर करीब 1:40 अपराह्न् में दवा लेने के उद्देश्य से पहुंचे तो स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य उपकेंद्र के परिसर से होकर कभी ट्रैक्टर,तो कभी थ्रेसर का आवागमन होते रहता है, तो कहीं गाय का बथान बना है, तो कहीं पर उपला ठोका जाता है । इतना ही नहीं बल्कि इस हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द काफी मलमूत्र का त्याग किया रहता है। जिससे इ

रजौड़ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक लाकर रचा इतिहास

Image
  रजौड़ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक लाकर रचा इतिहास जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछराहा रजौड़ के छात्र अंकुश कुमार ने अपने विद्यालय व प्रखंड में   सर्वाधिक 466 अंक प्राप्त कर बना प्रखंड टॉपर । गढ़पुरा, बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 1अप्रैल 2022 )। गढ़पुरा प्रखंड के सभी विद्यालयों में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछराहा रजौड़ के के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया । बताते चलें कि गढ़पुरा-मंझौल पथ में रजौर ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछराहा रजौड़ के एक मात्र विद्यालय है । जिसमें करीब 200 विद्यार्थी नामांकित थे । उनमें से लगभग 75% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इसी विद्यालय के छात्र अंकुश कुमार ने अपने विद्यालय व प्रखंड में सर्वाधिक 466 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बना । जिससे परिवार सहित तमाम परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर इसी विद्यालय