बहुजनों के महानायक बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गया

 बहुजनों के महानायक बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गया


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट


एक रोटी कम खाए लेकिन अपने अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए क्योंकि "शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा": पूर्व विधायक रामानंद राम


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पर लोगों ने फुल -माला अर्पित कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अप्रैल,2022)। गढ़पुरा प्रखंड के रजौर ग्राम में विश्व रत्न,बोधिसत्व, सिंबल ऑफ नॉलेज, संविधान के महान शिल्पकार, महान अर्थशास्त्री व बहुभाषिक विद्वान, महा महामानव, बहुजनों के महानायक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती समारोह काफी हर्षोल्लास के साथ सभी प्रखंड वासियों ने मिलकर मनाया ।

जिसमें बखरी विधानसभा के पूर्व विधायक रामानंद राम ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समस्त क्षेत्रवासियों से यह अपील किया की एक रोटी कम खाए लेकिन अपने अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए क्योंकि "शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा"।

वहीं रजौर पंचायत के वार्ड सं० 9 के वार्ड कमिश्नर सह उपमुखिया रविंद्र कुमार यादव जी ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने पंचायत के आम-आवाम से अपील करते हुए कहें कि आप अपने बच्चों को विद्यालय भेजें एवं उनके पठन-पाठन व विद्यालय के अंतर्गत अन्य किसी भी प्रकार के कमी महसूस होता है तो हमें अविलंब सूचित करें ।

जिससे हम और विद्यालय के शिक्षा समिति व स्कूल सचिव तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से उन सभी बिंदुओं पर विचार कर उसमें सुधार करवाएंगे।

भारत मुक्ति मोर्चा के नेता लक्ष्मी पासवान तथा रजौर के कई समाजसेवी व्यक्ति अशोक कुमार, चंदन कुमार, पप्पू कुमार पासवान, शिव कुमार, राहुल कुमार, पंकज राम, जितेंद्र राम, संतोष राम तथा चंदन दास ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने संकल्प लिया ।

इसके साथ ही आम-आवाम से यह अपील किया कि अपने समाज में जो कुरीतियां है उससे बचे तथा नशा,जुआ जैसी गंदे आदतें को त्यागकर अपने और अपने समाज को आगे की ओर कैसे ले जाएं इन बातों पर हमेशा चिंतन-मनन करते रहे।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बाबा साहब की जनजागृति रथ ग्राम बलुआहा से निकालकर पार्वतीपुर के रास्ते से होते हुए मथवा, छोटी केवाल, बड़ी केवाल, पगुराहा, कोरियामा कुॅवरटोल,

कुम्हारसों, गढ़पुरा हरीगिरीधाम,गढ़पुरा बाजार,ऋगढ़पुरा चौक ,बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह कॉलेज के रास्ते से होते हुए रक्शी चौक से होकर मानिकपुर, रजौर तथा सकड़ा भ्रमण करते हुए हरसाईन चौक होते हुए पुनः बलुआहावा ग्राम में रथ यात्रा का समापन कर लगभग 50 बच्चों के बीच कॉपी-कलम बांटकर उन्हें पुरुस्कृत किया गया ।

अंत में मान्यवर  लक्ष्मी पासवान ने अपने संबोधन संभाषण के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा गढ़पुरा,प्र० सं०-अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित