Posts

Showing posts with the label नाम रौशन

हसनपुर कॉलेज हसनपुर के छात्र सत्य प्रकाश सुनील ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 441 अंक लाकर किया प्रखंड का नाम रौशन

Image
  हसनपुर कॉलेज हसनपुर के छात्र सत्य प्रकाश सुनील ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 441 अंक लाकर किया प्रखंड का नाम रौशन जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपीन कुमार यादव की रिपोर्ट  लड़झा घाट गांव निवासी  मोहन यादव के पुत्र सत्य प्रकाश सुनील ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 441 अंक लाकर अपने गांव का नाम किया रौशन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 मार्च, 2021 ) । हसनपुर कॉलेज हसनपुर के छात्र सत्य प्रकाश सुनील ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 441 अंक लाकर किया प्रखंड का नाम रौशन । बताते है कि समस्तीपुर जिला के बिथान  प्रखंड अंतर्गत लड़झा घाट  गांव निवासी  मोहन यादव के पुत्र सत्य प्रकाश सुनील ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 441 अंक लाकर अपने गांव का नाम रौशन किया है । मालूम हो की वे पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी । उनके पिता मोहन यादव लेखक एवं भजन गायक एवं उनकी माता नीरु  देवी गृहिणी है । वहीं सत्य प्रकाश सुनील की सफलता से गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है । ग्रामीणों ने सत्य प्रकाश सुनील की सफलता हेतु उनके घर वालों एवं शि

हिंदुस्तान ओलंपियाड में शीर्ष स्थान लाकर पत्रकार की बेटी ने किया जिला का नाम रौशन

Image
  हिंदुस्तान ओलंपियाड में शीर्ष स्थान लाकर पत्रकार की बेटी ने किया जिला का नाम रौशन जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                     सौम्या ने किया जिले का नाम रौशन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 मार्च, 2021 ) । पत्रकार की बेटी ने किया नाम हिंदुस्तान ओलंपियाड में शीर्ष स्थान लाकर जिला का रौशन । बताते हैं कि समस्तीपुर के शताक्षी सिंह सौम्या ने शीर्ष स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। शताक्षी सिंह सौम्या सिंघिया प्रखंड के लगमा गांव की रहनेवाली हैं। सौम्या के पिता सत्येंद्र कुमार सिंह पेशे से पत्रकार हैं और माता रिंकू कुमारी कुशल गृहणी हैं जबकि दादाजी जयबल्लभ सिंह एक समाजसेवी हैं। सौम्या की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। घरवालों का कहना है कि सौम्या बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है वैसे इसकी पढ़ाई की सारी गाइडलाइन एवं देखरेख इनके नाना प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह के देखरेख में होती है। सौम्या कहती है की मेरे माता पिता के अलावा नानाजी पढ़ने में काफी मदद करते हैं। 03 सितंबर 2012 को जन्मी सौम्या

बिहार के 19 वर्षीय रितिक का कमाल,अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति प्राप्त कर बिहार को किया गौरवान्वित...

Image
  बिहार के 19 वर्षीय रितिक का कमाल,अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति प्राप्त कर बिहार को किया गौरवान्वित... जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                                              छात्र रितिक   पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 दिसम्बर, 2020 ) ।  बिहार के 19 वर्षीय हाई स्कूल स्नातक रितिक राज ने अमेरिका के वाशिंगटन स्थित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हासिल की है। पटना के गोला रोड निवासी रितिक राज बिक्रम में महमदपुर गाँव से हैं और अपने पूरे परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले व्यक्ति हैं। जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की पढाई के लिए लगातार शीर्ष स्थान पर रहा है। रितिक राज अंतर्राष्ट्रीय संगठन डेक्सटेरिटी ग्लोबल के मदद से यह हासिल की। डेक्सटेरिटी ग्लोबल मूलतः शिक्षा और नेतृत्व(लीडरशिप) के क्षेत्र में काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित संगठन है जिसकी स्थापना बिहार के सामजिक उद्यमी शरद सागर