हिंदुस्तान ओलंपियाड में शीर्ष स्थान लाकर पत्रकार की बेटी ने किया जिला का नाम रौशन

 हिंदुस्तान ओलंपियाड में शीर्ष स्थान लाकर पत्रकार की बेटी ने किया जिला का नाम रौशन

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट


                   
सौम्या ने किया जिले का नाम रौशन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 मार्च, 2021 ) । पत्रकार की बेटी ने किया नाम हिंदुस्तान ओलंपियाड में शीर्ष स्थान लाकर जिला का रौशन । बताते हैं कि समस्तीपुर के शताक्षी सिंह सौम्या ने शीर्ष स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। शताक्षी सिंह सौम्या सिंघिया प्रखंड के लगमा गांव की रहनेवाली हैं। सौम्या के पिता सत्येंद्र कुमार सिंह पेशे से पत्रकार हैं और माता रिंकू कुमारी कुशल गृहणी हैं जबकि दादाजी जयबल्लभ सिंह एक समाजसेवी हैं। सौम्या की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। घरवालों का कहना है कि सौम्या बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है वैसे इसकी पढ़ाई की सारी गाइडलाइन एवं देखरेख इनके नाना प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह के देखरेख में होती है।


सौम्या कहती है की मेरे माता पिता के अलावा नानाजी पढ़ने में काफी मदद करते हैं। 03 सितंबर 2012 को जन्मी सौम्या का पठन पाठन डीएभी स्कूल खगड़िया से शुरू हुआ और उसकी वर्तमान पढ़ाई डीएमपी होली मिशन स्कूल रोसरा में चल रही है। कोविड को लेकर इसके नाना घर से ही ज्यादातर पढ़ाई करवाते हैं। सौम्या की इस उपलब्धि से उसके ननिहाल में भी जश्न का माहौल है। 08 वर्ष की सौम्या मेहनत करने वाले बच्चे के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments