Posts

Showing posts with the label मिशाल

आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन।

Image
   आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन। जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) ।  आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन। जन्म: 31 अगस्त 1919 (गुजराँवाला, पंजाब, अब पाकिस्तान में है) निधन:  31 अक्टूबर 2005 (नई दिल्ली) पति: प्रीतम सिंह। लेखन भाषा: पंजाबी मुख्यतः बाकी हिंदी,उर्दू,आदि।  पुरस्कार: साहित्य अकादमी (1957),ज्ञानपीठ पुरस्कार(1982, "कागज ते कैनवास " के लिए) प्रमुख कृतियाँ: पिंजर, अदालत, कोरा कागज, अज्ज आँखा वारिश शाह नूँ ,रसीदी टिकट ,हिरे दी कनी, कला गुलाब , कागज ते कैनवास आदि। समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...  इतिहास...31 

विकलांगता अभिशाप सामाजिक मिथ्या को तोड़ दो दिव्यांग बंधे परिणय सूत्र में

Image
विकलांगता अभिशाप सामाजिक मिथ्या को तोड़ दो  दिव्यांग बंधे परिणय सूत्र में बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  30 वर्षीय विकलांग नवयुवक ने 25 वर्षीय मुकबधिर नवयुवती से शादी कर खाई साथ जीवन भर निभाने की कसमें  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2020 ) । मुद्दई लाख बुरा चाहें तो क्या होता हैं वहीं होता है मंजूर खुदा को होता हैं । जी हां दोस्तों ऐसा ही वाक्या बछबाड़ा प्रखंड में हुआ हैं जहां  विकलांगता अभिशाप सामाजिक मिथ्या को अभिशाप को तोड़ दो दिव्यांग बंधे परिणय सूत्र में । बताया जाता हैं कि  आलमपुर ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को दो दिव्यांग परिणय सूत्र में बंध कर खुशियां भरी सामाजिक जिन्दगी का हिस्सा बन कर विकलांगता अभिशाप को मित्थक साबित कर दिया। बताते चलें कि नारेपुर जोकहा वार्ड एक निवासी राजेंद्र महतो उर्फ पोंगल महतो का 30 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार शत-प्रतिशत कोटी का विकलांग है। उसके दोनों पैर व रीढ़ पुर्ण रूप से नाकाम है। उक्त दिव्यांग नें बताया कि जन्मजात दिव्यांगता के कारण जिन्दगी में अनेकों बार उपेक्षा का शिकार हुआ। मगर समाजिक उपे

कटिहार में इंसानियत का पैगाम दे रहे युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा

Image
कटिहार में इंसानियत का पैगाम दे रहे युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  एक युवा के रक्तदान से बचाई माॅ - बेटा की जान युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य  सज्जाद आलम धर्म-जाति के भेद भाव से दूर इंसानितयत को कायम रखने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयास को हर कोई ने सराहा है संवाद सूत्र सोनू खान जकी कटिहार  फलका/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यकाल 12 जुलाई,2020 ) । कोरोना वायरस के खौफ के बीच स्थानीय कुछ युवा मदद का साथ लेकर सामने आए हैं। स्थानीय युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा अपनी सेहत की फिक्र से दूर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने की पहल कर रहे हैं। धर्म-जाति के भेद भाव से दूर इंसानितयत को कायम रखने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयास को हर कोई सराह रहा है। मामला ब्रहस्पतिवार का है एक युवा के रक्तदान से बचाई माॅ - बेटा की जान युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य  सज्जाद आलम ने अपना रक्तदान कर माॅ - बेटा की जान बचाने में अहम रोल निभाया है।युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सुप्रीमों सोनु खान जकी ने बताया कि उन्हें जैसे ही पूर्णिया एक हॉस्पिटल से का

डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया

Image
डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट    विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बेबिनार कार्यक्रम  को संबोधित करती हुई प्रधानाचार्या डॉ० फरजाना बानो  ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । बताया जाता है कि विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में प्रधानाचार्य डॉ० फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और बताया कि आज का वेबिनार का महत्व ही अलग है। जिसमें बिहार के विद्वान के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पटना विश्वविद्यालय के (इतिहास विभ

कुशेश्वर स्थान के जनताओं के लिए दरभंगा NSUI का शानदार सफलता

Image
कुशेश्वर स्थान के जनताओं के लिए दरभंगा NSUI का शानदार सफलता NSUI सदैव छात्र छात्राओं और जनताओं की लड़ाई लड़ता है जिसका परिणाम आप सभी जनताओं के बीच हैं: जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) ।कुशेश्वर स्थान के जनताओं के लिए दरभंगा NSUI का शानदार सफलता। दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा NSUI सदैव छात्र छात्राओं और जनताओं की लड़ाई लड़ता है जिसका परिणाम आप सभी जनताओं के बीच हैं । विगत सालोंं से बिजली विभाग की मायूसी के वजह से 01साल पूर्व बाढ़ में क्षतिग्रस्त पोल को नए सिरे गरवाने का बीड़ा लिया और  विभागीय SDO ,J E और एक्सक्यूटिव इंजीनियर को आवेदन देकर चिंगरी सिमराहा पंचायत के आक्रोशित जनताओं को 01 महीने में लाइन बहाल करवाने का वायदे को पूर्ण किये । वहींं दिलखुश कुमार ने कहा की कुशेश्वर स्थान के युवाओं और जनताओं की एकता हर असंभव काम को संभव कर सकता है । जिसका कई उदाहरण सामने है । वही संदीप कुमार ने कहा की कुशेश्वर स्थान के सभी छात्र छात्राओं और युवाओं पूरी एकता अखंडता का परिचय कायम करते हुए युवा नेतृत्व के साथ रहकर अपने

अभाविप कटिहार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

Image
अभाविप कटिहार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार नगर इकाई द्वारा वार्ड 21 में स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रदांजलि दी गई। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह ने कहा कि युवा संन्यासी के रूप में भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलानेवाले महान प्रेरणा-स्रोत युग प्रवर्तक "स्वामी विवेकानन्द"जी ने बताया था कि हमें ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र का गठन हो, मन का बल बढ़े, बुद्धि का विकास हो और व्यक्ति स्वावलम्बी बने। आज के युवाओं को हर दृष्टिकोण से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपना कर भारत परम वैभव तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं नगर सह मंत्री विक्रांत सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता, यह तीनों मनुष्य के सफलता के लिए सर्वोच्च साथी हैं। अपने आदर्श विचारो से भारत के गौरव को देश - देशान्तरों मे उज्ज्वल करने,वेदान्त के विख्यात विद्वा

वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह कोरोना योद्धा बनकर जनता की सेवा के लिए समर्पित

Image
वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह कोरोना योद्धा बनकर जनता की सेवा के लिए समर्पित विगत कई महीनों से कोरोना से बचाव के लोगो को जागरूक व बचाव कीट का कर रहे है वितरण दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट                           वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 ) । वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में कोरोना जैसी विश्विक महामारी में कोरोना योध्या बनकर विगत तीन महीनों से जनता की सेवा करते आ रहे है।इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। समस्तीपुर जिला के वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 33 पंचायतों में घर-घर जाकर गांवों घूमकर उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक किया। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर प्रत्येक लोगो से मिलकर साबुन, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। इसी कड़ी में कोरोना योद्या श्री सिंह ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा करते हुए मोरवा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आजीवन सेवा का भाव ही अप

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सनातन रक्तदान समुह एवं गुदरी बाजार सेव ह्यूमैनिटी टीम ने साथ मिलकर 75 यूनिट रक्तदान किया

Image
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सनातन रक्तदान समुह एवं गुदरी बाजार सेव ह्यूमैनिटी टीम ने साथ मिलकर 75 यूनिट रक्तदान किया                               रक्तदान शिविर में रक्तदानवीर समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट      रक्तदानवीरों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) । विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सनातन रक्तदान समुह एवं गुदरी बाजार सेव ह्यूमैनिटी टीम ने साथ मिलकर 75 यूनिट रक्तदान किया गया । समस्तीपुर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमें 75 यूनिट  रक्तदान हुआ । श्री राम सेना के साथियों ने भी कैम्प में अपना पूर्ण सहयोग दिया । ब्लड कैम्प की शुरुआत बिहार सरकार के मंत्री श्री महेशवर हजारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । उसके बाद शहर के कुछ प्रमुख सामाजिक लोगो को सम्मानित किया गया ,जिसमें सनातन रक्तदान समुह के संस्थापक श्री अविनाश कु बादल सिंह जी को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया । उक्त मौकेे पर संस्थापक ने शहर के ब्लड बैंक के स्थिति को द

कोरोना महामारी के दौरान बुजुर्गों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा रहे डॉ. राजीव

Image
कोरोना महामारी के दौरान बुजुर्गों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा रहे डॉ. राजीव  चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराते डॉ० राजीव अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई,20 )। जहां एक ओर पूरी दुनिया अपने घर में बैठ कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं वहीं डॉ. राजीव जैसे योद्धा इस संकट की घड़ी में लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा कर उनकी मदद कर रहे हैं। साईफिजियोथेरेपी के निदेशक जदयू मेडिकल सेल के प्रवक्ता डॉ. राजीव सिंह इस कोरोना काल में भी अपने संस्थान के माध्यम से बुजुर्गों की निरंतर सेवा कर रहे हैं।  वैसे लोग जो चल फिर नहीं सकते उनके घरों तक फिजियोथेरेपी चिकित्सा घर तक मुहैया कराई जा रही है और जो लोग अस्पताल तक आ सकते हैं उनके लिए नियमित अस्पताल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा दे रहा है। सोशल डिसटैनसिंग का पालन करते हुए अस्पताल के 10 लोगों की टीम मरीजों की देखभाल कर रही है। साथ ही मरीजों के आग्रह पर एम्बुलेंस से उनके घर से अस्पताल तक भी ला रही है । डॉ. राजीव ने बताया कि साई फिजियोथेरेपी पिछले 10 वर्षों से मुफ्त कैम्प एवं सेवा भावना के ल

माता की पुण्यतिथि उपरांत जरुरतमंदों के बीच चूरा व गुड का वितरण

Image
माता की पुण्यतिथि उपरांत जरुरतमंदों के बीच चूरा व गुड का वितरण पुनीत कार्य मे उनके साथ उनका पुत्र ज्योतिर्मय धनन्जय और सहयोगी अखिलेश कुमार साथ थे ।  सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई,20 )। घर संसार परिवार, हरिशंकरपुर बघौनी ताजपुर के मुखिया और समाजसेवी बीमा अभिकर्ता जितेंद्र कुमार  ने अपनी माता की पुण्यतिथि के उपरान्त आज अपने ग्राम हरिशंकरपुर बघौनी के हरिजन टोला और आस पास के जरूरतमंदों के बीच भागलपुर के मशहुर कतरनी चुरा और गुड़ का वितरण लगभग सौ घरों के बीच किया । इस पुनीत कार्य मे उनके साथ  उनका पुत्र ज्योतिर्मय धनन्जय और सहयोगी अखिलेश कुमार साथ थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

बंसवारी में फेंका हुआ नवजात शिशु को गोद लेने वाले दंपति की की जा रही सराहना

Image
बंसवारी में फेंका हुआ नवजात शिशु को गोद लेने वाले दंपति की की जा रही सराहना  जाको राखे साइयां मार सके न कोई। बाल न बांका कर सके, जो जग बैरी होय।यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो गई शनिवार की सुबह प्रखंड के ररियाही पंचायत की सीमा के निकट बंसवारी में फेंके गए नवजात शिशु का बचना दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट  मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई, 20 )। जाको राखे साइयां मार सके न कोई। बाल न बांका कर सके, जो जग बैरी होय। यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो गई शनिवार की सुबह प्रखंड के ररियाही पंचायत की सीमा के निकट हरप्रसाद वार्ड संख्या सात में।किसी पत्थर दिल, हृदय हीन लोगो ने शनिवार की अहले सुबह एक नवजात को जन्म देने के बाद बंसवारी के जंगल में फेंक दिया। कई घंटे तक बरसात में भींगते और रोते हुए नवजात शिशु की आवाज सुनकर जानकी पासवान के पुत्र रामनरेश पासवान एवं उसकी पत्नी शिव जानकी देवी ने उस सुनसान बंसवारी के जंगल में जाकर नवजात शिशु बालक को अपने घर में लाकर इलाज शुरू कराया।  समाचार प्रेषण तक स्थानीय चिकित्सक से इलाज के बाद नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ बताया

नालंदा जिले के बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने अपना खून देकर

Image
नालंदा जिले के बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने अपना खून देकर एक गरीब परिवार की जान बचाकर पुलिसकर्मियों के बीच बनी एकमिशाल  स्थानीय समाजसेवी लोगों ने दिया बधाई के साथ ही हार्दिक शुभकामनाएं                                   बेन थाने के थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम  नालंदा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अप्रैल,20 ) । नालंदा जिले के बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने अपना खून देकर एक गरीब परिवार की जान बचाकर पुलिसकर्मियों के बीच बनी एक मिशाल । मालूम हो की पिंकी प्रसाद एस एच ओ बेण थाना नालंदा में पदस्थापित है । जिन्होंने ब्लड देकर एक गरीब परिवार की जान बचाई है । इंद्रजीत पासवान मजदूर तबके का इंसान जिनको ब्लड की जरूरत थी । इस बात की खबर थाना प्रभारी को जब मिली दो दिन बाद तो फिर थाना प्रभारी ने पता किया तो पता चला कि इनको ब्लड नहीं मिला फिर थाना प्रभारी ने खुद अपना खुन देकर उनका जान बचाया । जिससे पुलिसकर्मियों के बीच वो एक महान महिला बनी एक मिशाल । नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य आकाश कुमार सिंह ने फोन