Posts

Showing posts with the label लोक शिकायत

नामापुर पंचायत में वर्ष 20 11 से वर्ष 2016 तक ₹साठ लाख रुपये सरकारी राशि गबन करने संबंधी डीएम को पड़ा आवेदन

Image
  नामापुर पंचायत में वर्ष 20 11 से वर्ष 2016 तक ₹साठ लाख रुपये सरकारी राशि गबन करने संबंधी डीएम को पड़ा आवेदन जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि चीफ ब्यूरों      प्रखंड सह अंचल कार्यालय कल्याणपुर के कार्यालय की कारस्तानी लाखों रुपये का छुपा गबन का मामला समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत नामा पुर पंचायत में वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक ₹600000 सरकारी राशि गबन करने के संबंध में स्थानीय निवासी प्रेम लाल साह पिता स्वर्गीय लेखा साह ग्राम उत्तरी साढ़ी नामापुर के निवासी ने समस्तीपुर जिला अधिकारी को आवेदन देकर तत्कालीन मुखिया श्रीमती अर्पणा कुमारी तथा तत्कालीन पंचायत सचिव तुलाई मंडल के द्वारा विभिन्न योजनाओं में लगभग ₹600000 रुपये चेक द्वारा गबन कर लिया गया है की जानकारी दिया है । वहीं इस बात की जांच करने पर पंचायत के ऑडिट के रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा की भी बात कही है । वहीं उन्होंने आगे बताया है की पंचायत के उपकरण का जो रुपया सरकार द्वारा दिया गया उसमें भी मुखिया सचिव के द्वारा बंदरबांट कर लिया गया ।

आदेश के बावजूद भी खाली नहीं हो पाई सरकारी अतिक्रमण वाद की भूमि,ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी की मिलीभगत से बढ़ता ही जा रहा है अतिक्रमण

Image
आदेश के बावजूद भी खाली नहीं हो पाई सरकारी अतिक्रमण वाद की  भूमि,ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी की मिलीभगत से बढ़ता ही जा रहा है अतिक्रमण  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अंचल के एरौत गाँव में सरकारी आदेश के बावजूद  अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है। सरकारी भूमि  के खेसड़ा संख्या 1665,1649,1651, कुल रकवा 20 डिसमल है। जिसे कई वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमित किया गया है। लेकिन अंचलाधिकारी रोसड़ा इसे वरीय पदाधिकारी के आदेश के बावजूद भी खाली करवाने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। जबकि अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी के  द्वारा भी उक्त अतिक्रमित भूमि को खाली करवाने का आदेश जारी किया गया है।एक तरफ बिहार सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए रोज आदेश जारी कर रहे है। दूसरी तरफ अंचलाधिकारी संरक्षण के बल पर  सरकारी जमीन पर पक्का मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है।वही सरकारी राजस्व की क

जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहें अंचलाधिकारी अलौली

Image
  जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहें अंचलाधिकारी अलौली  खगड़िया जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गए अतिक्रमण खाली कराने का आदेश का पूर्ण रूप से अतिक्रमण किया अंचलाधिकारी अलौली  आदेश के बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं कराने को लेकर प्रधानमंत्री (भारत सरकार) से किया गया पत्राचार  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 दिसंबर, 2020 ) । खगड़िया जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गए अतिक्रमण खाली कराने का आदेश का पूर्ण रूप से अतिक्रमण किया अंचल अधिकारी अलौली । आदेश के बाबजूद अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं कराने को लेकर प्रधानमंत्री (भारत सरकार) से पत्राचार किया है  । बताया जाता हैं की अंगद कुमार, पिता श्री योगेंद्र यादव, ग्राम- संझौती, पोस्ट- गोरियामी, थाना- अलौली, जिला- खगड़िया के स्थायी निवासी ने प्रधानमंत्री से शिकायत करते हुऐ  निवेदन पूर्वक  कहा है कि मैंने जिला जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी खगड़िया में दिनाक-14 दिसंबर 2019 को शिकायत की जिसका अनन्य वाद शिकायत सं०  421110230081900249/2A/01