Posts

Showing posts with the label गोही मुखिया

गोही की मुखिया की मौत को लेकर निषाद समाज ने शोक सभा का किया आयोजन

Image
  गोही की मुखिया की मौत को लेकर निषाद समाज ने शोक सभा का किया आयोजन जनक्रान्ति कार्यालय से विधि स्टेट ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट  शोकसभा में शामिल निषाद समाज के लोग एंव अन्य  कल्याणपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जनवरी, 2021 ) । वारिसनगर प्रखंड के गोरी के मुखिया राजेश साहनी की हत्या से हुई मौत को लेकर कल्याणपुर प्रखंड के निषाद समाज के नेता अवध साहनी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन तीरा में किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि राजेश सहनी की गोली मारकर हत्या कर दिया । उसके हत्यारों की यथाशीघ्र की गिरफ्तारी हो उपस्थित लोगों ने 02 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त किया ।  शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में महेश्वर साहनी,विश्वनाथ साहनी, रामनरेश साहनी, रामप्रीत साहनी, सरस्वती देवी, वीआईपी पार्टी की जिला अध्यक्ष अर्चना निषाद,  रौशन राय, हरी ओम गिरी, नितिन गिरी,उदय गिरी , अजय राय इत्यादि शामिल थे। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी विधि स्टेट चीफ ब्यूरों की रिपोर्ट

पटना में लोजपा के प्रदेश सचिव सह गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी की हुई इलाज के दरम्यान मौत 01 सप्ताह पहले दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली से भुनकर दिया था घायल

Image
  पटना में लोजपा के प्रदेश सचिव सह गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी की हुई इलाज के दरम्यान मौत 01 सप्ताह पहले दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली से भुन कर दिया था घायल   मुखिया समर्थकों ने किया थाने का घेराव किया अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही थानाध्यक्ष का तबादले की मांग   जनक्रान्ति कार्यालय से विधि ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के गोही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी को 24 तारीख को दोपहर थाना से महज 01 किलोमीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी थी । गोली लगने से घायल राजेश साहनी वारिसनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया । दरभंगा पारस हॉस्पिटल में गोली निकलने के उपरांत जख्म ज्यादा होने के कारण राजेश सहनी को दरभंगा से पारस हॉस्पिटल पटना रेफर कर दिया गया । स्थिति नाज़ुक होने के कारण 01.01.2021. उनकी मौत हो गई । गोलीकांड में मुखिया पत्नी रूपा सैनी के लिखित आवेदन पर वारिसनगर थाना कांड संख्या 291/20 दर्ज किय