Posts

Showing posts with the label प्राथमिकता

जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन

Image
जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन  रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट जिला पार्षद शंभू भूषण यादव ने किया सड़क का उद्घाटन रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क उद्घाटन फीता काटकर किया। बताते चलें कि शासन पंचायत में पंचम राज्य वित्त आयोग योजना से 07 लाख 43 हज़ार 400 से कसिया टोला से रामपुर तक व अहिलवार पंचायत के पिरौना से हसनपुर बाजार को जोड़ने वाली 07 लाख 49 हजार 700 से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। जिला पार्षद शंभु भूषण यादव कहा कि इस सड़क के निर्माण से लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। सड़क के उद्घाटन  होने से ग्रामीणों मे  खुशी का माहौल है ! मौके पर मुखिया मो.सत्तार, ममता कुमारी सरपंच अर्

राजद जिला महासचिव ललन यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान

Image
  राजद जिला महासचिव ललन यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए  चलाया जनसंपर्क अभियान रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर राजद नेताओं का जनसंपर्क अभियान रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) ।राजद जिला महासचिव ललन यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए  चलाया जनसंपर्क अभियान। मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जाता है की राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव ललन यादव अपने समर्थकों के साथ हसनपुर विधानसभा के परोरिया , दुधपुरा , सिंधिया आदि गांव में जाकर जनसंपर्क करते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आवाहन  लोगों से किया । मौके पर राजद नेता ललन  यादव ने कहा कि इस कोरोना  काल में किसानों मजदूरों मध्यवर्गीय लोगों का हालत खस्ता हो चुका है । वर्तमान सरकार इस पर कोई मदद नही कर पा रही है। मौके पर युवा राजद जिला सचिव टुनटुन कुमार, उज्जवल यादव  ( छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष  ),  चाँदसी  महतो  ( पूर्व  सरपंच  ) ,धर्मेन्द्र यादव,  रुकेश यादव, रमन बाबा, सुनील यादव  आदि का

"राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए होगाआर्शीवाद साबित ": कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
        "राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी करोड़ों  युवाओं के लिए                 होगा आर्शीवाद साबित ": कवि विक्रम क्रांतिकारी भारत सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अब युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं नहीं देनी पड़ेगी। जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  पहले सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं को कई परीक्षाएं देनी पड़ती थी,लेकिन अब युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है : कवि विक्रम क्रांतिकारी ( विक्रम चौरसिया - चिंतक /पत्रकार/आईएएस मेंटर /दिल्ली विश्वविद्यालय - अध्येता  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अगस्त, 2020 ) । पहले सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं को कई परीक्षाएं देनी पड़ती थी,लेकिन अब युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अब युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं नहीं देनी पड़ेगी। बल्कि इसके लिए अब सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी ,जिससे दोस्तो देश के करोड़ों युवाओं को फायदा मिले

समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार ने किया समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का औचक निरीक्षण

Image
समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार ने किया समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का औचक निरीक्षण विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट          व्यवहार न्यायालय में नियुक्त आरक्षी का निरीक्षण  गर्भवती महिला आरक्षी से भी लिए जा रहे काम को लेकर पत्रकार ने उठाया सवाल समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई, 2020 ) ।समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार ने किया समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का औचक निरीक्षण । बताया जाता है कि आईजी समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार नहीं समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय ने अजीत से पहुंचकर सभी गानों को चौका दिया पर सभी गार्ड सभी उपस्थित मिले बस एक-दो गार्ड थे । जो खाना खा रहे थे उनको भी बुला कर देख कर ही उनका अटेंडेंस बनाया गया । निरीक्षण सदर हजरत का सेशन हजरत परिवार न्यायालय में पदस्थापित सुरक्षा गार्डो का निरीक्षण किया ।  जाते-जाते सभी को हिदायत देकर गए काम में लापरवाही भी तो होगे बर्खास्त ।  वही पत्रकार के एक सवाल पर कि सामने दिखी वीडियो में गर्भवती सिपाही से भी काम कराया जा रह

रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया

Image
रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया श्रीनि ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक प्राप्त कर देश का बढ़ाया मान बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया श्रीनि ने। तेघड़ा प्रखंड के बजलपुरा निवासी अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक श्री वियोगानंद केशरी की नतनी एवं कृषि विभाग बिहार सरकार में पदस्थापित श्री रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया है।श्रीनि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों के अलावे निरंतर कड़ी मेहनत और लगन को दिया। श्रीनि ने कहा कि कदम चूम लेती है खुद बढ़ के मंजिल मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे। श्रीनि आगे चलकर आई ए एस बनाना चाहती है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्

सहरसा में राष्ट्रवादी जनता पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एम्स को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया

Image
सहरसा में राष्ट्रवादी जनता पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एम्स को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट                  एम्स को लेकर लोगों ने दिया धरना सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । रविवार के दिन राष्ट्रवादी जनता पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सहरसा में ही हो एम्स का निर्माण के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आनंद के अध्यक्षता में घर-घर धरना कार्यक्रम संपन्न हुई ! राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल भारती जी के आह्वान पर पार्टी एम्स के लिए अनवरत संघर्ष कर रही है ! इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी दिए हैं और 15 दिनों के बाद फिर केंद्रीय मंत्री से मिलने का भी कार्यक्रम किया गया है यदि सहरसा पर सहमति नहीं बनी तो पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में राजपा की ओर से अर्जी दाखिल की जाएगी ! राजपा के द्वारा घोषित इस कार्यक्रम में ऐम्स निर्माण संघर्ष समिति , कोसी विकास संघर्ष मोर्चा , अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के साथ ही क

सूचना आयकर विवरणी दाखिल कराने के अविलंब सम्पर्क करें....

Image
सूचना आप सभी आयकर दाताओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2019 - 20 कर निर्धारण वर्ष 2020-21 के लिए आयकर विवरणी दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया है।  जिन आयकरदाताओं को  ITR 1, 2 & 4 for AY 2020-21 के लिए दाखिल करना है वो अविलंब संपर्क करें । ऐ टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट, धरमपुर महात्मा गली, समस्तीपुर  is available for e-Filing. Other ITRs will be available shortly #atozsolutionpoint #a_to_z_solution_point समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

सीतामढ़ी डीएम ने जमला-परसा एवम रामपुरकंठ बांध का किया निरीक्षण जमला-परसा में चल रहे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का दिया निर्देश

Image
सीतामढ़ी डीएम ने जमला-परसा एवम रामपुरकंठ बांध का किया निरीक्षण जमला-परसा में चल रहे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का दिया निर्देश  सूप्पी प्रखंड कार्यालय में बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा प्रखंड परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश       स्वचालित मौसम केंद्र का भी किया निरीक्षण    रामपुर कंठ के पास बांध के कारण नदी के दूर होने से                 खाली जमीन किसानों के लिये बनी वरदान          लगभग 100 एकड़ में किसान बड़े पैमाने पर                   कद्दू,ककड़ी,तरबूज,खीरा की कर रहे है खेती        सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी   अभिलाषा कुमारी शर्मा ने  अपने वरीय अधिकारियों के साथ बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी अंतर्गत जमला परसा बांध  एवं  रामपुर कंठ  बांध का निरीक्षण किया। डीएम ने  लगभग 01 किलोमीटर पैदल चलकर जमला पपरसा बांध में चल रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने  अधीक्षण अभियंता  एवं कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी को निर्देश द

प्रारंभिक शिक्षक बहाली में डीएलएड की प्राथमिकता का मुद्दा ट्विटर ट्रेंडिंग में रहा

प्रारंभिक शिक्षक बहाली में डीएलएड की प्राथमिकता का मुद्दा ट्विटर ट्रेंडिंग में रहा अमित कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 ) । बिहार में एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पिछले वर्ष प्रारम्भ हुई थी। हज़ारों नियोजन इकाई में आवेदन के बाद मेधा सूची निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थी। मेधा सूची प्रक्रिया के दौरान ही डीएलएड को प्राथमिकता दे दिया गया। जिससे कि बीएड अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति रोष उत्पन्न हो गया।बीएड अभ्यर्थी ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसी बीच फिर NIOS के मुद्दे पर शिक्षक भर्ती को बिहार सरकार के द्वारा रोक दिया गया। ऐसे में कई महीने बीतने के पश्चात भी इसपर ठोस निर्णय नहीं आने के कारण बहाली में प्राथमिकता को हटाते हुए बहाली पुनः प्रारंभ करने के मुद्दे को लेकर शनिवार को राज्य के बीएड शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा ट्विटर कैंपेन चलाया गया है। शिक्षक भर्ती के इस मुहिम को ट्विटर पर हजारों से लोगों का समर्थन हासिल हुआ । पूरे दिन यह मुद्दा बिहार में ट्रेंडिंग करते रहा। बीएड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के संयोजक सुधीर क