रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया
रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया
श्रीनि ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक प्राप्त कर देश का बढ़ाया मान
बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया श्रीनि ने। तेघड़ा प्रखंड के बजलपुरा निवासी अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक श्री वियोगानंद केशरी की नतनी एवं कृषि विभाग बिहार सरकार में पदस्थापित श्री रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया है।श्रीनि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों के अलावे निरंतर कड़ी मेहनत और लगन को दिया। श्रीनि ने कहा कि कदम चूम लेती है खुद बढ़ के मंजिल मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे। श्रीनि आगे चलकर आई ए एस बनाना चाहती है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, विनीत कुमार, मिक्की कुमारी, लक्की कुमारी अभिषेक कुमार अमित कुमार सिन्हा, वीणा देवी, साधना कुमारी, आराधना कुमारी, अशोक कुमार वर्मा, अमर कुमार वर्मा, अजित कुमार वर्मा, अभिलाषा वर्मा, आशा वर्मा आदि ने इस सफलता पर श्रीनि रंजन को इस सफलता पर बधाइयाँ दी।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार सिन्हा की संवाद प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments