Posts

Showing posts with the label #नगर परिषद प्रशासन

बखरी नगर पंचायत से नगर परिषद में हुऐ बदलाव के कारण परिसीमन होते ही बदल गया वार्डों का नंबर

Image
  बखरी नगर पंचायत से नगर परिषद में हुऐ बदलाव के कारण परिसीमन होते ही बदल गया वार्डों का नंबर जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बखरी नगर परिषद के वार्डों का हुआ परिसीमन बदल गया वार्ड के चौहद्दी के साथ वार्ड नंबर बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति  हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2022) । बखरी नगर पंचायत को नगर परिषद बन जाने के बाद पुराने नगर पंचायत बखरी के वार्डों का नंबर बदल दिया गया है। साथ ही ज्यादातर वार्डों की चौहद्दी यानी बाउंड्री का भी बदलाव की किया गया है। बताते हैं कि यह बदलाव नगर परिषद क्षेत्र के परिसीमन के कारण हुआ है। नगर पंचायत से नगर परिषद में परिवर्तन हुए बखरी नगर क्षेत्र को अब कुल 27 वार्डों में बांटकर उसका परिसीमन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद बखरी के 27 वार्डों का परिसीमन ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी किया गया है। परिसीमन साल 2011 की जनगणना के आधार पर की गई है । वहीं साल 2011 की जनगणना के मुताबिक बखरी नगर परिषद की कुल जनसंख्या 48 हजार 855 था। वार्डों का गठन नगर विकास विभाग द्वारा तय गाईड लाईन के मुताबिक न्यूनतम जनसंख्या 1325 व अधिकतम जनसंख्या 2325 के बीच रखी गई है।

मनरेगा समेत अन्य योजना से जलनिकासी हेतु करोड़ों रूपये डकार रहे दलाल-विचौलिया-जनप्रतप्रतिनिधि- माले

Image
  मनरेगा समेत अन्य योजना से जलनिकासी हेतु करोड़ों रूपये डकार रहे दलाल-विचौलिया-जनप्रतिनिधि- माले   चंदा करके जलनिकासी कराने को मजबूर हुए ग्रामीण- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून 2021)। ताजपुर नप क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड- 07, 10 आदि वार्ड के सैकड़ों ग्रामीणों के घरों, खेतों, बथान आदि जलमग्न है । रास्ता बंद है । जलनिकासी के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शनिवार को जलनिकासी हेतु आवेदन देने के बाबजूद प्रशासनिक पहलकदमी नहीं लेते देख पीड़ित ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से आपस में चंदा ईकट्ठा कर  जेसीबी बुलाकर एनएच- 28 किनारे बंद पड़े पुलिया, भरे गये गड्ढ़े खोदकर, दीवार तोड़कर जल निकासी की कवायद शुरू कराया गया ।   इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक नाकामी पर आक्रोश व्यक्त किया. कुशेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकारी फंड लूटा जा रहा है और दूसरी ओर हमें चंदा मांगकर जल निकासी कराने का मजबूर होना पड़ता है । अर्जुन शर्मा ने कहा कि लोग परेशान हैं । शनिवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया। कोई सुनवाई नहीं होन

समस्तीपुर शहरी सड़क मार्ग बना नरक मार्ग, नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा खिलबाड़ नगर परिषद प्रशासन

Image
  समस्तीपुर शहरी सड़क मार्ग बना नरक मार्ग, नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा खिलबाड़ नगर परिषद प्रशासन  जन क्रांति कार्यालय रिपोर्ट                   नरक बना ताजपुर -समस्तीपुर सड़क मार्ग  समस्तीपुर बिहार( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 मई,2021)। समस्तीपुर जिले में यास तूफान का असर नजर आने लगा है। विगत 2 दिनों से हो रहे भयंकर पानी से समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सड़क मार्ग में पानी ही पानी नजर आने लगा है । वहीं निचला हिस्सा तो जलमग्न ही हो गया है । जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ‌। इसका मुख्य कारण है कि शहर में पानी के निकास का साधन नाला जिसका जीर्णोद्धार व  रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जाना है । जिसके कारण थोड़ी देर की बारिश में ही नाला भर जाता है और उसका गंदा पानी सड़क मार्ग पर बहाव होने लगता है। जिसके बदबू से आमजन रुमाल से मुंह ढ़ाकी चलने पर मजबूर हैं । इधर नाली की सफाई बरसात में ही शुरू कर दिया गया है और नाले से कचरा निकाल नाली के बगल सहित आधे सड़क मार्ग पर ही रख दिया जाता है । जिसके कारण आने जाने

फरीक पर बदनाम करने का मोहन साह ने लगाया आरोप

Image
  फरीक पर बदनाम करने का मोहन साह ने लगाया आरोप फरीक द्वारा रिंकू देवी पर झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने को लेकर पति ने सरपंच से न्याय दिलाने की किया गुहार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 05 मार्च 2021)। फरीक द्वारा रिंकू देवी पर झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने को लेकर पति ने सरपंच से लगाया गुहार । बताते हैं कि समस्तीपुर जिला के मूसापुर पंचायत  वार्ड नंबर एक निवासी मोहन साह पिता स्वर्गीय मुनेश्वर साह ने ग्राम पंचायत कचहरी मूसापुर के सरपंच के नाम आवेदन देकर  गुहार लगाते हुए कहां है कि मैं मोहन साह पत्नी रिंकू देवी ग्राम पंचायत मूसापुर वार्ड 01 जिला समस्तीपुर का स्थाई निवासी हूं ।  मैं अपने परिवार का भरण पोषण सब्जी बेच करके बरसों से करता आ रहा हूं । जानकारी देना चाहते हैं कि बाजार में सभी सब्जी दुकान सड़क किनारे किसी न किसी दुकान के आगे में लगाया जाता है। मेरी दुकान आजाद चौक एयरटेल ऑफिस के आगे है। मेरे फरीक के द्वारा मेरी पत्नी पर गलत आरोप लगाकर उस जगह से मेरी पत्नी का दुकान एवं मेरे दुकान को यह लोगों द्वारा खाली करवाना चाहते हैं । मेरे पत

नरक बना नगर परिषद परिक्षेत्र के काशीपुर मुहल्ला का वार्ड सं० 07/11 का सड़क मार्ग ....... समस्तीपुर शहर को जल जमाव से मुक्ति को लेकर नहीं टुट रहा जिला प्रशासन की कुम्भकर्ण वाली नींद कहीं महामारी फैलने के इंतजार में तो नहीं हैं..??? समस्तीपुर जिला प्रशासन

Image
  नरक बना नगर परिषद परिक्षेत्र के काशीपुर मुहल्ला का वार्ड सं० 07/11 का सड़क मार्ग ....... समस्तीपुर शहर को जल जमाव से मुक्ति को लेकर नहीं टुट रहा जिला प्रशासन की कुम्भकर्ण वाली नींद कहीं महामारी फैलने के इंतजार में तो नहीं हैं..??? समस्तीपुर जिला प्रशासन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट स्वच्छता के नाम पर अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल जल -जमाव की समस्याओं से ग्रसित निवासियों ने लगाई प्रेस से गुहार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  03 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों की आबादी ज्यों- ज्यों बढ़ी बसने वाले लोगों ने अपने आय के मुताबिक भूमि का चयन कर निवास के लिए आवास बनाया। जिसके कारण शहर के साथ साथ निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में रिहायशी मकानों की तायदाद बढ़ती गई । जल निकासी के लिए किसी प्रकार का साधन या नाले के उपयोगिता को जरूरी नहीं समझा जिसके कारण बरसात की पानी या घरों से निकलने वाली गंदा पानी का जमाव अत्यधिक सड़क मार्ग में होने लगा है। बताते हैं कि शहर के अतिव्यस्तम मार्ग वार्ड नं० - 07 ए

भाकपा माले ने नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव

Image
  भाकपा माले ने नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव नल जल, नाला की समस्या दूर नहीं तो अगले सप्ताह से होगा अनशन आंदोलन- रंजू देवी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 फरवरी, 2021 ) । समस्तीपुर शहर के सभी वार्डों में नल जल योजना को पूरा कर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, नल जल योजना में तोड़े गये सड़कों का मरम्मत करने, नगर परिषद के सभी वार्डों में सामूहिक शौचालय बनाने, तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड देने, मुख्य सड़क के भीतर संपर्क सड़क बनाने, फूटपाथी दूकानदारों के लिए स्थाई दुकान की व्यवस्था करने, नप कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, शहर की सड़कों की सफाई का बेहतर व्यवस्था करने, सर्वे के अनुसार नगर निगम क्षेत्र को सुविधापूर्ण करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले द्वारा शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद के कार्यालय पर दोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया । इस दौरान अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर माले कार्यकर्ता जोर- जोर से नारे लगा रहे थे ।  मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता माले नेता सुखदेव सहनी ने किया तथा

असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया मांग

Image
  असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की  मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया मांग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  अवैधानिक तरीके से भवन निर्माण करने पर रोक लगाने की मांग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जनवरी, 2021 ) । असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की मांग मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया । बताते है कि रिंकु देवी वार्ड पार्षद, वार्ड नं.01 पासवान चौक ,धरमपुर नगर परिषद समस्तीपुर को स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने के की मांग लिखित रुप से किया है । वार्ड पार्षद को दिऐ गए शिकायत पत्र में कहा है कि हमलोगो का घर समस्तीपुर नगर परिषद अर्न्तगत वार्ड संख्या 01, पंजाबी काँलोनी गली नं 01 बांध साईड धरमपुर, पो जिला-समस्तीपुर के अंतर्गत पड़ता है। इस इलाके में कानून-व्यवस्था से संबंधित कई ऐसे मामले हैं, जिन पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पड़ोसी राजू पासवान, सुनिल पासवान, राजेश पासवान, रणधीर पासवान पिता- स्व० लक्ष्मी पासवान द

नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग

Image
  नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग हर घर जल नल योजना भी बना फिसड्डी नल तो उपलब्ध हैं लेकिन जल उपलब्ध नहीं       वार्ड-12 में नाला निर्माण को लेकर अवरुद्ध सड़क मार्ग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 )। समस्तीपुर शहर के काशीपुर एरिया से कचहरी इत्यादि जाने वाले दैनिक यात्रियों को नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से आवागमन में हो रही काफी परेशानी । इतना ही नहीं हर घर जल नल योजना के पाईप तो बिछ गया है वार्ड में लेकिन हर घर जल नल योजना भी बना हुआ फिसड्डी । नल तो उपलब्ध हैं लोगों के घर में लेकिन जल उपलब्ध नहीं हो रहा है । इस संदर्भ में स्थानीय सुरेश प्रसाद साह, अर्जुन साह, दुर्गा साह, विजय साह, अशोक साह,  मुकेश प्रसाद साह, देवराज, ललन साह, राजेश कुमार, संजय कुमार, मो० जावेद खान, अमित कुमार, मुकुंद बिहारी इत्यादि ल

समस्तीपुर नगर व पंचायत में जलजमाव से है नागरिक परेशान

Image
  समस्तीपुर नगर व पंचायत में जलजमाव से है नागरिक परेशान   जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि ब्यूरो चीफ अधिवक्ता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट      विकास नही तो वोट नहीं जल जमाव की समस्या पर आक्रोशित जनता  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई वार्ड बाढ़ की स्थिति में तब्दील है और सटा मूसापुर पंचायत में कुछ वादों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न जल जमाव होने का कारण यह है कि नगर परिषद में नाला तो हर वार्ड में है परंतु एक नाला का दूसरे नाला से कहीं भी मिलान नहीं है और ना ही किसी नाला का टैगिंग है पानी कहां गिरेगी पानी की निकासी कहां होगी ।  इसकी आज तक ना तो नगर परिषद नहीं व्यवस्था की और ना ही समस्तीपुर जिला अधिकारी ने समस्तीपुर जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने जलजमाव स्थल का निरीक्षण किया । बड़े-बड़े पंपसेट मंगवा कर पानी को निकालने का प्रयास किया परंतु जलजमाव की स्थिति यथावत रह गई उसके बाद हमारे जिला अधिकारी व नगर परिषद कार्यकारी प्रभारी संजीव कुमार एसडीएम के सहयोग से बड़े-बड़े दो मशीन पटना

विद्युत एवं जल-जमाव की समस्या से जुझ रहे है ! नप के धरमपुर वार्ड संख्या 01 के निवासी

Image
विद्युत एवं जल-जमाव की समस्या से जुझ रहे है ! नप के धरमपुर वार्ड संख्या 01 के निवासी जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  महीनों से जल जमाव की समस्याओं के साथ ही विधूत तार पोल की जर्जरता के कारण वार्ड निवासी के जान माल पर खतरा हुआ उत्पन्न समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2020 ) ! नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 स्थित धरमपुर बांध साईड से सटे इलाके के लोग आज भी जल जमाव से ग्रसित है, इस समस्या से अवगत कराते हुए मोहल्लेवासियों ने समस्या दुर करने हेतु नप के कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर संजीव कुमार एंंव नगर प्रबंधक राजेश झा को लगातार लिखित एवं मौखिक रुप से ज्ञापन देकर अवगत करा रहे है।               पत्रकारों  को अपना दुखड़ा सुनाई  गृहिणी मगर मोहल्लेवासियों को केवल आश्वासन के कुछ हाथ नहीं लगा अब तक । मोहल्लेवासियों का कहना है कि बकरीद से लेकर रक्षाबंधन का त्योहार उन्होंने इस जल जमाव में ही मनाया आगे दुर्गा पुजा, दीवाली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ भी इस तरह ही मनाना पड़ेगा । क्योंकि नगर परिषद के हुक्मरान मोहल्लेवासीयो के तरह बेरुखी एव

मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत सड़क सह नाला निर्माण को लेकर स्थानीय राजद विधायक ने नगर परिषद को लिखा पत्र

Image
  मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत सड़क सह नाला निर्माण को लेकर स्थानीय राजद विधायक ने नगर परिषद को लिखा पत्र  मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के अर्न्तगत वार्ड संख्या 01 में कपिलेश्वर राम के घर से देवेन्द्र राय के घर तक भाया चंदन कुमार के घर होते हुए सड़क-सह-नाला निर्माण कराने को लेकर स्थानीय विधायक ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को दिया पत्र  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितम्बर, 2020 ) । मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के अर्न्तगत वार्ड संख्या 01 में कपिलेश्वर राम के घर से देवेन्द्र राय के घर तक भाया चंदन कुमार के घर होते हुए सड़क-सह-नाला निर्माण कराने को लेकर स्थानीय विधायक ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को दिया पत्र । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने पत्रांक: 0000 दिनांक: 24 सितंबर 2020 के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, समस्तीपुर को मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के अर्न्तगत व

जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को किया निलंबित

Image
  जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को किया निलंबित   निलम्बित नगर  कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर संजीव कुमार को जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद समस्तीपुर का भी प्रभार देते हुऐ कार्य करने हेतू किया प्राधिकृत जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2020 ) । जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को तत्कालीन प्रभाव से किया निलंबित । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय, समस्तीपुर द्वारा प्रेस को दिऐ गए विज्ञप्ति के अनुसार बताया जाता है कि रजनीश कुमार नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, समस्तीपुर की शिथिलता एवं कार्यों में रूचि नहीं लेने, उनके द्वारा किसी भी कार्य को ढंग से नहीं करने एवं उच्चाधिकारियों के आदेश को भी हल्के में लिए जाने पर जिला पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी। इसके आलोक में