बखरी नगर पंचायत से नगर परिषद में हुऐ बदलाव के कारण परिसीमन होते ही बदल गया वार्डों का नंबर

 बखरी नगर पंचायत से नगर परिषद में हुऐ बदलाव के कारण परिसीमन होते ही बदल गया वार्डों का नंबर


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बखरी नगर परिषद के वार्डों का हुआ परिसीमन बदल गया वार्ड के चौहद्दी के साथ वार्ड नंबर

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2022) । बखरी नगर पंचायत को नगर परिषद बन जाने के बाद पुराने नगर पंचायत बखरी के वार्डों का नंबर बदल दिया गया है। साथ ही ज्यादातर वार्डों की चौहद्दी यानी बाउंड्री का भी बदलाव की किया गया है। बताते हैं कि यह बदलाव नगर परिषद क्षेत्र के परिसीमन के कारण हुआ है। नगर पंचायत से नगर परिषद में परिवर्तन हुए बखरी नगर क्षेत्र को अब कुल 27 वार्डों में बांटकर उसका परिसीमन किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद बखरी के 27 वार्डों का परिसीमन ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी किया गया है। परिसीमन साल 2011 की जनगणना के आधार पर की गई है । वहीं साल 2011 की जनगणना के मुताबिक बखरी नगर परिषद की कुल जनसंख्या 48 हजार 855 था। वार्डों का गठन नगर विकास विभाग द्वारा तय गाईड लाईन के मुताबिक न्यूनतम जनसंख्या 1325 व अधिकतम जनसंख्या 2325 के बीच रखी गई है। साथ ही वार्डों का नंबर नगर परिषद क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम सीमा से शुरू कर दक्षिण-पूर्व सीमा की ओर कर दिया गया है। लिहाजा नगर के मौजूदा सभी वार्डों का नंबर में भी बदलाव हो गया है। वार्डों के नंबर की शुरूआत नगर परिषद क्षेत्र में नया शामिल किए गए सलौना गांव से की गई है। मक्खाचक, बखरी बाजार और शकरपुरा के सभी वार्डों के नंबर का बदल गये हैं। नगर के वीआईपी माने जाने वाले 06 नंबर वार्ड को अब 20 नंबर वार्ड में परिवर्तन किया गया  है। सबसे बड़ा बदलाव नगर के वार्ड नंबर 08 को दो हिस्सों में बांटकर, वार्ड नंबर 21 और 22 गठित कर दिया गया है। वही पुराने वार्ड संख्या 05, 06, 07 की चौहद्दी में भी आंशिक बदलाव किया गया है। वहीं वार्ड संख्या 17 और 20 की चौहद्दी भी बदल गया है। जबकि पुराने कई वार्डो की चौहद्दी पहले की तरह यथावत रखी गई है। पुराने वार्ड नंबर 01 में कोई बदलाव नहीं किया गया है और उसका नंबर भी नहीं बदला गया है। मौजूदा वार्ड 02 की चौहद्दी भी बदल गई है।


वहीं नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किए गए सलौना गांव में तीन वार्ड गठित किए गए हैं। जबकि जयलख अभिमान पंचायत में 02 वार्ड बनाए गए हैं। वहीं नगर के पूर्व के 20 वार्डों में दो नए वार्ड गठित किए गए है। नगर परिषद में कुल अब 27 वार्ड हो गए हैं।
बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार जिला प्रशासन की वेबसाइट पर नगर परिषद के वार्डों के परिसीमन का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है।


जानें अपने वार्ड का नया नंबर वर्तमान वार्ड नंबर-1 और 2 के नंबर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा वार्ड नंबर 3 को अब वार्ड नंबर 16, वार्ड संख्या 4 को अब वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर-5 को वार्ड नंबर-18, वार्ड नंबर-7 को वार्ड नंबर-19, वार्ड नंबर-6 को वार्ड नंबर-20, वार्ड नंबर-8 को वार्ड नंबर-21 और वार्ड नंबर-22 से, वार्ड नंबर-9 को अब वार्ड नंबर-23, वार्ड नंबर 10 को वार्ड नंबर-15, वार्ड नंबर 11 को वार्ड नंबर- 14, वार्ड नंबर-12 को वार्ड नंबर-24, वार्ड नंबर-13 को वार्ड नंबर-25, वार्ड नंबर-15 को वार्ड नंबर-26 और वार्ड नंबर- 16 को अब वार्ड नंबर-27 से जाना जाएगा। पुराने वार्ड नंबर 17 की चौहद्दी में भी बदलाव किया गया है। इसके कुछ भाग को प्रारूप में वार्ड नंबर 12 में शामिल किया गया है। वार्ड नंबर-18 अब वार्ड नंबर-7, वार्ड नंबर-19 अब वार्ड नंबर-09 तथा वार्ड नंबर- 20 को अब वार्ड नंबर-08 बनाया गया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित