Posts

Showing posts with the label रेल प्रबंधन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अपर श्रेणी के प्रतिक्षालय के छत से पानी चूने से प्रतीक्षा कर रहे लोगों को बैठने में हो रही है काफी परेशानी

Image
  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अपर श्रेणी के प्रतिक्षालय के छत से पानी चूने से प्रतीक्षा कर रहे लोगों को बैठने में हो रही है काफी परेशानी               प्रतीक्षालय में इंतजार करते यात्री जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2020 ) । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अपर श्रेणी के प्रतिक्षालय के छत से पानी चूने के कारण प्रतीक्षा कर रहे लोगों को बैठने में हो रही है काफी परेशानी । रेल प्रशासन को शायद इस बात का पता नहीं है की यात्रियों को प्रतीक्षालय में क्या कठिनाई हो रही है । छत से पानी टपकने के कारण एक साईड की कुर्सी पर बैठना मुश्किल हैं । वहीं दुसरी ओर छत के पानी टपक टपक कर फर्श पर तीन से चार इंच तक पानी का जमाव हो जाता हैं । इतना ही टपकते हुऐ पानी के लिए बाल्टी लगाया गया हुआ है । प्रतीक्षालय में सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन खुलम खुलमखुल्ला किया जा रहा है । जिसे देखने वाला कोई भी रेलवे के अधिकारी मौजूद नहीं है । मालूम है की स्टेशन पर यात्रियों के ट्रेन पकड़ने के समय में बिलंब रहने पर इंतजार करने के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया हु

कोरोना इफेक्ट: झाड़ियों में गुम होता जा रहा बछवाड़ा जंक्शन

Image
कोरोना इफेक्ट: झाड़ियों में गुम होता जा रहा बछवाड़ा जंक्शन              बछबाड़ा जं० तीन क्षेत्र का हुआ झाड़ी में तब्दील बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  बछवाड़ा/बेगूसराय ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । लॉकडाउन ने देश के हर हिस्से को प्रभावित किया है। न बाजारों में रौनक रही, न सड़कों पर पहले जैसा चहल पहल। रेलवे स्टेशन भी वीरान पड़े हैं, न आती जाती रेलगाड़ियों का शोर है और न ही यात्रियों की हलचल। ऐसा मंजर इससे पहले न देखा न सुना। बछवाड़ा से बरौनी, समस्तीपुर व हाजीपुर की ओर जाने वाले रेलमार्ग पर गाड़ियों का आवागमन ठप रहने के कारण वीरान पड़े स्टेशन फिलहाल ट्रेन से इंसानी रिश्ते के टूटने की कहानी बयां कर रहे हैं।  बछवाड़ा जंक्शन समस्तीपुर और हाजीपुर के रेलमार्गों को अलग करता है और यहां छोटी-बडी ट्रेनों का ठहराव होता रहा है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से जैसे सब कुछ रुक गया है। बीते दिनों इस जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ के बीच गुलजार था,  वहीं आज उक्त जंक्शन उपजे जंगलों के कारण झाड़ियों में गुम होने के कगार पर है।  सरकारी अस्पताल में कार्यरत एएनएम शांति मिश्रा न

देश के कुछ अन्य हिस्सों में चल रहे कोविड-19 लॉकडाउन के हालातों के बीच ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन निभा रही हैं सक्रिय भूमिका : रत्नेश वर्मा

Image
देश के कुछ अन्य हिस्सों में चल रहे कोविड-19 लॉकडाउन के हालातों के बीच ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन निभा रही हैं सक्रिय भूमिका : रत्नेश वर्मा  रेल-कर्मचारियों के बीच ECREU का जागरूकता अभियान   देश के कुछ अन्य हिस्सों में चल रहे कोविड-19 लॉकडाउन के हालातों के बीच ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन निभा रही हैं सक्रिय भूमिका : रत्नेश वर्मा  @✍️ Samastipur Office Report  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2020 ) । देश के कुछ अन्य हिस्सों में चल रहे कोविड-19 लॉकडाउन के हालातों के बीच ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन निभा रही हैं सक्रिय भूमिका । रेलवे लाईन मरम्मती कार्य स्थलीय मजदूरों के बीच जागरूकता चलाया गया  बताया जाता हैं की बिहार राज्य में दिनांंक 16  जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक  एवं देश के कुछ अन्य हिस्सों में चल रहे कोविड-19 लॉकडाउन के हालातों के बीच ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन सक्रिय भूमिका निभा रही है। उपरोक्त बाते आज प्रेस ब्यान जारी करते हुऐ  ECREU के समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने बताया

भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में : राकेश कुमार ठाकुर

Image
  भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में : राकेश कुमार ठाकुर        @Samastipur office Report                        रेलवे के निजीकरण इत्यादि के विरोध  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2020 ) । भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। समस्तीपुर  डीजल शेड को बंद करने की साजिश रची जा रही है। रेलवे बोर्ड द्वारा समस्तीपुर डीजल शेड में मेंटेनेंस का कार्य बंद करने का आदेश दिया गया है। जिसके वजह से समस्तीपुर डीजल शेड बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि समस्तीपुर डीजल शेड को बंद करने की साजिश के खिलाफ राजद सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज करेगा  l  समस्तीपुर के साथ नाइंसाफी को बर्दार्श्त नहीं किया जाएगा l रेलवे की तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलनों की शंखनाद की जाएगी l उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के महाप्र

रेलवे कर्मचारी के असामयिक निधन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने शोक-सभा आयोजित कर दिया श्रद्धांजलि

Image
रेलवे कर्मचारी के असामयिक निधन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने शोक-सभा आयोजित कर दिया श्रद्धांजलि @Samastipur office Report मोमबत्ती जलाकर रेलकर्मियों ने दिया अपने दिवंगत साथी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि मृत प्वाइंट्समैन मुज़फ़्फ़रपुर जिला निवासी आशुतोष कुमार रक्सौल जंक्शन स्टेशन पर पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत थे : रत्नेेेश वर्मा डिविजनल सेक्रेटरी Samastipur,Bihar ( Jankranti hindi news bulletin Office 14 july, 2020 ) ! पूर्व मध्य  रेलवे में पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत कर्मचारी आशुतोष कुमार की संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट फ़ॉर मेडिकल साइंस एंड रिसर्च , लखनऊ में ईलाज के दौरान हुई मृत्यु से सभी शोकाकुल हैं। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन , समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर जिला निवासी आशुतोष कुमार रक्सौल जंक्शन स्टेशन पर पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत थे । कुछ समय से ईलाज के क्रम में लखनऊ के संजय गांधी पी०जी०आई० में भर्ती थे। ईलाज के दौरान हीं दिनाँक-12 जुलाई 2020 को उनकी मृत्यु हो गयी।कुछ माह पूर्व हीं उनकी शादी हुई

मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड

Image
मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड समस्तीपुर कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड  मंडल रेल कार्यालय संबंधित सभी कार्य दो दिनों तक बंद रखने के साथ ही अपने अपने आवास पर ही रहने का रेल कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी @Samastipur Office Report समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई, 2020 ) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल रेलवे प्रशासन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संपूर्ण मंडल कार्यालय को सेनेटाईज्ड कराने का निर्णय लिया है। सरस्वती चन्द्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में लगातार दो दिनों दिनांक 12.07.20 एवं 13.07.2020 तक सेनेटाईजेशन का कार्य किया जायेगा। विदित हो दिनांक 12.07.2020 को रविवार होने के कारण मंडल कार्यालय बन्द है तथा दिनांक 13.07.20 सोमवार को कार्यालय बन्द कर दिया गया है । ताकि सेनेटाईजेशन का कार्य सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान

1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल के महानायक व ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय नेता स्मृति -शेष एस.के.ठाकुर की पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल के महानायक व ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय नेता स्मृति -शेष एस.के.ठाकुर की पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि                समस्तीपुर कार्यालय संवाददाता  श्रद्धांजलि -सह -पुष्पांजलि सभा के अवसर पर "बुजुर्ग सम्मान समारोह "  में 50 से अधिक अवकाशप्राप्त लोको पायलट तथा लगभग 30 समाजसेवीगण को पाग-बेंत-माला -चादर-पुस्तक देकर किया गया सम्मानित   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । 1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल के महानायक व ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय नेता स्मृति -शेष एस.के.ठाकुर की पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें  भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चांदनी चौक पर समस्तीपुर विकास मंच व प्रखंड सरपंच संघ समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि -सह -पुष्पांजलि सभा के अवसर पर "बुजुर्ग सम्मान समारोह "  में 50 से अधिक अवकाशप्राप्त लोको पायलट तथ

रेल कारखाना में डब्बा निर्माण शुरू करने की मांग पर किया प्रदर्शन

Image
रेल कारखाना में डब्बा निर्माण शुरू करने की मांग पर किया प्रदर्शन भोलाटाकीज, मुक्तापुर गुमटी पर औभरब्रीज एवं कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवानपुर नई रेल लाईन बनाने की मांग  माधुरीचौक चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार हो- शत्रुधन राय पीओएच डब्बा निर्माण का 64 करोड़ रूपये लौटाने की साजिश बंद हो- शशिभूषण शर्मा समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2020 ) । रेल कारखाना में भेजे गये करीब 64 करोड़ रूपये से डब्बा निर्माण शुरु करने, भोलाटाकीज, मुक्तापुर रेल गुमटी पर औभरब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवानपुर एवं केवलस्थान- कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर रेल विकास मंच के बैनर तले सोमवार को रेल कारखाना के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जुटे विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जोर- जोर से नारे लगाये जा रहे थे। मौके पर चीनी मील मजदूर यूनियन के शशिभूषण शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माकपा के रामसागर पासवान, भाकपा के शत्रुघ्न राय, रालोसपा के रंजीत कुमार

पटना मेट्रो रेल में 30 पदों के लिए 16 जुलाई को होगा साक्षात्कार 3 आयोग मिलकर कर रहा चैन

Image
पटना मेट्रो रेल में 30 पदों के लिए 16 जुलाई को होगा साक्षात्कार 3 आयोग मिलकर कर रहा चैन विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट                                                        Metro train समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2020 ) । बिहार सरकार  नितीश कुमार ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए नियुक्ति पर की प्रक्रिया आरंभ कर दी है इसके लिए सीधे भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, और बिहार कर्मचारी चयन आयोग, द्वारा किया जाएगा अलग-अलग श्रेणी के पदों के लिए अनुमोदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी और विभागीय सचिव के स्तर से होगा राज्य कैबिनेट द्वारा सुकृति कुल 188 पदों में से फिलहाल 30 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के दोनों कॉरिडोर का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड केंद्र और राज्य का साझा उपकरण है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार के नियम के अंतर्गत ही की जाएगी नगर विकास विभाग के अपर सचिव ग्राम सेवक प्रसाद द्वारा जारी

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दरभंगा से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों की मार्ग परिवर्तन किया गया

Image
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दरभंगा से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों की मार्ग परिवर्तन किया गया समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । पूर्व मध्य रेल जोन के समस्तीपुर मंडल के रेलयात्रियों के लिए जहां समस्तीपुर जयनगर विधूतिकरण का कार्य सम्पन्न होने से विधूत चालित रेल इंजन चलने से खूशी की बात हैं ।  वहीं दूसरी ओर नॉन इंंटरलॉकिग कार्य हो जाने से थलवारा और दरभंगा के बीच दोहरी लाईन के द्वारा ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाऐगा । इसके पूर्व समस्तीपुर से किशनपुर स्टेशन के बीच दोहरी लाईन पर परिचालन हो रहा है। वहीं समस्तीपुर और दरभंगा के बीच बचे हुऐ रेल खंड का ( किशनपुर-थलवारा) के बीच दोहरी करण का कार्य जल्द ही पुरा हो जाएगा । जिससे दरभंगा और समस्तीपुर के बीच यात्रा में लगने वाला समय  पहले की अपेक्षा से कम हो जाऐगी। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के जयनगर तथा दरभंगा जं० से खुलने वाली विभिन्न ट्रैनों की नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जयनगर - दरभंगा से चलने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया। रेलवेे सूत्रो

रेल विकास मंच ने 22 जून को रेल कारखाना पर प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

Image
रेल विकास मंच ने 22 जून को रेल कारखाना पर प्रदर्शन करने का लिया निर्णय समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  रेल कारखाना को समृद्ध कर डब्बा निर्माण करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर रेल लाईन बनाने, भोला टाकीज , मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज बनाने समेत दर्जनभर मांग उठाया जाएगा : शंकर प्रसाद साह समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । जनहित की मांगों को लेकर रेल विकास मंच 22 जून को रेल कारखाना पर प्रदर्शन करेगी. इस आशय का निर्णय सोमवार को माधुरीचौक पर संपन्न मंच की बैठक से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह ने किया तथा प्रो० उमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामसागर पासवान, डोमन राय, शशिभूषण शर्मा, जगदीश प्रसाद समेत कई दलों के उपस्थित अन्य गणमान्य नेताओं बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किए ।    मौके पर बतौर संयोजक शत्रुधन राय ने कहा कि रेल कारखाना को समृद्ध कर डब्बा निर्माण करने,  माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर रेल लाईन बनाने,