रेल विकास मंच ने 22 जून को रेल कारखाना पर प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

रेल विकास मंच ने 22 जून को रेल कारखाना पर प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

रेल कारखाना को समृद्ध कर डब्बा निर्माण करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर रेल लाईन बनाने, भोला टाकीज , मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज बनाने समेत दर्जनभर मांग उठाया जाएगा : शंकर प्रसाद साह


समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । जनहित की मांगों को लेकर रेल विकास मंच 22 जून को रेल कारखाना पर प्रदर्शन करेगी. इस आशय का निर्णय सोमवार को माधुरीचौक पर संपन्न मंच की बैठक से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह ने किया तथा प्रो० उमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामसागर पासवान, डोमन राय, शशिभूषण शर्मा, जगदीश प्रसाद समेत कई दलों के उपस्थित अन्य गणमान्य नेताओं बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किए ।
   मौके पर बतौर संयोजक शत्रुधन राय ने कहा कि रेल कारखाना को समृद्ध कर डब्बा निर्माण करने,  माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर रेल लाईन बनाने, भोला टाकीज , मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज बनाने समेत दर्जनभर मांग उठाया जाएगा. इसे लेकर 15-20 जून को डीआरएम से एक प्रतिनिधिमण्डल भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर मंच के बैनर तले धारावाहिक आंदोलन चल रहा था. इसे लाकडाउन के कारण स्थगित किया गया था. लाकडाउन समाप्त होते ही रेल से संबंधित जनहित की मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने की रणनीति तय किया गया है. 22 जून को शाम 4 से 6 बजे तक रेल कारखाना गेट पर जोरदार प्रदर्शन होगा. उन्होंने इसमें तमाम दलिए कार्यकर्ताओं से भी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित। P
ublished by Rajesh Kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित