Posts

Showing posts with the label आंदोलन की तैयारी

26 नवंबर को प्रखण्ड पर आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Image
  26 नवंबर को प्रखण्ड पर आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान खाद की कालाबाजारी पर रोक लगे, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिले- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मोतीपुर वार्ड-10, रहीमाबाद वार्ड-05 में जर्जर सड़क बने- माले ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 नवंबर, 2021)। रोसड़ा के मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम को न्याय देने, खाद की किल्लत दूर करने, मोतीपुर वार्ड-10 एवं रहीमाबाद वार्ड- 05 स्थित जर्जर सड़क को बनाने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बिजली, शौचालय, शेड, बैंक, गार्ड की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को लेकर 26 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय पर आहुत प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर बुधवार को भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा नप एवं प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया । अभियान का नेतृत्व माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। इस दौरान बहादुरनगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुशील पासवान तथा धर्मेंद्र पासवान,

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अंचल इकाई की एक आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो० शब्बीर आलम की अध्यक्ष्ता में की गई आयोजित

Image
  बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अंचल इकाई की एक आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो० शब्बीर आलम की अध्यक्ष्ता में की गई आयोजित बिहार सरकार के खिलाफ शिक्षकों में रोष,आंदोलन करने का मूड बना रहे शिक्षक।  भूखे पेट गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कल्पना बेमानी,भूखमरी के कगार पर बिहार के शिक्षक।                                       बिहार सरकार के खिलाफ शिक्षकों में रोष,आंदोलन करने का मूड बना रहे शिक्षक : पंकज कुमार वर्मा    ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अक्टूबर 2021 )।  बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अंचल इकाई ताजपुर की एक आवश्यक बैठक एक निजी शिक्षण संस्थान में प्रखंड अध्यक्ष मो० शब्बीर आलम की अध्यक्ष्ता में हुई। जिसका संचालन प्रखंड सचिव अशोक पासवान ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि विगत 03 महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना बिहार की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक के साथ क्रूर मजाक है। जबकि इस बीच दशहरा जैसा पर्व बिना वेतन बीत गया एवं महापर्व छठ भी करीब है। आर्थिक स्थिति गंभीर होने के कारण शिक्षक भूखमरी के कगार पर हैं

जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को जन कन्वेंशन में लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय

Image
  जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को जन कन्वेंशन में लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय जलनिकासी को लेकर बीडीओ- सीओ का होगा घेराव- सुरेन्द्र किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा दो- ब्रहमदेव जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  11 जुलाई 2021)। नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र से जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को मोतीपुर खैनी गोदाम पर जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया । जिसकीअध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया । संचालन आशिफ होदा ने किया । मौके पर अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, पंसस नौशाद तौहीदी, ललन दास, जवाहर सिंह, सुरेश सिंह, सुनील शर्मा, मनोज राय, बासुदेव राय, रामबाबू सिंह, अनील शर्मा, शंकर सिंह, अमर कुमार सिंह, मिथिलेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रामविलास राय, सुरेश सिंह, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, शम्भु शर्मा आदि ने कन्वेंशन  को संबोधित किया । जन - कन्वेंशन में वक्ताओं ने प्रखण्ड क्षेत्र के अलावे बाजार क्षेत्र के थाना रोड, हॉस्पीटल रोड, फलमंडी रोड, आलू- प्याज मंडी रोड आदि में जलजमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल

मानवश्रृंखला की सफलता को लेकर महागठबंधन का टेम्पू- लाउडस्पीकर प्रचार एवं नुक्कड़ सभा शुरू

Image
  मानवश्रृंखला की सफलता को लेकर महागठबंधन का टेम्पू- लाउडस्पीकर प्रचार एवं नुक्कड़ सभा शुरू किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को राजधानी चौक पर मानवश्रृंखला में ग्रामीणों से भाग लेने की अपील जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 28 जनवरी 2021) । दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में एकजुटता प्रकट करने हेतु 30 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला में व्यापक भागीदारी दिलाने को लेकर गुरूवार को महागठबंधन के घटक दलों राजद, भाकपा माले, भाकपा, माकपा, कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से टेम्पू- लाउडस्पीकर प्रचार प्रखण्ड के विभिन्न वार्डों में चलाया गया । संबंधित चौक- चौराहों पर गठबंधन के नेताओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों से 30 जनवरी को बाजार क्षेत्र के राजधानी चौक पर 11 बजे आहूत पदयात्रा बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की गई । राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,जफरे आलम, इनौस के आशिफ होदा, राकी खान, मो० सदीक, मुजफ्फर ईमाम, नौशाद तौहीदी, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना