Posts

Showing posts with the label जातिगत जनगणना की मांग

ओबीसी वोट बैंक को लुभाने में जुटे हैं मोदी सरकार , जातिगत जनगणना कराने हेतु एनडीए सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करें - किरण देव यादव

Image
    ओबीसी वोट बैंक को लुभाने में जुटे हैं मोदी सरकार , जातिगत जनगणना कराने हेतु  एनडीए सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करें - किरण देव यादव   देश बचाओ अभियान ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर किया कन्वेंशन का आयोजन जातिगत जनगणना कराने, निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, कॉलेजियम सिस्टम समाप्त करने आदि सवाल को लेकर 18 सितंबर को महामहिम राज्यपाल के समक्ष की जाएगी प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन एनडीए का ओबीसी महाकुंभ सम्मेलन पूर्णतः फ्लॉप - उमेश ठाकुर समाज के अंतिम पायदान पर एवं हाशिए पर खड़े लोगों को आगे लाने हेतु जातिगत जनगणना आवश्यक - मधुबाला जब पशु पक्षी की गणना हो सकती है तो ओबीसी का क्यों नहीं - दिनेश ठाकुर जनहित, ज्वलंत व महत्वपूर्ण मुद्दे पर आवाज बुलंद करती है देश बचाओ अभियान - गुड्डू ठाकुर जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर, 2021) । देश बचाओ अभियान एवं आजपा के बैनर तले जातिगत जनगणना करने, ओबीसी को निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, कॉलेजियम सिस्टम समाप्त करने आदि सवालों पर जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन सद

जातिगत जनगणना करने की मांग को लेकर राजद नगर विधायक ने खोला मोर्चा

Image
  जातिगत जनगणना करने की मांग को लेकर राजद नगर विधायक ने खोला मोर्चा  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समाज में हर तबके को उसकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिले : विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2021 ) । राजद ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जातिगत जनगणना की मांग उठाई है । उन्होंने कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए । इससे एससी-एसटी के अलावा अन्य कमजोर वर्ग की जातियों की भी वास्तविक संख्या के आधार पर विकास के कार्यक्रम बनाने में सहायता मिलेगी । शाहीन ने कहा कि समाज में हर तबके को उसकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिले । इसके लिए जातिगत जनगणना कराई जाए । उन्होंने कहा कि एक बार जातीय जनगणना हो जाने पर उस अनुपात में सबकी हिस्सेदारी तय हो जाएगी । विकास और सामाजिक न्याय के लिए यह बेहद आवश्यक है ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।