जातिगत जनगणना करने की मांग को लेकर राजद नगर विधायक ने खोला मोर्चा

 जातिगत जनगणना करने की मांग को लेकर राजद नगर विधायक ने खोला मोर्चा 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समाज में हर तबके को उसकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिले : विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2021 ) । राजद ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जातिगत जनगणना की मांग उठाई है । उन्होंने कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए । इससे एससी-एसटी के अलावा अन्य कमजोर वर्ग की जातियों की भी वास्तविक संख्या के आधार पर विकास के कार्यक्रम बनाने में सहायता मिलेगी । शाहीन ने कहा कि समाज में हर तबके को उसकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिले । इसके लिए जातिगत जनगणना कराई जाए । उन्होंने कहा कि एक बार जातीय जनगणना हो जाने पर उस अनुपात में सबकी हिस्सेदारी तय हो जाएगी । विकास और सामाजिक न्याय के लिए यह बेहद आवश्यक है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित