Posts

Showing posts with the label अश्लील गाना प्रतिबंध की मांग

जाति-सांप्रदाय सूचक अश्लील गीतों के खिलाफ ऐपवा,इंसाफ मंच,जसम का अभियान पहुंचा विधानसभा

Image
  जाति-सांप्रदाय सूचक अश्लील गीतों के खिलाफ ऐपवा,इंसाफ मंच,जसम का अभियान पहुंचा विधानसभा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने विधानसभा में मामले को उठाकर कार्रवाई की मांग की समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मार्च 2021)। जाति, संप्रदाय सूचक महिलाओं को अपमानित करने वाला भड़काऊ एवं अश्लील गीत को बैन एवं गायक पर एफआईआर करने को लेकर ताजपुर- समस्तीपुर में जारी ऐपवा, इंसाफ मंच,जसम एवं माले के आंदोलन की आवाज गुरूवार को विधानसभा में गुंजा । विधानसभा सत्र के दौरान शून्य काल में यह सवाल माले विधायक अजीत कुशवाहा ने जोरदार तरीके से उठाकर सांप्रदायिक, भड़काऊ एवं अश्लील गीतों को बैन करने एवं गायक पर कार्रवाई करने की मांग सरकार से किया। उन्होंने सदन में सरकार से मांग किया कि जाति और धर्म के नाम पर भोजपुरी समेत अन्य भाषाओं में गीतों में अश्लीलता परोसी जा रही है. इससे सामाजिक सद्भाव खराब हो रहा है । अतः सरकार ऐसे गीतों पर अविलंब प्रतिबंध लगाकर ऐसे गीतों को बनाने और गाने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाए । विदित मुस्लिम, चमार, नुनिया, मल्लाह, माली, ग्वाला, तुरहा आदि समुदाय के बहन-ब

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गीत पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Image
  सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गीत पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च साजिश के तहत गाया गया गीत है, गायक पर एफआईआर दर्ज हो - सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सभ्य समाज ऐसे भड़काऊ गीत को बर्दाश्त नहीं करेगा- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह अदालत- दलित- महिला आयोग स्वत: संज्ञान लेकर करें कार्रवाई - बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर/ताजपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 02 मार्च 2021)।  सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भड़काऊ- फुहर भोजपुरी गीत "मियां टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे" एवं "रहे झकास मियां टोली के माल रे" समेत अन्य गंदे गीत पर रोक लगाकर गायक अजीत बिहारी एवं टीम पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मोतीपुर वार्ड-10 से प्रतिरोध मार्च निकाला ।   कार्यकर्ता मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे बैनर हाथों में लिए मुख्य मार्ग से जुलूस की शक्ल में चक मोतीपुर के पैक्स चौक पहुंचकर गगनभेदी नारेबाजी के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया ।    सामाजिक कार्यकर्ता अशोक राय, ललन दास

" मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे" गाना को प्रतिबंधित कर गायक, टीम एवं कंपनी पर एफआईआर दर्ज हो- बंदना सिंह

Image
  " मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे" गाना को प्रतिबंधित कर गायक, टीम एवं कंपनी पर एफआईआर दर्ज हो- बंदना सिंह            महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  01 मार्च 2021)।  "मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे" गाना जो यूट्यूब से लेकर विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है, अश्लीलता की पराकाष्ठा है । इस पर प्रशासन एवं सरकार अविलंब रोक लगाकर गायक, कंपनी आदि पर एफआईआर दर्ज करें. ये बातें प्रेस रिलीज के माध्यम से सोमवार को महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा ।    श्रीमति सिंह ने कहा कि वायरल गीत में गायक द्वारा स्पष्ट रूप से मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे गाया गया है । इस गाना में जाति, समुदाय के साथ धर्म विशेष के महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है । यूँ कहा जाए कि इसमें साजिश के तहत दलित एवं अक्लियत समाज को टारगेट किया गया है । यह समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है ।   अत: इस गाने को सरकार एवं प्रशासन अविलंब