Posts

Showing posts with the label जानकारी

समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला”

Image
  समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला” जनक्रान्ति कार्यालय से संतोष कुमार की रिपोर्ट सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा चलाया जा रहा "लालू जी का पाठशाला" में शिक्षा ग्रहण करते बच्चे समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला” । बताते हैं कि जिले के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चन्द्र राय अपने निवास स्थान वारिसनगर ब्लॉक के बसंतपुर गांव में लालू जी का पाठशाला पिछले एक साल से चला रहे हैं । यहाँ पर करीब 50-60 बच्चे आसपास के गांव से आकर अपनी पढ़ाई करते हैं. इनमे मुख्य रूप से वैसे बच्चे शामिल हैं जो दलित, पिछड़े व कमजोर वर्ग से आते हैं तथा जिनके पास इतनी सामर्थ्य नही है कि वो खुद अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सके। साथ ही कई ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जो स्कूल से ड्राप आउट हैं.जब इस बारे में हरिश्चन्द्र राय से पूछा गया कि उन्हें इसकी प्रेरणा कहाँ से मिली तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी प्रेरणा बाबा साहब अम्बेडकर और लालू जी से मिली । जहाँ बाबा साहब ने मंत्र दिया कि “शिक्षित

पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री

Image
  पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री पीड़ित ने सिपाही और थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप आगरा,उत्तरप्रदेेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुुुलेेेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । आगरा जिला के  थाना पिनाहट पुलिस की गुंडई और अमानवीय चेहरा सामने आया है। थाना पिनाहट में तैनात सिपाही सत्यजीत यादव ने एक किशोर को पकड़कर रात भर यातनाएं दी। किशोर के गंभीर चोटें आई हैं। हाथों से खून बहने के बावजूद पिनाहट थाने में तैनात कारखास सत्यजीत यादव का दिल नहीं पसीजा है। बताते चलें कि मारपीट करने वाला सिपाही थाना प्रभारी का कारखास है और जो जुआ, शराब, सट्टे और अवैध कारोबार से अवैध वसूली भी करता है। पीड़ित ने इस बात की लिखित शिकायत पुलिस के आला अफसरों से की है। बताया जा रहा है कि सत्यजीत यादव ने दो दिन पूर्व भी दो युवकों को रकम लेकर थाने से छोड़ा था जिन पर सट्टे और अवैध शराब की बिक्री का आरोप था। आरोप है कि सिपाही सत्यजीत यादव ने पैसों की मांडवाली ना होने के चलते रातभर युवक को थाने में थर्ड डिग्री दी। इस बात की शिकायत पीड़ित के परिवार ने पुलिस के आला अफसरों से की है तो वहीं मुख्य

जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या

Image
  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या बिपिन कुमार यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट           शव के पास बैठ विलाप करती मृतक की पत्नी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) ।  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के बाघोपुर, वार्ड नंबर 12 के एक युवक संजय महतो पिता जिंदो महतो को उसके पिता एवं बहन शोभा देवी पति राजीव महतो ने मिलकर जमीन के कारण हत्या कर दिया ।  युवकों के साथ काफी मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दिया । जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गया ।                          मृतक की पत्नी सरिता देवी ग्रामीणों केे साथ ही मृतक की  पत्नी ने बताया साजिश के तहत  काफी मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और हमें भी बहुत मारा पीटाा गया है इनलोगों द्वारा जिसके कारण मैं वहीं पर बेहोश हो गई । मृत युवक की पत्नी सरिता देवी ने लाश को दिखाया और बोली जमीनी विवाद केे कारण मेरे पति को मेरे ससु

बिहार कृषि मंत्री ने मिट्टी जाँच कराने के लिए किसानों से किया सीधा संवाद

Image
  बिहार कृषि मंत्री ने मिट्टी जाँच कराने के लिए किसानों से  किया सीधा संवाद जनक्रान्ति कार्यालय से रामजी राय की रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) । बिहार कृषि मंत्री ने मिट्टी जाँच कराने के लिए किसानों से सीधा किया संवाद । माननीय मंत्री, कृषि विभाग, विहार डॉ प्रेम कुमार द्वारा राज्य के मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। माननीय मत्री ने कहा कि विना मिट्टी जाँच के खेतों में आवश्यकता से अधिक उर्वरक के उपयोग के कारण   जहाँ किसानों का आर्थिक नुकसान होता है, वहीं खेत की मिट्टी भी खराब हो रही है, जिसका असर मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। साथ ही इसके कारण पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है तथा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए सरकार मिट्टी जाँच योजना को गभीरता से ले रही है। आने वाले दिनों में स्वायल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही किसानों को उर्वरक की विक्री की जायेगी। उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-17 एवं 2017-19 के बीच दो चक्रों में पूरे  

आप अपनी हालत शिक्षा के द्वारा ही बदल सकते है : मशकूर अहमद उस्मानी

Image
  आप अपनी हालत शिक्षा के द्वारा ही बदल सकते है : मशकूर अहमद उस्मानी जनक्रान्ति कार्यालय से जोहैर अहमद की रिपोर्ट                                   शिक्षा संवाद में शामिल युवा दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) । अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्य्क्ष डॉ० मशकूर अहमद उस्मानी इन दिनों दरभंगा जिला के विभिन्न जगहों पे शिक्षा संवाद कर रहे है । इसी क्रम को जारी रखते हुए आज जाले प्रखंड के रेवढा गांव के युवाओं के द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद में शामिल हुए,युवायों ने ज़ोरदार ढंग से उनका स्वागत किया । हर उम्र के लोग आयोजन स्थल पे मौजूद थे ।  मशकूर उस्मानी ने अपने संबोधन में कहा की हमारे देश की आज़ादी तथा विकास में बिहार औऱ ख़ास तौर पर मिथिला ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस योगदान की सबसे बड़ी वज़ह इस छेत्र की शिक्षा का स्तर था । लेकिन पिछले कुछ सालों में हमारी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जो बेहद निराशा की बात है उस्मानी ने कहा आप युवा है, आप से भारत का भविष्य है । आपको हर हाल में उच्च शिक्षा की योर ध्यान देना चाहिए । श्री उस्मानी ने यु

🌷 खाना-पीना, सोना, भयभीत होना और कामवासना का अनुभव करना - ये चोरों काम मनुष्य और पशु समान रूप से करते है और इस दृष्टि से दोनों की प्रवृत्तियाँ एक समान है फिर दोनों में फ़र्क क्या है ?फ़र्क यह है कि मनुष्य में अपने कर्तव्य ( धर्म ) के पालन का विवेक होता है पर पशु में नही होता ।यदि मनुष्य भी धर्म पालन और विवेक से रहित हो , तो फिर उसमें और पशु में कोई भेद नही रहेगा । 🔥मन पतित होने के कारण ================

Image
  🌷 खाना-पीना, सोना, भयभीत होना और कामवासना का अनुभव करना - ये चोरों काम मनुष्य और पशु समान रूप से करते है और इस दृष्टि से दोनों की प्रवृत्तियाँ एक समान है फिर दोनों में फ़र्क  क्या है ?फ़र्क यह है कि मनुष्य में अपने कर्तव्य ( धर्म ) के पालन का विवेक होता है पर पशु में नही होता ।यदि मनुष्य भी धर्म पालन और विवेक से रहित हो , तो फिर उसमें और पशु में कोई भेद नही रहेगा ।                  🔥मन पतित होने के कारण                       ================   किन वस्तुओं से मन पतित होता है? अथर्ववेद में एक मन्त्र आता है―   यथा मांसं यथा सुरा यथाक्षा अधिदेवने । यथा पुंसो वृषण्यत स्त्रियां निहन्यते मनः ।। ―(अथर्व० ६/७/७०/१)    भावार्थ―ये चार वस्तुएँ हैं जिनसे मन पतित होता है―मांस, शराब, जुआ और पराई स्त्री या पराए पुरुष के साथ सम्बन्ध।   ये चारों बातें मनुष्य को मार डालती हैं। इतना मैला कर देती हैं कि फिर इसे शुद्ध करने में वर्षों लग जाते हैं।     स्वाध्याय का अर्थ यह है कि प्रतिदिन अपने सूक्ष्म शरीर की किताब को देखो, देखो कि इन चारों में से कोई बात तो इसमें नहीं लिखी गई? यदि लिखी गई है तो सँ

युवा बिहार सेना के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जनमानस के बीच किया गया चर्चा

Image
          युवा बिहार सेना के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर                        जनमानस के बीच किया गया चर्चा जनक्रान्ति कार्यालय से अर्णव आर्य की रिपोर्ट  युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० राजकुमार पासवान का कार्यकर्ताओं द्वारा फुल माला से किया गया स्वागत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । युवा बिहार सेना के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जनमानस के बीच किया गया चर्चा ।  मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई॰ राज कुमार पासवान के नेत्रृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर समस्तीपुर जिला के लगुनियां सुर्य कण्ठ पंचायत मेंं  जन संपर्क अभियान चलाया गया । जिसमेंं युवा साथी लोग बढ चढ़ कर हिस्सा लिये। जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने जनमानस के बीच विभिन्न मुद्दो पर चर्चा किये जैसे की बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, बाढ़ पीड़ितों को राहत आदि पर विस्तार से चर्चा किये। जिसमेंं समस्तीपुर जिला के जिला अध्यक्ष ई॰ अंसद यादव, जिला प्रवक्ता संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष डा॰

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश

Image
  जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश  जनक्रान्ति कार्यालय से एस०एम०जमील की रिपोर्ट प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी से दूरभाष पर संवाददाता द्वारा जानकारी लिऐ जाने पर बताया गया की चना के अभाव में राशन वितरण डीलर द्वारा नहीं किया गया है  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  31 अगस्त 2020 ) । जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश ।  बताया जाता है कि ज़िला के वारिसनगर प्रखण्ड के अन्तर्गत शेखोपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली के दूकानदारों के द्वारा आज 31 अगस्त तक अगस्त माह का राशन वितरण नहीं किया गया है ।  जब इस संबंध में स्थानिये राशन कार्ड धारियों ने जब अपने अपने जनवितरण दूकानदारों से स्पंर्क किया तो दूकानदारों ने ग्राहकों को सही ऊत्तर नहीं दिया । इस बात से आक्रोशित हो गए ग्रामीण और हमारे स्थानीय सूत्रों को सुचित किया ।  जब इस बात की राशन वितरण नहीं करने का कारण की जानकारी

ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौकाऐवारदात पर दर्दनाक मौत

Image
  ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौकाऐवारदात पर दर्दनाक मौत  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  मोटरसाइकिल और ट्रक की हुई टक्कर में सवार की हुई मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के एन० एच० 28 नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर सातनपुर और मुसरीघरारी के बीच करीब 5.15 बजे के आसपास ट्रक और मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में मोटरसाइकिल हुआ चकनाचूर साथ ही सवार की हुई मौकाऐहादसा पर दर्दनाक मौत । बताया जाता हैं की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक साथ जा रहें थे की ट्रक से साईड लेने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल अगले चक्के के नीचे आ गया सवार की हो गई दर्दनाक मौत वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को साईड से धक्का लगने के कारण जख्मी होना बताया गया हैं । मुसरीघरारी थाना से ली गई जानकारी के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही लिखित दर्ज नहीं किया गया है । इसका कारण है की अधिकारी गण द्वारा मृतक के शव को घटना स्थल से उठाकर अंतपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल ले जाया गया है । जहां से समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान के साथ ही पता नहीं च

बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर (सु० ) 133 विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय समाजसेवी राजीव पासवान ने निर्दलीय चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी की शुरूआत जनसंपर्क अभियान के साथ किया

Image
  बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर (सु० ) 133 विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय समाजसेवी राजीव पासवान ने चुनावी दंगल में निर्दलीय चुनाव  की तैयारी की शुरूआत जनसंपर्क अभियान के साथ किया समस्तीपुर जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  निर्दलीय समस्तीपुर ( सु०) विधानसभा क्षेत्र के भावी भाघ उम्मीदवार राजीव पासवान समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई, 2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर (सु०) 133 विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय समाजवादी विचारधारा के व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति स्थानीय निवासी भाई राजीव पासवान ने समस्तीपुर सीट से चुनावी दंगल में उतरने का मन बनाते हुऐ निर्दलीय चुनावी प्रत्याशी अपने को घोषित किया है । बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीटों पर अपनी उम्मीदवारी की तैयारी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर घोषित करते हुऐ अपने समर्थन में जनमानस को वोट करने की अपील की शुरुआत जनजागरूकता अभियान के साथ ही शुरू कर दिया है । विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए अथक प्रयास शुरू कर दिया गया है। समस्तीपुर विधानसभा

जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज

Image
  जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट          बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सीय इलाज की व्यवस्था समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) । जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा डॉक्टर की टीम नियुक्त कर जिले में बाढ़ प्रभावित उन सभी गाँव में जहां आवागमन बाधित है वहां  एनडीआरएफ की नाँव से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की  टीम द्वारा बीमार लोगो एवम पशुओं का इलाज घर घर जा कर किया जा रहा है । ऐसे समय में जब लोगो को अपने घरों से शहर तक पहुंचना बाढ़ एवम कोरोना के कारण  मुश्किल हो रहा है ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह पहल लोगो को काफी फायदा पहुंचा रहा है तथा उनका यह भी कहना है कि  जब तक सड़क मार्ग तैयार नही होता तब तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर एनडीआरएफ की नाँव से डॉक्टर की टीम देती रहेगी ।   इसी क्रम में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार तथा डॉ मो. फूल हसन चिकित्सा पदाधिकारी की ट

बाजार जाने के दरम्यान मारपीट करने और चैन,पैसा छीनने का लगाया आरोप

Image
  बाजार जाने के दरम्यान मारपीट करने और चैन,पैसा छीनने का लगाया आरोप  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 )। जिला के मथुरापर निवासी ईमाम करीम अपने ममेरा भाई जाबेद के साथ घर का सामान लाने जा रहा था, की झिल्ली चौक के पास, लालबाबू, 38 ने फरसा से वार कर दिया, और उसका सहयोगी मोहम्द आजम 20 मोहम्मद दानिस 22 ने फाइट से मारने लगा, और 19000 नगदी तथा 85000 का चैन छीन लिया,दरोगा संजय सिंह से बात करने पर कहे कि एफ आई आर कर ली गयी।तथा जांच की जा रही है। समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

उप विकास आयुक्त डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी।

Image
  उप विकास आयुक्त  डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी। समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी जनक्रान्ति कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर के ओजस्वी एवं निष्पक्ष उप विकास आयुक्त  डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण हो गया।  उनके ऐतिहासिक कार्यकाल के सम्मान स्वरूप, बी-टीम के संयोजन में डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुणेश विजय, यशिका एजुकेशन के निदेशक श्री चंदन ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर मदन मोहन ठाकुर,  प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव प्रखर समाजसेवी श्री संजय कुमार बबलू एवं समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री वरुण मिश्रा ने कहा हम समस्तीपुर जिले से जरूर जा रहे हैं लेकिन समस्ती