जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या

 जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या

बिपिन कुमार यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट 

        शव के पास बैठ विलाप करती मृतक की पत्नी 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) ।  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के बाघोपुर, वार्ड नंबर 12 के एक युवक संजय महतो पिता जिंदो महतो को उसके पिता एवं बहन शोभा देवी पति राजीव महतो ने मिलकर जमीन के कारण हत्या कर दिया ।  युवकों के साथ काफी मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दिया । जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गया । 

                       मृतक की पत्नी सरिता देवी

ग्रामीणों केे साथ ही मृतक की  पत्नी ने बताया साजिश के तहत  काफी मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और हमें भी बहुत मारा पीटाा गया है इनलोगों द्वारा जिसके कारण मैं वहीं पर बेहोश हो गई । मृत युवक की पत्नी सरिता देवी ने लाश को दिखाया और बोली जमीनी विवाद केे कारण मेरे पति को मेरे ससुर जिंदो महतो एवं मेरी ननंद शोभा देवी पति राजीव महतो ने गला दबाकर मार दिया । अब हमें एवं मेरे बच्चे को कौन देखभाल करेगा । मृतक की पत्नी सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

मृतक संजय महतो अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे आनंद कुमार उम्र 8 वर्ष, आशीष कुमार उम्र 5 वर्ष को छोड़कर दुनिया से चला गया। पत्नी सरिता देवी ने बताया की हमें और मेरे बच्चे को भी मार देंगे अगर जान से बचना है तो जमीन हमारे नाम कर दो नहीं तो तुम्हारे बच्चे को भी मार देंगे आज  सुबह समय करीब 10:30 बजे की घटना है । 09 घंटा बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची हैं । जिसके कारण ग्रामीणों में  भारी आक्रोश व्याप्त है । वहीं समाचार लिखे जाने तक शव मृतक के घर पर पड़ा हुआ है । वहीं घटनारोपी सभी मौकाऐवारदात से फरार बताए जाते है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा सम्पादक द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित