Posts

Showing posts with the label सड़क मार्ग अवरुद्ध

रोसड़ा पंचवटी चौक के पास बाइक और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में हुई दो की मौत, दो घायल चालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार

Image
  रोसड़ा पंचवटी चौक के पास बाइक और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में हुई दो की मौत, दो घायल चालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                दुर्घटना ग्रस्त वाहन व घायल इलाजरत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2021 )। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा - बेगूसराय पथ के SH 55 पर पंचवटी चौक के निकट बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार एवं साइकिल सवार की टक्कर एक तेज गति अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन से हो गई । इस भीषण हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं तीन युवक को ऑक्सीजन मैन सिकंदर आलम ने अपने एंबुलेंस से तीनों युवकों को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।  जहां उसकी सांसे चल रही थी । डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों युवक को रेफर कर दिया। घटना बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । मृत युवक बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तेतराही गांव निवासी मोहम्मद फजले करीम काजमी के पुत्र मोहम्मद सुहेब 23 बताए जाते हैं । घायलों में रोसड़ा थाना क्षेत्र के

व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 में सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइया

Image
  व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 में सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइयां जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट न्यायालय परिसर में बने गेट सं० 03 पर संतरी पोस्ट का दृश्य संतरी नदारद पोस्ट भवन बना हुआ है दुकानदार का गोदाम व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 सड़क मार्ग में यत्र - तत्र वाहन लगा रहने के कारण परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों को होता है काफी परेशानी   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जनवरी, 2020 ) । समस्तीपुर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट सं० 02 मार्ग में रोजाना बीच सड़क मार्ग में दुपहिया वाहन लगा दिये जाने के कारण न्यायालय परिसर में आने वाले न्यायर्थियों को करना पड़ता है कठिनाईयों का सामना । न्यायर्थियों को पैदल चलना भी हो जाता है मुश्किल । वहीं दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय परिसर में संतरी पोस्ट के नाम पर किया गया लाखों रुपए की सरकारी पैसे का दुरुपयोग । बताते हैं कि दुपहिया वाहनों को प्रवेश द्वार नं० -02 के मार्ग में यत्र - त्रत - सर्वत

नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग

Image
  नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग हर घर जल नल योजना भी बना फिसड्डी नल तो उपलब्ध हैं लेकिन जल उपलब्ध नहीं       वार्ड-12 में नाला निर्माण को लेकर अवरुद्ध सड़क मार्ग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 )। समस्तीपुर शहर के काशीपुर एरिया से कचहरी इत्यादि जाने वाले दैनिक यात्रियों को नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से आवागमन में हो रही काफी परेशानी । इतना ही नहीं हर घर जल नल योजना के पाईप तो बिछ गया है वार्ड में लेकिन हर घर जल नल योजना भी बना हुआ फिसड्डी । नल तो उपलब्ध हैं लोगों के घर में लेकिन जल उपलब्ध नहीं हो रहा है । इस संदर्भ में स्थानीय सुरेश प्रसाद साह, अर्जुन साह, दुर्गा साह, विजय साह, अशोक साह,  मुकेश प्रसाद साह, देवराज, ललन साह, राजेश कुमार, संजय कुमार, मो० जावेद खान, अमित कुमार, मुकुंद बिहारी इत्यादि ल