नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग

 नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध आवागमन में हो काफी परेशानी सीबीआई जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की लोगों ने किया मांग

हर घर जल नल योजना भी बना फिसड्डी नल तो उपलब्ध हैं लेकिन जल उपलब्ध नहीं  

   वार्ड-12 में नाला निर्माण को लेकर अवरुद्ध सड़क मार्ग

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 )। समस्तीपुर शहर के काशीपुर एरिया से कचहरी इत्यादि जाने वाले दैनिक यात्रियों को नगर परिषद की कर्तव्य हीनता के कारण महीनों से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से आवागमन में हो रही काफी परेशानी । इतना ही नहीं हर घर जल नल योजना के पाईप तो बिछ गया है वार्ड में लेकिन
हर घर जल नल योजना भी बना हुआ फिसड्डी ।

नल तो उपलब्ध हैं लोगों के घर में लेकिन जल उपलब्ध नहीं हो रहा है । इस संदर्भ में स्थानीय सुरेश प्रसाद साह, अर्जुन साह, दुर्गा साह, विजय साह, अशोक साह,  मुकेश प्रसाद साह, देवराज, ललन साह, राजेश कुमार, संजय कुमार, मो० जावेद खान, अमित कुमार, मुकुंद बिहारी इत्यादि लोगों ने बताया की इस मार्ग से रोजाना हजारों छात्र - छात्राओं के साथ ही दैनिक रोजमर्रा के कार्य या कोर्ट कचहरी के लिए गुजरते है लेकिन यहां आते ही नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क मार्ग महीनों से अवरुद्ध है रुकने पर मजबूर हो जाते है बेख्याली में तो कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जातें है । लेकिन नगर परिषद प्रशासन को इससे कोई लेना देना नहीं है ऐसा लगता है ।

दूसरी तरफ हर घर नल योजना का भी वार्ड सं०-12, 11 इत्यादि में फिसड्डी बना हुआ है । हरेक घर में इस योजना का पाईप और नल कनेक्शन तो दे दिया गया है । लेकिन किसी भी नल से जल नहीं निकल रहा है । दरवाजे पर हर घर नल जल योजना के कनेक्शन नल की टोटी लोगों को चिड़चिड़ापन में सरकारी कुव्यवस्था के विरुद्ध लाने का प्रयास है । यहां के नागरिकों ने यहां तक कहा है की अगर सीबीआई या निष्पक्ष जांच एजेंसी से नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की कार्यशैली की निष्पक्षता से जांच शुरू करें तो करोड़ों रुपये की राजस्व गबन का मामला उजागर हो सकता है । लेकिन यहां तो सब के सब मिले हुऐ है और जनता घून की तरह पीसता जा रहा है । 


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित