Posts

Showing posts with the label विचारणीय प्रश्न

बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा

Image
  बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की  रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने बेरोजगारों को लूटने का शिक्षा माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जारी खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मार्च, 2021 ) । बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा । सोशल मीडिया प्लेटफार्म से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का धंधा शिक्षा माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जारी । बताते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नोत्तरी पत्र उपलब्ध कराने का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है । एक मामला सामने आया है । जब बिहार पुलिस एग्जाम के लिए फेसबुक के माध्यम से कॉल किए गए तो एग्जाम से 40 मिनट पहले प्रश्नपत्र के साथ ही प्रश्नोत्तर उपलब्ध कराने की बात कही गई। जब हमारे संवाददाता द्वारा पुछा गया की इसके लिए पैसा

"कृषि अध्यादेश बिल " किसानों के हित में नहीं : लाला प्रसाद

Image
  "कृषि अध्यादेश बिल " किसानों के हित में नहीं : लाला प्रसाद  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  युवा एकता संघ के द्वारा "कृषि अध्यादेश बिल" पर किया गया किसानों के बीच परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के  किसानों के बीच केन्द्र सरकार द्वारा पारित की गई कृषि विधेयक के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है । किसानों ने कहा की "कृषि अध्यादेश बिल " किसानों के हित में नहीं हैं । बताया जाता है की कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत मेें  "युवा एकता संघ" के द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल सोमनाहा में "कृषि अध्यादेश बिल" पर चर्चा के लिए किसानों को आमंत्रित किया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में कल्याणपुर व पुसा प्रखंड के किसानों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम सभा की अध्यक्षता लाला प्रसाद व संचालन ओम प्रकाश कुशवाहा (संयोजक ) युवा एकता संघ) ने किया । वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैद्यनाथ चौधरी (संस्थापक) पशु पालक किसान सेवा संघ, विशिष्ट अतिथि रामप्यारे सिंह, ब्रह्

दरभंगा NSUI छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आगामी होने वाले परीक्षा की तैयारी के मुद्दे पर परीक्षा नियंत्रक से की गहन चर्चा : त्रिभुवन कुमार

Image
  दरभंगा NSUI छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आगामी होने वाले परीक्षा की तैयारी के मुद्दे पर परीक्षा नियंत्रक से की गहन चर्चा : त्रिभुवन कुमार दरभंगा  NSUI स्नातक 3थर्ड पार्ट की परीक्षा से पूर्व परीक्षा नियंत्रक के साथ हुई अहम बैठक जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2020 ) । दरभंगा NSUI छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आगामी होने वाले परीक्षा की तैयारी के मुद्दे पर परीक्षा नियंत्रक से की गई गहन चर्चा । उपरोक्त जानकारी एन एस यू आई के दरभंगा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने प्रेस को देते हुऐ बताया कि कोविड19 महामारी के बीच ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा 25-09-2020 से परीक्षा लेने की घोषणा किया गया है । दरभंगा NSUI छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आगामी होने वाले परीक्षा की तैयारी के मुद्दे पर गहन चर्चा की है । वही परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि विश्वविद्यालय से सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को सूचना दे दिया गया । परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर का साहक्षर पालन किया जाएगा । वहीं यूजीसी के ग

मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई

Image
मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई             समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय मैं इस्लाम धर्म के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय को आवेदन देकर मुहर्रम के छुट्टी की तिथि में न्यायालय से परिवर्तन परिवर्तन कराने के लिए कहा गया। जिस पर जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय ने समस्तीपुर जिला न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे को उक्त आवेदन के आलोक में छुट्टी की घोषणा करने की मांग की गई। जिसे जिला न्यायाधीश ने स्वीकृत करते हुए आज दिनांक 29/8/2020 को एक पत्र निकाल कर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में 31/8/2020 सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी की घोषणा कर दी। बता दें कि दिनांक 30/8 /2020 को रविवार है और दिनांक 1/9/  2020 को न्यायालय में अनंतV चतुर्दशी की छुट्टी है जिला न्यायाधीश द्वारा 31/8/2020 को छुट्टी की घोषणा कर देने से अब न्यायालय दिनांक 2/9/2020 को खुलेगी। समस्तीपुर का

🌷एक गोत्र में शादी क्यों वर्जित है..?🌷 @✍️Gulshan Kumar

Image
           🌷एक गोत्र में शादी क्यों वर्जित है..?🌷                                                                @✍️Gulshan Kumar समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई, 2020 ) ।  पिता का गोत्र पुत्री को प्राप्त नही होता। अब एक बात ध्यान दें की स्त्री में गुणसूत्र xx होते है और पुरुष में xy होते है। इनकी सन्तति में माना की पुत्र हुआ (xy गुणसूत्र). इस पुत्र में y गुणसूत्र पिता से ही आया यह तो निश्चित ही है क्यू की माता में तो y गुणसूत्र होता ही नही ! और यदि पुत्री हुई तो (xx गुणसूत्र). यह गुण सूत्र पुत्री में माता व् पिता दोनों से आते है।      👉  १. xx गुणसूत्र ;- xx गुणसूत्र अर्थात पुत्री . xx गुणसूत्र के जोड़े में एक x गुणसूत्र पिता से तथा दूसरा x गुणसूत्र माता से आता है . तथा इन दोनों गुणसूत्रों का संयोग एक गांठ सी रचना बना लेता है जिसे Crossover कहा जाता है।    👉   २. xy गुणसूत्र ;- xy गुणसूत्र अर्थात पुत्र . पुत्र में y गुणसूत्र केवल पिता से ही आना संभव है क्यू की माता में y गुणसूत्र है ही नही । और दोनों गुण

वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ

Image
वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ हमारे प्रतिनिधि पुनीत मंडल की रिपोर्ट               लॉकडाउन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते ग्रामीण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुुुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  शिवाजी नगर ओपी थाना के अंतर्गत सरहिला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल में लगाए जा रहे हाट बाजार पर वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए। लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ । जब सोशल डिस्टेंसिंग की बाजारों में अनुपालन की जांचकी गई तो बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिला और साथ ही उड़ाए जा रहे हैं । सोशल डिस्टेंस की धज्जियां नाही बनिया को मास्क लगाने की टेंशन है ना ही ग्राहक मास्क लगा कर घर से बाहर आए हैं । खुलेआम कर रहे हैं खरीदारी इस कोरोना महामारी का चिंता किसी को नहीं है और ना ही यहां के स्थानीय प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी और प्रशासन को भी इसकी कोई चिंता नहीं है । सिर्फ रोड पर दिखा र

मामूरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री 02.0 कार्यकाल पत्रक किया वितरण

Image
मामूरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री 02.0 कार्यकाल पत्रक किया वितरण समस्तीपुर ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                         प्रधानमंत्री 02.0 कार्यकाल पत्रक वितरण समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । जिले के सिंघिया में भारतीय जनता पार्टी सिंघिया दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के आवाहन  पर  कुण्डल-1 पंचायत के अन्तर्गत ग्राम मामूरपुर  में माननीय प्रधानमंत्री जी के 02 कार्यकाल के पत्रक का वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित सिंघिया दक्षिणी आईटीसेल संयोजक प्रियांशु कुमार , फूलबाबू यादव, गणेश कुमार यादव अजय यादव, बमबम यादव  एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Image
गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कटिहार ब्यूरो जगन्नाथ दास की रिपोर्ट                  भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित  कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जून,2020)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार के कदवा प्रखंड इकाई के आर एन डी बी उच्च विद्यालय में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय वीर सैनिकों को श्रदांजलि अर्पित की गई ! जिसमें श्रदांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाष्कर झा ने कहा कि गलवान घाटी में सैनिकों को खोना बहुत ही दर्दनाक है. हमारे सैनिकों ने अपना फर्ज निभाते हुए देश के लिए जान दे दी । देश उनका बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. प्रखंड सह संयोजक शुभम गुप्ता ने बताया कि चीन हमेशा से अपनी विस्तारवादी नीतियों से अपने सभी पड़ोसी देशों से सीमा विवाद करता रहता है, इस बात को भारत सरकार जानते हुए भी कुछ नहीं कर रही है और हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं कौन है इसका जिम्मेदार..?? वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार नगर इकाई के नवनीत नगर वार्ड नंबर 24 में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसम

आयुष डॉक्टरों ने वारिसनगर के हेल्थ मैनेजर के बिरुद्ध दिया ज्ञापन

Image
आयुष डॉक्टरों ने वारिसनगर के हेल्थ मैनेजर के बिरुद्ध दिया ज्ञापन वारिसनगर संंवाददाता शशि भूषण कर्ण की रिपोर्ट वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11जून,2020 ) । वारिसनगर पीएचसी के सभी आयुष डॉक्टर ने हेल्थ मैनेजर के बिरुद्ध लांछना लगाते हुए कहा कि जून 2016 से कल्याणपुर से ट्रांसफर हो आये रंजीत कुमार हेल्थ मैनेजर ने कभी भी ससमय बेतन नही दिया । हमेशा टालमटोल करते हुए इस माह का उस माह बेतन बनाते।साथ ही , आशाफेसिलटर को भी फरबरी का पैसा नही दिए, और मार्च का भेज दिए, ये जानबूझ कर कर्मचारियों को परेशान करते। इसीलिए ऊब कर ज्ञापन का एक कॉपी सिविल सर्जन को दिया और एक कॉपी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो को दी। समस्तीपुर कार्यालय सेे शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

मंदिर मुकुत मुखारबिंद में घोटाले बाजों को वरदान साबित हुआ लॉकडाउन

Image
मंदिर मुकुत मुखारबिंद में घोटाले बाजों को वरदान साबित हुआ लॉकडाउन  करोड़ों करोड़ों रुपए के फर्श को भ्रष्टाचार करने के लिए तोड़फोड़ कर पुन: किया भारी घोटाला वादी प्रतिवादी एवं ठोकदार है भ्रष्टाचार में शामिल डेढ़ वर्ष की बच्ची को भी बना दिया पेंशन का हकदार एसआईटी जांच को भी दबा दिया है भ्रष्टाचार के बल पर मंदिर रिसीवर रमाकांत के मुख्यमंत्री योगी से व्यक्तिगत संबंध इस कारण दवा दी है जांच विज्ञापन के नाम पर खरीद लेते हैं संवाददाता ब्यूरो चीफ पत्रकारों को मंदिर रिसीवर रमाकांत मथुरा उत्तर प्रदेश  से डॉ0 केशव आचार्य गोस्वामी स्पेशल रिपोर्ट बोलती खबरें मथुरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08,जूून,2020 )। कोविड 19 महामारी के चलते एक तरह गरीब लाचार लोग दो जून की रोटियों के लिए हाथ फैलाते नजर आ रहे थे या हैं तो दूसरी तरफ मौका परस्त घोटाले बाज लोगों ने मौका देख साम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाते हुए अपनी तिजोरियों को भरने में लगे रहे जिसका एक उदाहरण श्री गिर्राज मुकुट मुखारबिंद मंदिर पर भी देखने को मिला। जनपद के कस्बा गोवर्धन में दो प्रमुख मंदिर क्रमशः श्री गिर्राज द

सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त् होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने : सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह

Image
सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्  होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने : सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                          सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता                             राजीव कुमार सिंह  समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 20 )। सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्  होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि  सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्   होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है । वहीं नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के लेखा लिपिक उमेश प्रसाद ने नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के कार्यक्रमों में जहां एक तरफ प्रशिक्षक बनके 500=00(पाॅच सो रुपये)का मानदेय प्राप्त् किया है। वहीं उन्होंने लेखालिपिक का पद को छुपाकर सदभावना इन्टरनेशनल य

प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर आवेदक ने 5 जून को प्रखंड कार्यालय पर आत्मदाह करने की दी धमकी। इस संबंध में प्रधानमंत्री को ईमेल से भेजा आवेदन

Image
प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर आवेदक ने 5 जून को प्रखंड कार्यालय पर आत्मदाह करने की दी धमकी। इस संबंध में प्रधानमंत्री को ईमेल से भेजा आवेदन शोभन निवासी सोनेलाल महतो ने प्रधानमंत्री को एक आवेदन ईमेल के माध्यम से भेजा समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज शोभन निवासी सोनेलाल महतो ने प्रधानमंत्री को एक आवेदन ईमेल के माध्यम से भेजा है जिसमें उन्होंने आगामी 5 जून को प्रखंड कार्यालय पर आत्मदाह करने की सूचना भी दी है। इस बारे में सोनेलाल महतो ने बताया कि मैंने अपने ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के बारे में शिकायत दिया था जिस शिकायत के आलोक में जांच उपरांत विभागीय अधिकारियों ने मिलीभगत कर पुनः गलत व्यक्ति को दोबारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शेष बचे राशि का भी भुगतान कर दिया। जबकि भुगतान पाए व्यक्ति के बारे में गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने की शिकायत मैंने की थी। उन्होंने विभागीय

✍️ हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विशेष ✍️ 🌷✍️पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें..✍️👇 पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...??

Image
✍️ हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विशेष ✍️ 🌷✍️ पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें.. ✍️ 👇  पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...?? पत्रकारों को भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती हैं ..या नहीं ..?? समस्तीपुर कार्यालय  🤝पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें✍️ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई, 2020 ) । हिन्दी पत्रकारिता दिवस की जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन/डेली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई । इस पावन अवसर पर आप बुद्धिजीवियों से विचारणीय प्रश्न यह है कि  :- 👇 पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...?? पत्रकारों को भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती हैं ..या नहीं ..??   या पत्रकार धन्नासेठ है जो मुफ्त की समाचार आलेख का प्रकाशन बारम्बार करता रहें ... आखिर में उस पत्रकार या उस प्रकाशन परिवार की जीवनशैली कैसे चलती होगी ....?? इनके कार्यों का क्या कोई मोल नहीं  है....??? ऐ अवश्यभामी प्रश्न आपके लिऐ है .....??  आपकी जरूरत कैसे और किस वास्ते एक पत्रकार से पड़ती हैं..???  उसपर गौरतलब फरम