आयुष डॉक्टरों ने वारिसनगर के हेल्थ मैनेजर के बिरुद्ध दिया ज्ञापन
आयुष डॉक्टरों ने वारिसनगर के हेल्थ मैनेजर के बिरुद्ध दिया ज्ञापन
वारिसनगर संंवाददाता शशि भूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11जून,2020 ) । वारिसनगर पीएचसी के सभी आयुष डॉक्टर ने हेल्थ मैनेजर के बिरुद्ध लांछना लगाते हुए कहा कि जून 2016 से कल्याणपुर से ट्रांसफर हो आये रंजीत कुमार हेल्थ मैनेजर ने कभी भी ससमय बेतन नही दिया । हमेशा टालमटोल करते हुए इस माह का उस माह बेतन बनाते।साथ ही , आशाफेसिलटर को भी फरबरी का पैसा नही दिए, और मार्च का भेज दिए, ये जानबूझ कर कर्मचारियों को परेशान करते।
इसीलिए ऊब कर ज्ञापन का एक कॉपी सिविल सर्जन को दिया और एक कॉपी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो को दी। समस्तीपुर कार्यालय सेे शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verma
Comments