Posts

Showing posts with the label आवेदन

समसा पंचायत के वार्ड नं०: 1 निवासी ने किया प्रखंड विकास प्रधाधिकारी से वार्ड सचिव के चुनाव की मांग

Image
  समसा पंचायत के वार्ड नं०: 1 निवासी ने किया प्रखंड विकास प्रधाधिकारी से वार्ड सचिव के चुनाव की मांग जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बखरी/बेगुसराय, बिहार(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल,2022)। बेगुसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत के वार्ड नं० 1 में वार्ड सचिव के चुनाव नहीं किये जाने को लेकर वार्ड के कार्य क्रियान्वयन में काफी कठिनाईयाँ वार्ड वासियों को होती है । उसको लेकर वार्ड 1 के ग्रामीणों ने हस्ताक्षार युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए कहा कि हमलोग करैइटॉंड़ मथुरापुर वार्ड 1 पंचायत समसा प्रखंड नावकोठी ज़िला बेगुसराय के निवासी है । हमलोग के वार्ड 1 में नए सिरे से वार्ड सचिव का चुनाव होनी चाहिये । ग्रामीणों ने आवेदन में यह भी लिखा है की पूर्व सचिव के द्वारा वार्ड के कार्यो में काफी अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से गुहार लगाते हुई वार्ड में सचिव का चुनाव होना अति आवश्यक है । ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकरी से नये सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर आवेदन दिया जिसमें हस्ताक्षर करने वाले

अप्रैल माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य स्थल तक आने जाने किराए भाड़े पर रहने खाना-पीना सहित अन्य खर्च वहन करने में अंचल अमीन हुऐ असमर्थ

Image
  अप्रैल माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य स्थल तक आने जाने किराए भाड़े पर रहने खाना-पीना सहित अन्य खर्च वहन करने में अंचल अमीन हुऐ असमर्थ जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बिहार अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जिलाधिकारी मधुबनी से मिलकर अमीनों को हो रही कठिनाइयों पर कराया ध्यानाकर्षित   दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2021 ) । बिहार अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मधुबनी जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक कर अमीनों के वेतन के संदर्भ में सौंपा आवेदन पत्र। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन  कुमार ने प्रेस को संवोधित करते हुऐ कहा कि राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार में 487 अमीन की बहाली अंचल अमीन पद पर किया । जिस अंतर्गत मधुबनी जिला में 16 अंचल अमीन 16 अप्रैल से पदस्थापित है । उन सभी अमीन साथी अपने-अपने अंचल में ईमानदारी और निष्ठावान रूप से कार्य को निर्वहन अंचलाधिकारी के आदेशानुसार कर रहे हैं , लेकिन अंचल अमीन को अप्रैल माह से अभी तक वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य स्थल तक आने जाने किराया भाड़ा, रहने के लिए

पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी को वाट्सएप पर दिया जान से मारने की धमकी जिला पुलिस कप्तान से जान माल की रक्षा करने की लगाई गुहार

Image
  पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी को वाट्सएप पर दिया जान से मारने की धमकी जिला पुलिस कप्तान से जान माल की रक्षा करने की लगाई गुहार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड पार्टी समस्तीपुर के कार्यकर्ता सह पूर्व प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पंचायत मुरादपुर बंगरा सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई 2021)। जनता दल यूनाइटेड पार्टी समस्तीपुर के कार्यकर्ता सह पूर्व प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पंचायत मुरादपुर बंगरा सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी हैं कि वृहस्पतिवार दिनांक 01 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को लिखित शिकायत आवेदन के माध्यम से की है कि वाट्सएप मोबाइल नंबर - 7654594720 पर दिनांक - 21 जून 2021 को मोबाइल नंबर - 7322838434 से वाट्सएप पर  वाईस रिकॉर्डिंग भेजा गया। जिसमें गाली देते हुए धमकी दिया गया कि तुम नेता बनता है। तुमको गोली मार देगें। जिसके बाद ऐ काफ़ी दहशत में है और भयभीत हो गये है। इन्होंन

बाईक चोर ने उड़ाया स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल शहर के काशीपुर से बाइक चोरी, पीड़ित ने नगर थाने में दिया आवेदन

Image
  बाईक चोर ने उड़ाया स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल  शहर के काशीपुर से बाइक चोरी, पीड़ित ने नगर थाने में दिया आवेदन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई, 2021 ) ।समस्तीपुर प्रखंड के छतौना निवासी तनुक लाल महतो के पुत्र महानंद महतो ने नगर थाना में अपनी बाइक चोरी हो जाने को लेकर आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी बाइक स्पेलेंडर प्लस जिसका नंबर BR33-N-9518 है वह 3 मई को दिन के लगभग 11:00 बजे के आसपास काशीपुर स्थित सेंट्रल बैंक के नजदीक निशांत एक्स-रे के सामने लगी हुई थी। जब वह एक्सरे करवाने गया और एक्स-रे करवा करके लौटा तो वहां पर उनकी उसकी बाइक नहीं थी। आसपास पूछताछ की तो कुछ भी पता नहीं चल सका। इस संबंध में पीड़ित महानंद महतो ने थानाध्यक्ष से उनकी बाइक खोज करवाने को लेकर गुहार लगाई है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

विधायिका से की श्मशान घाट निर्माण की मांग

Image
          विधायिका से की श्मशान घाट निर्माण की मांग कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट         विधायिका को आवेदन पत्र सौंपते Abvp कार्यकर्ता  कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 फरवरी, 2021 ) । अज़मनागर प्रखंड के मल्लिकपुर पंचायत के अंतर्गत सहजना गाँव में "जंगल से भरा हुआ शमशान" जिसमे कांटेदार झाड़िया कीड़े-मकोड़े ओर साप-मकोड़े का  भी संभावना प्रबल बनी रहती है। ग्रामीणों को दाह संस्कार के लिएशम्शान तक पहुचाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2015 से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शमशान के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन उसे अधूरा कार्य करके रोक दिया गया। जिसको लेकर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता दीप दास और मिथुन साह के द्वारा प्राणपुर की विधायिका श्रीमती निशा सिंह को मांग पत्र सौंपा, साथ ही उन्होंने श्मशान घाट में धर्मशाला, चापाकल, फूल बगीचा लगाने एवं साफ सफाई करवाने की मांग विधायिका श्रीमती निशा सिंह से की। विधायिका ने जल्द निर्माण का आश्वासन दिया मौके पर देवऋषि साह ,नयन साह ,अमित शाह,मनीष शर्मा, विजय साह, विक्र

प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधी सरेआम घटना को दे रहा हैं अंजाम : एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन

Image
प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधी सरेआम घटना को दे रहा हैं अंजाम : एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट      दरभंगा एसएसपी को एन एस यू आई ने  सौंपा ज्ञापन    दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जनवरी, 2021 ) ।  दरभंगा एनएसयूआई जिला के विभिन्न समस्याओं ओर कुशेश्वर स्थान के सतिघाट झझरा ओर जिला के बॉर्डर ठिठर चौक के पास पुलिस चौकी को लेकर दरभंगा  एसएसपी से मिल सौंपा ज्ञापन ।  जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा जिला के अंतर्गत विभिन्न विधानसभा या प्रखंडों में आए दिन प्रतिदिन घटनाएं हो रही है। प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधी सरेआम घटना को अंजाम दे रहा है शहर में विभिन्न जगह अतिक्रमण के वजह से जाम का सबसे बड़ा समस्याओं हो रहा है। समस्याओं का मुख्य इलाज पर ध्यान नहीं देने का कारण जाम होता है पुनः एक तारीख से लेकर जिला के विभिन्न कॉलेजों ओर उच्च विद्यालयो में परीक्षाएं चालू होगा तो पूण शहर जाम से अफरा-तफरी रहेगा जिसका खामियाजा छात्रो को झेलना पड़ेगा अवैध सड़क के किनारे अतिक्रमण किया हुआ है उसके लिए पुलिस प

अपने पति को न्याय दिलाने की आस में भटक रही पीड़िता खुशबू कुमारी

Image
  अपने पति को न्याय दिलाने की  आस में भटक रही पीड़िता खुशबू कुमारी व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी पर एक महिला ने अवैध राशि लिए जाने का लगाया आरोप उक्त महिला के मुकदमे को लेकर हुआ पीड़िता के अधिवक्ता के साथ हुआ आरोपी कर्मचारी की बहस के साथ ही मारपीट आरोपी कर्मचारी ने महिला के आरोप का खंडन करते हुए दिया पत्रकार पर कार्रवाई करने की धमकी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 07 जनवरी 2020 ) । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में न्याय के लिए भटक रही पीड़िता खुश्बू कुमारी ने व्यवहार न्यायालय एडीजे 05 के  कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा पर 05 जनवरी को प्रेस को ब्यान देकर अवैध राशि मुकदमा समाप्त कराने को लेकर लिए जाने का आरोप लगाया ।   इस आरोप को जब जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन बेव पोर्टल पर प्रकाशित करते हुए आरोपी कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा वास्तविक जानकारी लेने हेतू आज 07 जनवरी, 2021 को जब आरोपी सुनील कुमार शर्मा से उनके दूरभाष पर संपर्क किया गया और यह पुछे जाने पर कि क्या आप खुश्बू कुमा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौंपा आवेदन

Image
  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  को सौंपा आवेदन जनक्रान्ति कार्यालय  रोसड़ा से संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट अतिवृष्टि से रोसड़ा प्रखंड के सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें नष्ट होने और किसानों को अनुदान राशि देने को लेकर मांग पत्र सौंपते हुऐ  रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जनवरी, 2021 ) । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल रोसड़ा को आवेदन देकर अवगत कराया है कि विगत वर्ष सितंबर माह में अतिवृष्टि से रोसड़ा प्रखंड के सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें नष्ट हुए हैं । वहीं कुछ इलाके में जलजमाव के कारण अभी भी धान एवं अन्य फसलें पानी में ही रह गया । परंतु रोसड़ा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा है कि विभागीय लापरवाही के कारण वास्तविक स्थिति के अनुरूप शिक्षकों को कृषि इनपुट अनुदान प्राप्ति होने में संशय बना हुआ है । कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि रोसड़ा प्रखंड में वास्तविक छवि के अनुरूप कृषि इनपुट अनुदान भुगतान करने की कार्रवाई किया जाए अन्यथा घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन निर्णय लिया जाने की घोषणा किया। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाश

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14-15 की मुख्य सड़क मार्ग की बनी नारकीय स्थिति से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को वीआईपी अध्यक्ष ने दिया आवेदन

Image
  नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14-15 की मुख्य सड़क मार्ग की बनी नारकीय स्थिति से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को वीआईपी अध्यक्ष ने दिया आवेदन               वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष शिवानन्द बमबम  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर नगर परिषद शहरी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 एवं 15 में नल जल योजना का पानी सड़क पर बहने बारह पत्थर मुख्य सड़क की नारकीय स्थिति को लेकर वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से सड़क पर बहने वाली गंदे पानी से निजात दिलाने को लेकर आवेदन दिया है ।  वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष शिवानंद बमबम ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से कहा है कि वार्ड नं०-14 में नल जल का पाईप फट गया जिससे विगत अप्रैल माह से ही मुख्य सड़क बारह पत्थर में इतना अधिक पानी का रिसाव होता है कि मुख्य सड़क पर 02-03 फ़ीट पानी हमेशा लगा रहता है । पूरे मोहल्ले वासी इससे त्रस्त हो चुके है वहीं आवागमन में भी काफी कठिनाइयां होती है । आवागमन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है,मुहल्लेवासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मुहल्लेवा

अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) बिपीन कुमार ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार

Image
अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) बिपीन कुमार ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  अज्ञात अपराधियों के मारपीट से घायल विधूत विभाग के आर आर एफ कर्मी बिपिन कुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 नवंबर,2020 ) । अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) बिपीन कुमार ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार । मिली जानकारी के मुताबिक रोषड़ा थाने में थानाध्यक्ष से स्थानीय निवासी बिपिन कुमार ने आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार ।  उन्होंने थानाध्यक्ष को दिऐ आवेदन में कहा है की मैं बिपिन कुमार उम्र-32 वर्ष , पिता

मुसापुर पंचायत के वार्ड 02 व 10 के ग्रामीणों में मचा जल जमाव को लेकर त्राहिमाम

Image
  मुसापुर पंचायत के वार्ड 02 व 10 के ग्रामीणों में मचा जल जमाव को लेकर त्राहिमाम  जिलाधिकारी के साथ ही अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर से मुसापुर पंचायत के वार्ड के निवासियों ने जल जमाव की निकासी के लिए लगाया आवेदन देकर गुहार जनक्रांति कार्यालय से विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसापुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 व 10 के निवासी वर्षा व नाले के पानी से महामारी फैलने की आशंका को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं । बताया जाता है कि मुसापुर पंचायत के स्थानीय निवासियों ने सामुहिक रुप से हस्ताक्षरित आवेदन जल निकासी के साथ ही जल -जमाव की साफ - सफाई हेतू पंचायत के मुखिया ललिता पॉल के साथ ही वार्ड 02 के सदस्य सोनू पासवान व 10 के वार्ड सदस्य अनीता देवी सहित जिला समाहर्ता के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को लिखित शिकायत पंजीकृत डाक से किया है। उपरोक्त आवेदन में दर्शाया गया है कि पंचायत के वार्ड सं० 02 के साथ ही 10 मुसापुर ग्राम में दुधपुरा पंचायत के पानी नाले के द्वार