नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14-15 की मुख्य सड़क मार्ग की बनी नारकीय स्थिति से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को वीआईपी अध्यक्ष ने दिया आवेदन

 नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14-15 की मुख्य सड़क मार्ग की बनी नारकीय स्थिति से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को वीआईपी अध्यक्ष ने दिया आवेदन 

            वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष शिवानन्द बमबम 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर नगर परिषद शहरी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 एवं 15 में नल जल योजना का पानी सड़क पर बहने बारह पत्थर मुख्य सड़क की नारकीय स्थिति को लेकर वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से सड़क पर बहने वाली गंदे पानी से निजात दिलाने को लेकर आवेदन दिया है । 

वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष शिवानंद बमबम ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से कहा है कि वार्ड नं०-14 में नल जल का पाईप फट गया जिससे विगत अप्रैल माह से ही मुख्य सड़क बारह पत्थर में इतना अधिक पानी का रिसाव होता है कि मुख्य सड़क पर 02-03 फ़ीट पानी हमेशा लगा रहता है । पूरे मोहल्ले वासी इससे त्रस्त हो चुके है वहीं आवागमन में भी काफी कठिनाइयां होती है । आवागमन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है,मुहल्लेवासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मुहल्लेवासियों के लिए मुख्य सड़क होने के कारण मोहल्ला वासियों को कोई दूसरा विकल्प नहीं है। नगर परिषद के प्रशासनिक उदासीन रवैया से वार्ड नं०14 एवं 15 के वासी अपना भाग को कोसते नजर आ रहे है। श्री बमबम ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुऐ अविलंब मुहल्लेवासियों को इस विकट समस्या का समाधान करने की अनुरोध किया है । उपरोक्त जानकारी प्रेस कार्यालय को पत्र की प्रतिलिपि शिवानंद "बमबम"युवा जिलाध्य्क्ष वीआईपी समस्तीपुर के द्वारा वाट्सएप माध्यम से दिया गया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित । 

Comments