Posts

Showing posts with the label पत्रकार में आक्रोश

पत्रकारों ने बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
  पत्रकारों ने बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन           कानून मंत्री को ज्ञापन सौंपते पत्रकार रोसड़ा एसडीओ व वरीय कर्मी के द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर किया गया था एफआईआर जनक्रान्ति कार्यालय से पलटन साहनी विशेष संवाददाता की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर, 2020 ) । रोसड़ा अनुमंडल में कार्यरत विभिन्न बैनर के पत्रकारों ने रोसड़ा एसडीओ व वरिया कर्मी द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर मुकदमा करने को लेकर निष्पक्ष जांच हेतु आज बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री रामसूरत राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार व वरिया कर्मी नीलकमल सिंह के द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर नामजद प्राथमिकी कांड संख्या 339/ 2020 दर्ज करवा दिया गया था। वहीं रोसड़ा एसडीओ पर व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में अभियोग पत्र 494 -20 20 एवं 501-2020 दर्ज करवाने के बाद सैकड़ों न्यूज़ पोर्टल, समाचार पत्र एवं चैनल पर खबर चलाई गई। ऐसे में खबर चलाना कहीं से भी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। रोसड़ा

बिहार में न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक आयोजित

Image
बिहार में  न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से    हुई एक बैठक आयोजित  जिला प्रशासन द्वारा न्यूज संकलन करने के दरम्यान प्रताड़ित करने सहित झूठे मुकदमा कर प्रताड़ना देने को लेकर बैठक में जिला प्रशासन की गई तीखी भर्तस्ना    जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले में न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विगत् बुधवार को आहूत की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने की । बैठक में न्यूज़ पोर्टल पर रोसड़ा के एसडीओ ब्रजेश कुमार एवंं अनुमंडल कर्मी नीलकमल सिंह के द्वारा  दर्ज कराई गयी प्राथमिकी को अफसरशाही एवं मीडिया कर्मियों पर दमनात्मक कार्रवाई करार देते हुए इसकी निंदा की गयी । न्यूज़ पोर्टल के इन पत्रकारों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, कार्रवाई  करने वाले अधिकारी का निलंबन, घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों को सरकारी न्यूज़ संकलन का अधिकार प्रदान

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,मुवावजा देने की मांग

Image
  प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,           इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या           सरकार से की 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग, जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) । बलिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर आगरा में  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  ने कड़ी निंदा की है।पत्रकार की हत्या से आगरा मे पत्रकारों में भारी आक्रोश दिख रहा है वहीं  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  आगरा की टीम ने पत्रकार की हत्या को पुलिस द्वारा एक सोची समझी साजिश बताया,आगरा में पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की टीम ने कहा है कि हत्यारों की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं  होती है तो पत्रकार समाज कल्याण समिति उग्र आंदोलन करेगी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग करेगी।पत्रकार समाज कल्याण समिति  ने हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है।पत्रकार समाज कल्याण समिति संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष सूरजभान वघेल  ने कहा कि

मोबाईल वाणी के पत्रकार व बेटी को अपराधी ने गोली मारकर किया जख्मी,अस्पताल में चिकित्साधीन

Image
  मोबाईल वाणी के पत्रकार व बेटी को अपराधी ने गोली मारकर किया जख्मी,अस्पताल में चिकित्साधीन हमारे वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट अपराधियों की गोली से घायल हुुुऐ पत्रकार व उनकी  पुत्री वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । मोबाईल वाणी न्यूज बेव पोर्टल के पत्रकार वारिसनगर प्रखंड अन्तर्गत गोही पंचायत के नयाटोल निवासी पत्रकार श्रवण कुमार, एवं उनके पुत्री रागिनी कुमारी ( 10) वर्षीया को अपराधियों ने रात में जान मारने की नीयत से गोली मार कर भाग गया । परन्तु दोनो को पैर में हीं गोली लगा जिसके कारण हताहत हुऐ ।।जिससे कोई दैहिक क्षति नही हुई। श्रवण कुमार का कहना है कि हमलोग बैठे हुए थे, की अचानक तीन की संख्या में अपराधी आया और गोली चला कर भाग गया।जिसमें से एक अपराधी की पहचान हुई है वह माधोपुर के गुलाब कुमार बताया जाता है और अपराधियों  को अंधेरा में नहींं पहचान सका । स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनोंं को बेहतर ईलाज के लिए समस्तीपुर के निजी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया गया है । वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे  थ

सच्चाई लिखना पत्रकार को पड़ा महंगा ईओ ने अधिकारियों को गलत तथ्य बता कर दर्ज कराया हरिजन एक्ट का मुकद्दमा, पत्रकारों में फैला रोष

Image
सच्चाई लिखना पत्रकार को पड़ा महंगा ईओ ने अधिकारियों को गलत तथ्य बता कर दर्ज कराया हरिजन एक्ट का मुकद्दमा, पत्रकारों में फैला रोष कायमगंज से दानिश खान की रिपोर्ट  .                                पीड़ित आज दैैैनिक के  पत्रकार प्रदीप गुप्ता  भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए चेयरमैन और ईओ ने पत्रकार को बनाया मोहरा मुकद्दमा वापस न होने पर पत्रकार खोल सकते हैं मोर्चा कायमगंज,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,2020 )। अपनी खबरों के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन को आईना दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ ईओ ने हरिजन एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया है। ईओ की इस करवाई से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। यही नहीं नगर वासियों में भी नगर में मानक के अनुरूप न हो रहे विकास कार्यों से आक्रोश है।उनका मानना है कि भृष्टाचार छुपाने के लिए पत्रकार को मोहरा बनाया गया है।       बतादें कि आज समाचार पत्र के संवाददाता प्रदीप गुप्ता ने पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा नगर में एक साथ कई सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया था। जिसमें मानक और स्टीमेट के अनुरूप कार्य न कराये जाने का सभासदों व नगरवा

पत्रकारों के मकड़जाल के चक्रव्यूह में फंसा प्रशासन, ’’मीडिया गैंग’’ में मचा हड़कम्प

Image
पत्रकारों के मकड़जाल के चक्रव्यूह में फंसा प्रशासन, ’’मीडिया गैंग’’ में मचा हड़कम्प   ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट  पत्रकारों के एक गुट ने कैबिनेट मंत्री से शिकायत कर सूचना विभाग की कार्य शैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए दोषियों  को तत्काल हटाने की भी मांग की                               Dr. Keshav Acharya Goswami सूचना विभाग सहित प्रशासन में मचा हड़कम्प  बिहार,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 म ई,20 )।  कोरोना लाॅकडाउन के बीच जहां आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है । वहीं दूसरी तरफ कथित पत्रकारों एवं मीडिया गैंगों का आतंक  बुलन्दियों पर है । जबकि मीडिया संगठनों में भी वर्चस्व को लेकर जबरदस्त जंग  छिड़ी हुई है। जिसे लेकर अलग-अलग गुटों ने डीएम-एसएसपी सहित मुख्यमंत्री से सूचना विभाग की कार्य शैली एवं कथित पत्रकारों की जांच करा कर सख्त  कार्यवाही की मांग की गई है। इस मामले में एक गुट ने कैबिनेट मंत्री से  शिकायत कर सूचना विभाग की कार्य शैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए दोषियों  को तत्काल हटाने की भी मांग की गई है। जब कि एक अन्य भ्रष्टाचार विरोध

पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी के सदस्यों ने आईजी रेंज आगरा को दिया ज्ञापन

Image
पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी के सदस्यों ने आईजी रेंज आगरा को दिया ज्ञापन              उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट आगरा/उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 मई,20 ) । पत्रकारो पर हो रहे हमलों और उनके उत्पीड़न को लेकर पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी के सदस्यों ने आईजी रेंज आगरा को ज्ञापन सोपा।इस ज्ञापन के जरिए 14 मई को वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र भरद्वाज पर कवरेज के दौरान कुछ गुंडे तत्व के लोगो ने फोन लूट लिया।और पथराव किया।जिसकी सूचना थाने पर लिखित में देने के बाबजूद 2 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार का मुकदमा नही लिखा गया।इसी को लेकर पत्रकारो के प्रतिनिधि मंडल के6 सदस्यों ने ज्ञापन दिया।ओर मांग की वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले  को लेकर तुरन्त मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए । वहीं पदाधिकारियों का कहना है कि अगर हमारे सम्मानित साथी को न्याय नहीं मिला तो पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी के सभी सदस्य भूख हड़ताल एंव अनशन साथ करेंगे । प्रतिनिधि मंडल में अनिल शर्मा, राकेश बाल्मीकि, सौरभ शर्मा, नितेश कुशवाहा दीक्षित,

समस्तीपुर के जिलाधिकारी द्वारा किऐ जा रहे पत्रकारों के साथ भेदभाव को लेकर पत्रकारों में क्षोभ

Image
समस्तीपुर के जिलाधिकारी द्वारा किऐ जा रहे पत्रकारों के साथ भेदभाव को लेकर पत्रकारों में क्षोभ  जिलाधिकारी पत्रकारों के सामने पीसी करने से कतराते हैं। कोरोना वायरस के रोकथाम के नाम पर सरकारी खजाने की लूट की चर्चा सरेआम                            जिलाधिकारी शशांक शुभंकर प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) सह प्रशिक्षक उप समाहर्ता समस्तीपुर ऋषभ राज के दोरंगी नीति के  कारण पत्रकारों में काफी रोष और आक्रोश व्याप्त कार्यालय संवाददाता समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अप्रैल, 20 )। समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा पत्रकारों के साथ भेदभाव की नीति अपनाने के कारण शहर के वरिष्ठ सम्पादकों, पत्रकारों में क्षोभ व्याप्त है। समस्तीपुर के पत्रकारों ने इसकी घोर निंदा की है। मालूम हो की आज मंगलवार को समस्तीपुर के जिलाधिकारी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई थी। इस अवसर पर प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) सह प्रशिक्षक उप समाहर्ता समस्तीपुर ऋषभ राज के दोरंगी नीति के  कारण पत्रकारों में काफी रो