समस्तीपुर के जिलाधिकारी द्वारा किऐ जा रहे पत्रकारों के साथ भेदभाव को लेकर पत्रकारों में क्षोभ

समस्तीपुर के जिलाधिकारी द्वारा किऐ जा रहे पत्रकारों के साथ भेदभाव को लेकर पत्रकारों में क्षोभ 


जिलाधिकारी पत्रकारों के सामने पीसी करने से कतराते हैं। कोरोना वायरस के रोकथाम के नाम पर सरकारी खजाने की लूट की चर्चा सरेआम 

                          जिलाधिकारी शशांक शुभंकर


प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) सह प्रशिक्षक उप समाहर्ता समस्तीपुर ऋषभ राज के दोरंगी नीति के  कारण पत्रकारों में काफी रोष और आक्रोश व्याप्त


कार्यालय संवाददाता

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अप्रैल, 20 )। समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा पत्रकारों के साथ भेदभाव की नीति अपनाने के कारण शहर के वरिष्ठ सम्पादकों, पत्रकारों में क्षोभ व्याप्त है। समस्तीपुर के पत्रकारों ने इसकी घोर निंदा की है। मालूम हो की आज मंगलवार को समस्तीपुर के जिलाधिकारी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई थी। इस अवसर पर प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) सह प्रशिक्षक उप समाहर्ता समस्तीपुर ऋषभ राज के दोरंगी नीति के  कारण पत्रकारों में काफी रोष और आक्रोश व्याप्त हो गया है। उक्त वीसी प्रेस वार्ता में चुनिंदा 05 से 07 पत्रकारों को चुपके-चुपके आमंत्रण किया गया था। इस बात को लेकर पत्रकारों ने कड़ी निंदा और अपनी आपत्ति जताई है।   पत्रकारों ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी पत्रकारों के सामने पीसी करने से कतराते हैं। कोरोना वायरस के रोकथाम के नाम पर सरकारी खजाने की लूट जारी होने की भी चर्चा सरेआम राह पर है। संपूर्ण जिला लॉकडाउन के  नाम पर त्रस्त है। एवं जिला अधिकारी के द्वारा पत्रकार के साथ भेदभाव एवं दोरंगी नीति जिलाधिकारियों एवं जनसंपर्क अधिकारी समस्तीपुर द्वारा जिला में अपनाया जा रहा है । जिला अधिकारी ने पत्रकार के प्रति भेदभाव नीति अपनाया । मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर इनके नेतृत्व में जिले में लगातार वीसी वार्ता, प्रशासनिक बैठक, कार्य समीक्षा अधिकारियों, पदाधिकारियों के साथ की जा रही है । जिसकी सूचना किसी भी पत्रकार को नहीं देकर एवं एकमात्र मेल के माध्यम से ही समाचार संप्रेषित कर दी जाती है । उसमें भी यहां के छाया चित्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है । मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर  2:30 बजे में जिला अधिकारी ने पीसी प्रेसवार्ता का आयोजन किया । जिसमें कुछ पत्रकार को ही वार्ता के बुलाया गया  एवं कार्य को इतिश्री कर लिया गया । समस्तीपुर जिले के शहरी क्षेत्र से जिला मुख्यालय से कईक  चैनल एवं वेब पोर्टल,दैनिक, साप्ताहिक समाचारपत्र के स्थानीय पत्रकार है जिनके सात दोरंगी नीति भेदभाव किया जा रहा है।  जिला अधिकारी के निर्देशानुसार सूचना जनसंपर्क अधिकारी द्वारा कुछ चुनिंदे पत्रकार को ही किसी भी बैठक में सूचना दी जाती है । इसको लेकर जिले के पत्रकार में काफी आक्रोश देखा जा रहा है । जिसके लेकर समस्तीपुर के प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजकुमार राय, कार्यालय सचिव राजेश कुमार वर्मा, के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार कर्ण, मोहम्मद जमशेद, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुरेश राय, अनिल कुमार,मो० आफताब, इत्यादि सहित शहरी क्षेत्र के पत्रकार ने क्षोभ के साथ ही आक्रोश जताते हुए राज्य सूचना जनसंपर्क निदेशक से   सभी पत्रकारों को किसी भी बैठक में आमंत्रित संवाद संकलन करने के लिए बुलाने की मांग की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । 
Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित