Posts

Showing posts with the label #आजादी का गाथा

"आजादी का गाथा भूल ना जाना मित्रों ": कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
       "आजादी का गाथा भूल ना जाना मित्रों ":                                       :कवि विक्रम क्रांतिकारी   हमारे भारत को आजादी आसानी से नहीं मिली है , बल्कि इस आजादी के लिए हमारे भारतीय क्रांतिकारियों ने खून पसीना एक कर दिया आजादी पाने के लिए और अंग्रेजों से भारत को छुड़ाने के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी बहुत से दोस्तों स्वतंत्रता सेनानियो ने हंसते-हंसते अपने प्राण भारत मां की आजादी के लिए आहूत कर दिए।  आज  आजादी के 73 वर्ष बीत गए और अब हम 74 वें स्वतंत्रता दिवस आज मना रहे हैं। ध्यान से देखें तो अब हम अपने रास्ते पर तेजी से बढ़ते हुए पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं। आगे भी हमें इस पर कायम रहना होगा जिससे कि हम तेजी से और आगे बढ़ते जाएं।। अब हम लोग 74 वे 15 अगस्त में आज हम पहुंच गए हैं, देखा जाए तो आज हमारा डंका पूरे विश्व में बज रहा है मतलब कि अब हम अपनी नियति की राह पर धीरे-धीरे आ ही गए हैं। हमें अब इस पर कायम रहना होगा आगे भी। हमारी उम्मीदों को पंख लग जाना स्वाभाविक है लेकिन इन उम्मीदों को पूरा करने में हमें भी हाथ बटाना होगा । हम सब मिलकर भारत को फिर