Posts

Showing posts with the label बाढ़

जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज

Image
  जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट          बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सीय इलाज की व्यवस्था समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) । जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा डॉक्टर की टीम नियुक्त कर जिले में बाढ़ प्रभावित उन सभी गाँव में जहां आवागमन बाधित है वहां  एनडीआरएफ की नाँव से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की  टीम द्वारा बीमार लोगो एवम पशुओं का इलाज घर घर जा कर किया जा रहा है । ऐसे समय में जब लोगो को अपने घरों से शहर तक पहुंचना बाढ़ एवम कोरोना के कारण  मुश्किल हो रहा है ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह पहल लोगो को काफी फायदा पहुंचा रहा है तथा उनका यह भी कहना है कि  जब तक सड़क मार्ग तैयार नही होता तब तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर एनडीआरएफ की नाँव से डॉक्टर की टीम देती रहेगी ।   इसी क्रम में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार तथा डॉ मो. फूल हसन चिकित्सा पदाधिकारी की ट

युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया

Image
  युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग  और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग  सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण करते बैंक अधिकारी  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020 ) ।युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग पर सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया । मिली जानकारी मुताबिक युनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया, अग्रणी जिला प्रबंधक पी०के०सिंह एवं यूनियन बैंक के अधिकारीगण के साथ समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग  और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग  सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। क्षेत्र प्रमुख श्री राजोरिया ने बाढ़ पीड़ितों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और बाढ़ पीड़ितों में  राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिय

फुहिया घाट नाव दुर्घटना में लापता युवक राजीव साह का लाश खगड़िया जिला के फुलतोरा घाट से हुआ बरामद

Image
  फुहिया घाट  नाव दुर्घटना में लापता युवक राजीव साह का लाश खगड़िया जिला के फुलतोरा घाट से हुआ बरामद समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन  कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत करेह नदी में हुऐ फुहिया घाट नाव दुर्घटना में लापता युवक राजीव साह का लाश खगड़िया जिला के फुलतोरा घाट से हुआ  बरामद। जिस व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के ग्राम-बड़ी कोनिया निवासी रामदास साह के पुत्र राजीव साह के रूप में हुई । स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शव को अंतपरीक्षण हेतू भेजा गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने

Image
  नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने                  नाव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने।  मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोसरा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया नाव में 12 से 14 लोग सवार थे अधिकांश ने तैरकर अपनी  बचाई जान 3 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है लापता लोगों की तलाश की जा रही है एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है । बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टीम के क

जदयू विधायक राजकुमार राय ने किया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

Image
        जदयू विधायक राजकुमार राय ने किया हसनपुर                  विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट             बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेते स्थानीय विधायक रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा । विधायक ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर इसका जायजा लिया । उक्त में मौके पर विधायक के साथ विजय कुमार यादव, रविंद्र, जीबछ  राय,  शिव नारायण यादव, अमरजीत यादव, मुखिया तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।  इसके साथ ही उन्होंने सिंघिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी, संतोष कुमार अंचल अधिकारी को आवश्यक राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का दिशा निर्देश दिए हैं तथा समुदाय की किचन चलाने का भी आदेश दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

युवा शक्ति संगठन के द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाके के 300 गरीब, असहाय परिवार के बीच किया गया राहत वितरण

Image
  युवा शक्ति संगठन के द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाके के 300 गरीब, असहाय परिवार के बीच किया गया राहत वितरण समस्तीपुर जिला ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू             राहत वितरण करते युवा शक्ति संगठन सदस्य समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अगस्त,2020 ) । युवा शक्ति संगठन के द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाके के 300 गरीब, असहाय परिवार के बीच किया गया राहत वितरण।  सिंघिया प्रखण्ड के बि0 कयोटहर पंचायत के अन्तर्गत ग्राम परहट में युवा शक्ति संगठन की ओर से 300 परिवार के बीच चुरा , गुड़, बिस्कीट , मोमबत्ती , माचिस यह सब समान भीषण बाढ़ आ जाने के कारण बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया गया । वितरण युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष राम भरोस पासवान , सचिव श्रबण यादव , राम पदार्थ ठाकुर , अमरजीत यादव , दिलखुश पासवान , मो0 मुन्ना , राम कुमार पासवान , दिलीप कुमार यादव एवं कई सदस्य उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

सिवान की सोसायटी हेल्पर ग्रुप ने गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियों का किया वितरण

Image
सिवान की सोसायटी हेल्पर ग्रुप ने गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियों का किया  वितरण सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट             बाढ़ग्रस्त पीड़ित परिवार के बीच राहत वितरण गोपालगंज/सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2020 ) । सोसाइटी हेल्पर ग्रुप द्वारा लगातार पिछले 20 दिनों से जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर जरुरतमंद लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है। आपकों बता दें कि गोपालगंज जिले के कई गाँव बाढ़ से तहस नहस हो चुका है। जिससे वहां के स्थानीय लोगो को अपने जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं इस टीम द्वारा निरंतर लगातार वाहनों द्वारा जाकर उन सभी जरुरतमंदों तक मदद पहुचाने का काम किया जा रहा है। राहत खाद्ध सामग्रियों में वस्त्र चुरा, मीठा, अनाज, बिस्किट, नमकीन, केला, पानी सहित कई अन्य सामग्रियों को पहुचाने का काम किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि जब तक बाढ़ के स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक लगातार जितना हो सके बाढ़ पीड़ितों तक हरसंभव मदद पह

शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण के साथ ही प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा

Image
शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण के साथ ही प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा  पदाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का दिलाया बाढ़ पीड़ितों को दिलासा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई, 2020 ) । शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण किया प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह वहीं कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा । पदाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का दिलाया बाढ़ पीड़ितों को दिलासा । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर अजीत कुमार सिंह अपने साथियों के साथ ले रहे है तटबंधों के साथ बाढ़ पीड़ितों का जाएजा ।       वाटर वेज बांध का निरीक्षण करते कांग्रेसी नेता इसी क्रम में आज शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया जिला प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह । उन्होंने

शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप

Image
शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप  कहीं हो रहा पानी का रिसाव तो कहीं फूटने का सता रहा ग्रामीणों को डर  हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट  शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय के बगल से गुजरने वाली करेह नदी का विकराल रूप ले लिया है । बार्याही घाट से लेकर बुनियादपुर सिरसिया तक का बांध जर्जरीभूत का रूप ले  चुका है । कहीं-कहीं पानी का रिसाव तू कहीं मौका फूटने का डर ग्रामीणों को सता रहा है । वहींं बुनियादपुर स्लुइस गेट के पास पानी तेजी से बाहर पानी का बहाव दिखा । वहां पर पहुंचने के बाद देखा गया कि आपदा विभाग के नियुक्त किए गए पदाधिकारी व प्रशासन संवेदक स्थानीय लोग सब सब मिलकर तेज पानी के बहाव को रोके वही घिवाही स्लुइस गेट के ऊपरी भाग तक पानी ने अपना रूप ले चुका है। लेकिन वहां बांध के नीचे बसे हुए ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है । कुछ लोग अपना अपना जरूरी सामान लेकर ऊंची स्थान पर चले गए हैं ! तो कुछ लोग डरे सहमे हुए हैं । लोगों को डर सता रहा है लेकिन लो

बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न

Image
बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न दरभंगा जनक्रान्ति ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट   बाढ़ की पानी से निकालने का प्रयास करते एक दूसरे को ग्रामीण दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) । बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं । ग्रामीण के काफी कोशिशों के बावजूद यह बांध टूट गया ।ग्रामीणों ने  बताया कि यहां अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नहीं आए हैं । इस बांध के टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए । बाढ़ के पानी से सुसारी , बिठौली,  नंदा पट्टी , महुली , शंकर लोहार आदि गांव प्रभावित हुए हैं । वहीं  ग्रामीणों रामबाबू झा कहते हैं कि लगभग हर साल हम लोगों को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है । वहींं  मुरारी कुमार कहते हैं कि जब से पानी चढ़ता है । हम लोग दिन-रात बांध पर ही डेरा डाले रहते हैं । वही रोशन कुमार झा कहते हैं कि हर समय चिंता बना रहता है कि कब बांध टूट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है । ग्रामीण दीपक कुमा

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय

Image
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय  बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मोटरवोट से निरीक्षण करते स्थानीय विधायक  राहत एंव बचाव कार्यों में तेजी लाने का अंचलाधिकारी हसनपुर के साथ ही पीजीआरओ रोषड़ा को विधायक ने  दिया दिशा निर्देश समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले में आई बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहें लोगों की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय । बताया जाता है कि बिथान प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का भर्मण कर हसनपुर के  विधायक  राज कुमार राय लोगों का हालचाल लिये तथा सरकार द्वारा निर्धारित राहत सामग्री का समुचित वितरण करने हेतु अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी एवं पीजीआरो रोसड़ा  एवं अंचल नाजिर को। आदेश निर्देश दिये । उन्होंने अधिकारियों से तत्काल पॉलिथीन सीट, नाव एवं शुद्ध पेयजल हेतु विस्थापितों के बीच चापाकल

समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग कि लापरवाही से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ?कभी भी टूट सकता है बांध..?

Image
समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग  कि लापरवाही  से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ..? कभी भी टूट सकता है बांध..? जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाउ नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुछ पंचायत इन दिनों पूर्णरूपेण बाढ़  ग्रसित है । जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाव नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट । जब संवाददाता ने नाव के बारे में पता लगाया कि सरकारी नाव कहां और किस घाट से चल रहा है तो पता चला की सरकारी नाव किसी के आम के गाछी में आम चुनबा  रहा है और मोटर बोट जिलाधिकारी प्रख

शिवाजीनगर प्रखंड के नदी के बांए तटबंथ के निरीक्षण करने पहुचें प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह

Image
शिवाजीनगर  प्रखंड के नदी के बांए तटबंथ के निरीक्षण करने पहुचें प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह बाढ़ की विभीषिका को लेकर कांग्रेस नेता ने किया तटबंध का निरीक्षण बाढ़ग्रस्त इलाकों में अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग जिलाधिकारी से किया  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट शिवाजीनगर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  शिवाजीनगर प्रखंड स्थित नदी के बांए तटबंथ के निरीक्षण करने पहुचें प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह जो प्रखंड के बेलहर बोरज, घिवाही , सोभिया स्थित तटबंध का निरीक्षण किया । उन्होंने कहां की विभाग के अधिकारी और संवेदक राहत बचाव कार्य को लेकर काफी उदासीन देखने को मिला । प्रशासनिक अधिकारी तो कहीं दिखे ही नहीं। जनता परेशान है पानी का दबाव अधिक बना हुआ है । जनता में दहशत का माहौल बन गया है। उन्होंने जिलाधिकारी  से निवेदन किया है की जनता का ख्याल रखते हुए कार्य में लापरवाही नहीं बरते कनीय अधिकारी तेजी लाने का दें निर्देश । वहीं जनता मालिक से निवे

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी मचा रहा तबाही

Image
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी मचा रहा तबाही दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट    तटबंध पर मिट्टी डालकर पानी रोकने का अथक प्रयास दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई,2020 ) । दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत मे बाढ़ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है। राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव ने कहा की अटहर उत्तरी पंचायत के परबाहा बाँध, अटहर मुईस पर अपने निजी कोष से ग्रामीण का सहयोग लेकर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर दिन रात चलाकर बाढ का पानी रोकने का काम कर रहेे हैै ,इन जगहों पर आपदा विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला ,ना ही कोई सरकारी सहायता मिली।महाराजी बाँध पे आपदा विभाग से सिर्फ बोरा मिला उसके बाद यहाँ भी अपने निजी कोष से जेसीबी मशीन ट्रैक्टर चला के काम कर रहा हुँ,वही अटहर के बलकुचबा पे भी अपने निजी कोष से बाढ का पानी रोकने का काम कर रहे है। एक तो पहले ही वर्षा के पानी से बहुत पहले फसल डूब चुका है अब चाहते हैं कैसे भी बाढ का पानी न आये जिससे जान म