सिवान की सोसायटी हेल्पर ग्रुप ने गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियों का किया वितरण

सिवान की सोसायटी हेल्पर ग्रुप ने गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियों का किया  वितरण

सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट

           बाढ़ग्रस्त पीड़ित परिवार के बीच राहत वितरण

गोपालगंज/सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2020 ) । सोसाइटी हेल्पर ग्रुप द्वारा लगातार पिछले 20 दिनों से जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर जरुरतमंद लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है। आपकों बता दें कि गोपालगंज जिले के कई गाँव बाढ़ से तहस नहस हो चुका है।

जिससे वहां के स्थानीय लोगो को अपने जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं इस टीम द्वारा निरंतर लगातार वाहनों द्वारा जाकर उन सभी जरुरतमंदों तक मदद पहुचाने का काम किया जा रहा है। राहत खाद्ध सामग्रियों में वस्त्र चुरा, मीठा, अनाज, बिस्किट, नमकीन, केला, पानी सहित कई अन्य सामग्रियों को पहुचाने का काम किया जा रहा है।

वहीं इस मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि जब तक बाढ़ के स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक लगातार जितना हो सके बाढ़ पीड़ितों तक हरसंभव मदद पहुचाने का काम जारी रहेगा। इस मौके पर प्रिंस कुमार,दीपू कुमार,सूरज कुमार आशीष रंजन, अभिनंदन तिवारी,सुभाष कुमार, सुमित कुमार,नीतीश कुमार,अंशु कुमार,शुभम कुमार इत्यादि सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। न्यूज मीडिया प्रभारी:- दीपक कुमार ने दिया। 

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित