Posts

Showing posts with the label पब्लिक मांग

यात्रियों के सुविधाओं के लिए हसनपुर स्टेशन पर शौचालय का किया गया निर्माण लेकिन सूचारू नहीं करने के कारण हो रही काफी कठिनाइयां

Image
  यात्रियों के सुविधाओं के लिए हसनपुर स्टेशन पर शौचालय का किया गया निर्माण लेकिन सूचारू नहीं करने के कारण हो रही काफी कठिनाइयां जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट हसनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुविधाओं लिए बनाया गया शौचालय रेल कर्मचारियों द्वारा कर दिया गया है बंद समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जून,2022) समस्तीपुर पूर्व मध्य रेल मंडल के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा के लिऐ शौचालय  का निर्माण कराया गया हुआ है, लेकिन इस शौचालय को यात्रियों के लिए सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया है ।   जिसके चलते सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों से रेलगाड़ी पकड़ने के लिए आने वाले  यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जब शौचालय निर्माण कराया गया हुआ है तो फिर सुचारू रूप से चालू क्यों नहीं किया गया है..ऐ एक यक्ष प्रश्न रेल प्रशासन के साथ ही आम नागरिकों के लिए बन गया है। यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए रिसर्च एण्टी करप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम

रेप पीड़िता से मिली ऐपवा नेत्री, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस- बंदना सिंह

Image
  रेप पीड़िता से मिली ऐपवा नेत्री, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस- बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट   अस्पताल में ईलाजरत रेप पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार पुलिस निष्क्रियता के खिलाफ 08 मार्च को जिलाव्यापी प्रतिरोध मार्च- ऐपवा                 पीड़िता की बहन न्याय के लिए संघर्षरत समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मार्च, 2022)। महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने अपने टीम के साथ समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर दलसिंहसराय प्रखण्ड के घटहो थाना के भैरोपट्टी की रेप पीड़िता से मिलकर घटना की जानकारी ली । रूंधे गले से पीड़िता ने बर्बर रेप की घटना की जानकारी दी । पीड़िता की बहन ने बताया कि बर्बर रेप के बाद जान मारने की कोशिश भी की गई । केस नहीं करने की धमकी आरोपियों की ओर से मिल रहा है । आरोपियों को बचाने की कोशिश में उसके पिता रसगुल्ला मियां लगे हुए है । पीड़िता की बहन ने कहा कि वे किसी भी धमकी से डरने वाली नहीं है । उसके बहन की तरह और बहन- बेटियों के इज्जत- आबरू से नहीं खेला जाये इसलिए हमलोग आरोपियों को सजा दिलाएंगे । मौके प

गोइथाहा निवासी ने प्रेस के माध्यम से पानी और आवास की व्यवस्था सरकार से करने की लगाई गुहार

Image
  गोइथाहा निवासी ने प्रेस के माध्यम से पानी और आवास की व्यवस्था सरकार से करने की लगाई गुहार जनक्रांति कार्यालय से वाराणसी जिला संवाददाता कुमारी सुमन की रिपोर्ट जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन से अपनी समस्या सुनाती गोइथाहा की महिलाएं वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 फरवरी, 2022) । वाराणसी जनपद के   गोइथाहा निवासी महिलाओं का कहना है कि हम लोगों का अभी तक आवास नहीं बना है और पानी की भी बहुत समस्या है हमलोग लोग इधर उधर से पानी की व्यवस्था करके अपना काम किसी प्रकार से चलाती हैं । लोगों का कहना है की हमारा भी अपना  पक्का मकान हो और उसमें सारी सुविधा हो यह लोग अपनी आवाज को जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाना चाहती हैं । अब आवाज सरकार तक पहुंचती है तो सरकार कहां तक इनलोगों की समस्याओं का निदान करती है आने वाला समय ही बता सकता है...?? जनक्रांति प्रधान कार्यालय से वाराणसी जिला संवाददाता कुमारी सुमन की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

दलित-गरीब के घरों में डिबिया जलाना भी हुआ मुश्किल, ताजपुर नगर परिषद के 05 पंचायतों में मिट्टी तेल आपूर्ति हुआ बंद- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

Image
  दलित-गरीब के घरों में डिबिया जलाना भी हुआ मुश्किल, ताजपुर नगर परिषद के 05 पंचायतों में मिट्टी तेल आपूर्ति हुआ बंद- सुरेंद्र प्रसाद सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर नगर निगम के तरह ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में भी ठेला भेंडर द्वारा मिट्टी तेल आपूर्ति हो-सुरेन्द्र नगर परिषद का योजना शुरू भी नहीं और पंचायतों के योजनाएं किया जा रहा बंद, जनविरोधी कदम- प्रभात रंजन गुप्ता ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 फरवरी, 2022)। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के एक भी योजना शुरू भी नहीं हुआ लेकिन पंचायतों के योजनाओं को किया जा रहा है बंद, सरकार की यह कदम जनविरोधी है । इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंगलवार को देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि ताजपुर के 05 पंचायत क्रमशः ताजपुर, रहीमाबाद, कस्बेआहर, हरशंकरपुर बघौनी एवं भेरोखड़ा को लेकर ताजपुर नगर परिषद का गठन किया गया है। इसमें पंचायत से संबंधित मनरेगा, आवास योजना, सोख्ता, पशुशेड समेत अन्य दर्जनों योजनाओं के नगर परिषद क्षेत्र में ब

बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन

Image
  बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट ब खरी नगर पंचायत के वार्ड सं० 08 की जर्जरित सड़क मार्ग बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जन क्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 फरवरी 2022 ) ॥ बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी नगर पंचायत केवार्ड संख्या 08 का सड़क मार्ग का हाल वर्षों से है झील में तब्दील होकर रह गया है। बताया जाता है कि उक्त सड़क मार्ग वार्ड के चारों दिशाओं को जोड़ती है जो बरसों से झील में तब्दील होकर रह गया । नगर पंचायत प्रशासन का इस वार्ड पर कोई ध्यान नहीं है । आज जब जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलिटिन के द्वारा वार्ड का निरीक्षण किया गया तो वहां के ग्रामीणों ने बताया की विगत 05 वर्षों से ऐसा सड़क मार्ग बना हुआ है । जिससे आवागमन में काफी कठिनाई उत्पन्न होती हैं। नाली निर्माण व पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क मार्ग पर हरेक दिन पानी का जमावड़ा बना रहता है । जिसके कारण सड़क मार्ग झील में तब्दील नजर आती रहती है

धरमपुर चौक से मुसापुर छोटी बाजार जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग बना राहगीरों के जानलेवा महीनों से जमा पानी ने किया सड़क मार्ग को जर्जरीभूत

Image
  धरमपुर चौक से मुसापुर छोटी बाजार जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग बना राहगीरों के जानलेवा महीनों से जमा पानी ने किया सड़क मार्ग को जर्जरीभूत जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  धरमपुर चौक से मुसापुर-दूधपुरा छोटी बाजार जाने वाली सड़क का बना बुरा हाल महीनों से जमा पानी में चलने को है मजबूर  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसम्बर, 2021)। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत मुसापुर पंचायत के धरमपुर चौक से छोटी बाजार होते हुऐ मुसापुर गांव में जाती है और मुसापुर चौक से वह सीधे दूधपुरा होते हुए ताजपुर रोड में मिल जाती है। उस मार्ग के किनारे बसे सैकड़ों घर से निकलने वाले महिला-पुरुष के साथ ही बच्चे के लिए एक मात्र मुख्य सड़क मार्ग हैं जो आजके  दिन बरसात के जमा पानी के कारण जर्जर होकर जगह जगह गढ़्ढा बन चुका है । जिसके कारण आने - जाने वाले ग्रामीणों के साथ ही अन्य राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आने -जाने वाले राहगीर दुपहिया वाहन , साईकिल सवार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो घायल हो जाते हैं । इसी सड़क मार्ग के बीचोंबीच में ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल भी अवस्थित है। सड़क मार्ग में

दम है तो कभी "बड़ी मछली" को भी लपेटे में लीजिए साहेब : पत्रकार संजय कुमार

Image
  दम है तो कभी "बड़ी मछली" को भी लपेटे में लीजिए साहेब : पत्रकार संजय कुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय लोग ही हैं ज़िम्मेवार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २९ अगस्त,२०२१) । समस्तीपुर शहर के काशीपुर निवासी समाजवादी विचारधारा के युवा पत्रकार संजय कुमार ने देश की हालात और जिले की जनसमस्याओं को लेकर काफी हद मर्माहत दिखाई दे रहे हैं । आज उन्होंने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के सम्पादक को वाट्सएप माध्यम से कहा कि अब हमें भी लगता है की समस्तीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय लोग ही ज़िम्मेवार हैं। क्योंकि स्थानीय लोग ही अव्यवस्थाओं को दूर करने का संकल्प लिए थे.. न..?? । स्थानीय लोगों का ही नारा था - अच्छे दिन आएंगे। स्थानीय लोग ही संविधान की शपथ लेकर सत्ता में आए हुए हैं। अरे भाई साहब, लोभ और लालच - लगभग हर व्यक्ति का नैसर्गिक गुण होता है। अगर उसे रोड पर दुकान लगाने की छुट मिलेगी तो वह वहाँ अपना दुकान लगाएगा ही। शहर में व्याप्त अतिक्रमण, खासकर नाले के ऊपर बने फुटपाथ का जिस तरीके से दूकानदारों ने अतिक्रमण कर

ज्वलंत जन समस्याओं के अविलम्ब निराकरण करने की माँग को लेकर पूर्व जिला जिला पार्षद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Image
  ज्वलंत जन समस्याओं के अविलम्ब  निराकरण करने की माँग को लेकर पूर्व जिला जिला पार्षद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना का विस्तार करने और समस्तीपुर रेल अस्पताल में असाध्य  रोगो  का इलाज  प्रारम्भ करने व चिकित्सको  की संख्या बढ़ाने की किया संजीव कुमार राय ने मांग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर, 2021 ) । समस्तीपुर के लोकप्रिय समाजसेवी सह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर  ज्वलंत जन समस्याओ के अविलम्ब  निराकरण करने की माँग किया हैं l उन्होंने भोला टॉकीज रेल गुमटी व मुक्तापुर  रेल गुमटी पर पुल बनाने , समस्तीपुर -भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच विशनपुर गुमटी के पास "विशनपुर हॉल्ट"  बनाने, जितवारपुर गुमटी नंबर -  40 और 41 के बीच रेलवे लाइन के किनारे प्रोजेक्ट रोड बनाने , समस्तीपुर जंक्शन  से नई दिल्ली , हावड़ा, चेन्नई और मुंबई  के लिए ट्रैन खोलने , ट्रैन नंबर -  12557 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस को समस्तीपुर जंक्शन से प्रारम्भ करने , समस्तीपुर पार्सल गेट के पास वि

बी० एड में भी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड लागू हो :शहबाज़ रेजा

Image
  बी० एड में भी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड  लागू हो :शहबाज़ रेजा   शहबाज़ रेजा ने कहा मुख्यमंत्री जनता दरबार में दिए गए आवेदन आखिर रद क्यों हुआ..??? जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 सितंबर, 2021 ) ।  छात्र नेता व बी एड के छात्र मो० शहबाज़ रेजा ने दो माह पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के जनता दरबार में एक आवेदन दिया था । जिसका पंजीयन नंबर 21000042006 था जिसे दो माह बाद उसे अस्वीकृत कर दिया गया है। शहबाज़ रेजा ने अपने आवेदन के माध्यम से मुख्यंमत्री से निवेदन था कि कोविड 19 के कारण लगे लॉकडॉउन में तमाम शिक्षण संस्थाएं बन्द था । जिस की वजह कर शिक्षा पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है । वहीं उन्होंने कहा कि लॉक डॉउन के कारण बीo एड में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के अभिभावक की भी स्थिति दयनीय हो गई है। इस बी० एड की फीस माफ करें तथा बी० एड के छात्र- छात्राओं के पढ़ाई के लिए भी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड को चालू करने का अनुरोध किया था। उन्होंने अपने आवेदन में कहा था कि बिहार के अधिकतर छात्र बिहार में रह कर ही बी एड की उच्च शिक्षा

छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड का किया गया साफ सफाई

Image
  छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड का किया गया साफ सफाई रोड के दोनों साईड किनारे पर पौधारोपण करने का लिया निर्णय - किरण देव यादव जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट अलौरी/खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर, 2021 )। सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के पहल पर सामाजिक कार्यकर्ता छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड पर सफाई अभियान चला गया । विदित हो कि विगत सप्ताह  200 मीटर गंदे रोड को छतरी यादव ने  किरण देव यादव के प्रेरणा से सफाई अभियान चलाया गया । श्री यादव ने कहा कि उक्त दोनों रोड के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। सफाई अभियान में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, वार्ड सदस्य चीनी लाल यादव, डीलर शिवन सिंह, अनिल सिंह , बसंत यादव आदि ने भाग लिया। कहा कि जिनको जमीन या शौचालय नहीं है । वहीं खुले में शौच जा रहे हैं , जिसके कारण गंदगी फैल रही है । इसलिए उक्त स्थलों के निकट सामूहिक शौचालय का निर्माण करने की मांग की गई। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्

हजार रूपये के रसोई गैस सिलेंडर ने किचेन का बिगाड़ा जायका बिगाड़ा : बंदना सिंह

Image
  हजार रूपये के रसोई गैस सिलेंडर ने किचेन का बिगाड़ा जायका बिगाड़ा : बंदना सिंह  महंगाई की सरकार को उखाड़ फेंकने के अलावे अब कोई चारा नहीं- ऐपवा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 02 सिंतबर 2021 )। रसोई गैस की कीमत हजार रूपये पर पहुंचने पर महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि महंगाई घटाने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार आज महंगाई बढ़ाकर लोगों को जीना मुहाल कर दिया है । 02 सौ रूपये सरसों तेल, 105 रूपये पेट्रोल समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को दोगुना से भी अधिक कीमत चुकाना पड़ रहा है ।  रसोई गैस की कीमत हजार रुपये पर पहुंचने पर बाकी का कसर भी पूरा हो गया. डॉ० प्रभात कुमार की एक कविता की चर्चित पंक्ति " जाड़े की धूप फिसल गई करेंसी नोट की तरह- फटा हुआ गुलबंद पर एक और टूकड़ा जुड़ गया" को कोट करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे परिवार जो दो जून की रोटी का जुगाड़ जैसे- तैसे कर लेते थे, हजार रूपये के रसोई गैस ने उनकी रही- सही कमर तोड़ दी है ।  श्रीमती बंदना ने कहा कि

मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया में बाढ़ का पानी घुसा,नाद बना एकमात्र सहारा

Image
  मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया में बाढ़ का पानी घुसा,नाद बना एकमात्र सहारा जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                          नाद से पानी को पार करते बच्ची  खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2021 ) । खगड़िया जिलान्तर्गत मानसी थाना क्षेत्र में लगातार कोसी व बागमती नदियों की जलस्तर बढ़ने से लोगो को आवागमन बंद हो गया है तो वही चौथम प्रखण्ड के रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो के बलकुंडा गाँव एवं बंगलिया गाँव के वार्ड नम्बर तीन,चार पांच और छह वार्डो में बाढ़ का पानी घुस गया है।वही बंगलिया के वार्ड नंबर चार के पंपाल सिंह घर मे पानी चल जाने से घर छोड़ पलायन कर चुके हैं।वही वार्ड नंबर पांच के जीतो सिंह,शत्रुघ्न सिंह ,राम सिंह घर के  घर के चारो ओर बाढ़ का पानी चल  जाने से ग्रामीणों को कठनाई हो रही है इतनी बाढ़ आने के बाद भी चौथम सीओ के द्वारा अभी तक नाव का परिचालन नही करबा पाई है।जबकि वार्ड नंबर पांच के विन्देश्वरी सिंह घर के चारो ओर बाढ़ का पानी घुसा हुआ है बिंदेश्वरी सिंह के घर नवादा सड़क से दो सौ मीटर की दूरी पर सभी परिवा

मानसी थाना क्षेत्र के जंगली सिंह टोला में हो रहा है भीषण कटाव,अधिकारी का नहीं है ध्यान

Image
  मानसी थाना क्षेत्र के जंगली सिंह टोला में हो रहा है भीषण कटाव,अधिकारी का नहीं है ध्यान जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट    जंगली टोला में हो रहे भीषण कटाव को लेकर ग्रामीण परेशान  खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2021 )। खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना क्षेत्र के जंगली सिंह टोला में हो रहा है भीषण कटाव । मालूम हो कि सरसबा पंचायत के वार्ड नंबर तीन के जंगली सिंह टोला में पिछले दो महीने में एक दर्जन से अधिक घर कोसी नदी की भेंट चढ़ गई है । वही मालूम हो कि चौथम अंचलाधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि कटाव का रोकने का कार्य नहीं होगा । वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि हमलोगों को रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराया जाय ताकि गुजर बसर हो सके ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।